Which of the following is an example of scattering of light?
इनमें से कौन सा प्रकाश के प्रकीर्णन का एक उदाहरण है ?
इंद्रधनुष Rainbow
सफेद प्रकाश का कांच के प्रिज्म से गुजरने पर विभिन्न रंगों में विभक्त होना Splitting of white light into different colours when it passes through a glass prism
आकाश का नीला रंग Blue colour of the sky
तारों का टिमटिमाना Twinkling of stars
जब सूर्य का प्रकाश जो कि विभिन्न रंगों का मिश्रण है, वायुमण्डल से होकर गुजरता है तो वायु में उपस्थित विभिन्न अणुओं, धूल एवं धुएँ के कणों द्वारा उसका प्रकीर्णन हो जाता है चूंकि बैंगनी एवं नीले रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक व लाल रंग का सबसे कम होता है अतः यह नीला व बैंगनी प्रकाश चारों ओर बिखर जाता है और यही कारण है कि आकाश नीला दिखाई देता है।
Question 2:
Which of the following is an example of scattering of light?
इनमें से कौन सा प्रकाश के प्रकीर्णन का एक उदाहरण है ?
तारों का टिमटिमाना Twinkling of stars
इंद्रधनुष Rainbow
आकाश का नीला रंग Blue colour of the sky
सफेद प्रकाश का कांच के प्रिज्म से गुजरने पर विभिन्न रंगों में विभक्त होना Splitting of white light into different colours when it passes through a glass prism
जब सूर्य का प्रकाश जो कि विभिन्न रंगों का मिश्रण है, वायुमण्डल से होकर गुजरता है तो वायु में उपस्थित विभिन्न अणुओं, धूल एवं धुएँ के कणों द्वारा उसका प्रकीर्णन हो जाता है चूंकि बैंगनी एवं नीले रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक व लाल रंग का सबसे कम होता है अतः यह नीला व बैंगनी प्रकाश चारों ओर बिखर जाता है और यही कारण है कि आकाश नीला दिखाई देता है।
Question 3:
How does the metallic property of an element change in the modern periodic table?
आधुनिक आवर्त सारणी में तत्व का धात्विक गुण किस प्रकार परिवर्तित होता है?
धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं और समूह में ऊपर से नीचे जाने पर घटता है Metallic property decreases on moving from left to right in a period and from top to bottom in a group
धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर बढ़ता है लेकिन समूह में ऊपर से नीचे जाने पर घटता है Metallic property increases on moving from left to right in a period but decreases on moving from top to bottom in a group
धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं और समूह में ऊपर से नीचे जाने पर बढ़ता है Metallic property increases on moving from left to right in a period and from top to bottom in a group
धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर घटता है लेकिन समूह में ऊपर से नीचे जाने पर बढ़ता है Metallic property decreases on moving from left to right in a period but increases on moving from top to bottom in a group
किसी आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर तत्वों का धात्विक गुण कम होता जाता है तथा अधात्विक गुण में वृद्धि होती है । यदि हम आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे जाएं तो धात्विक गुण में वृद्धि तथा अधात्विक गुण में कमी होती है ।
Question 4:
The concept of Parliamentary Government in the Constitution of India was adopted from which country?
भारत के संविधान की संसदीय सरकार की अवधारणा किस देश से गृहित की गई थी ?
चीन China
अमेरिका America
आयरलैंड Ireland
इंग्लैड England
भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है। भारतीय संविधान में विभिन्न देशों से संवैधानिक तत्वों को लिया गया है, जैसे संसदीय सरकार की अवधारणा इंग्लैंड से प्रस्तावना अमेरिका से तथा राज्य के नीति निदेशक तत्व आयरलैंड से।
Question 5:
6 7 4 8 5 8 8 4 8 3 2 5 8 6 7 8 3 8
Using the above series find out which number does not belong to the group.
उपरोक्त श्रृंखला का उपयोग करते हुए यह ज्ञात कीजिए कि कौन सी संख्या समूह से संबंधित नहीं है।
688, 426, 542, 268
542
268
426
688
Question 6:
b
c
d
a
Question 7:
If L means +, M means –, N means × and P means ÷, then find the value of 28N5L50P5M4.
यदि L का अर्थ +, M का अर्थ –, N का अर्थ × और P का अर्थ ÷ है, तो 28N5L50P5M4 का मान ज्ञात कीजिए।
150
170
148
146
28N5L50P5M4 = ?
चिन्ह परिवर्तित करने पर,
= 28 × 5 + 50 ÷ 5 – 4
= 28 × 5 + 10 – 4
= 140 + 6 = 146
Question 8:
Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
B _ M _ Q_V MW _ BVMW_BV _ _ T
VWBRSMW
VWVRSMR
VWBVSWM
VWVRRMW
दिये गये प्रश्नानुसार,
BV M W Q/BV MW R/BVMWS/BV MW T,
अतः ? = VWBRSMW
Question 9:
Z is the daughter of W. L is the wife of W. K is the father of L. K will be the _____ of Z.
Z, W की बेटी है। L, W की पत्नी है। K, L के पिता हैं। K, Z का _____ होगा।
पोता / Grandson
पिता / Father
नाना / Maternal grandfather
दादा / Grand father
Question 10:
Which of the following is an example of scattering of light?
इनमें से कौन सा प्रकाश के प्रकीर्णन का एक उदाहरण है ?
सफेद प्रकाश का कांच के प्रिज्म से गुजरने पर विभिन्न रंगों में विभक्त होना Splitting of white light into different colours when it passes through a glass prism
इंद्रधनुष Rainbow
तारों का टिमटिमाना Twinkling of stars
आकाश का नीला रंग Blue colour of the sky
जब सूर्य का प्रकाश जो कि विभिन्न रंगों का मिश्रण है, वायुमण्डल से होकर गुजरता है तो वायु में उपस्थित विभिन्न अणुओं, धूल एवं धुएँ के कणों द्वारा उसका प्रकीर्णन हो जाता है चूंकि बैंगनी एवं नीले रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक व लाल रंग का सबसे कम होता है अतः यह नीला व बैंगनी प्रकाश चारों ओर बिखर जाता है और यही कारण है कि आकाश नीला दिखाई देता है।