RRB Group D (09 June 2024)

Question 1:

Six persons, Prem, Amit, Ram, Shyam, Tarun and Uma travelled in different months of the same year, viz. January, February, March, July, September and December. Prem travelled in September. Only one person travelled between Prem and Uma. No one travelled between Tarun and Amit. Amit travelled in the month after Tarun. More than two persons travelled between Amit and Ram. Who among them travelled in July?

छः व्यक्तियों, प्रेम, अमित, राम, श्याम, तरुण और उमा में एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों, यथाः जनवरी: फरवरी, मार्च, जुलाई, सितंबर और दिसंबर में यात्राएं की। प्रेम ने सितंबर में यात्रा की । प्रेम और उमा के बीच केवल एक व्यक्ति ने यात्रा की । तरुण और अमित के बीच किसी ने भी यात्रा नहीं की। अमित ने अपनी यात्रा तरुण के बाद वाले महीने में की। अमित और राम के बीच दो से अधिक व्यक्तियों ने यात्रा की। इसमें से किसने जुलाई में यात्रा की ?

  • राम / Ram

  • तरुण / Tarun

  • श्याम / Shyam

  • उमा / Uma

Question 2:

Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन करें, जो निम्न श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

5, 10, 17, 26, ?

  • 34

  • 36

  • 35

  • 37

Question 3: RRB Group D (09 June 2024) 3

  • C

  • B

  • A

  • D

Question 4:

The concept of Parliamentary Government in the Constitution of India was adopted from which country?

भारत के संविधान की संसदीय सरकार की अवधारणा किस देश से गृहित की गई थी ? 

  • आयरलैंड Ireland

  • इंग्लैड England

  • अमेरिका America

  • चीन China

Question 5:

Which of the following is an example of scattering of light?

इनमें से कौन सा प्रकाश के प्रकीर्णन का एक उदाहरण है ? 

  • तारों का टिमटिमाना Twinkling of stars

  • इंद्रधनुष Rainbow

  • सफेद प्रकाश का कांच के प्रिज्म से गुजरने पर विभिन्न रंगों में विभक्त होना Splitting of white light into different colours when it passes through a glass prism

  • आकाश का नीला रंग Blue colour of the sky

Question 6:

The full form of BPLR is

BPLR का पूरा नाम है 

  • बिलो पावर्टी लेंडिंग रेट Below Poverty Lending Rate

  • बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट Benchmark Prime Lending Rate    

  • बेस प्राइम लेंडिंग रेट Base Prime Lending Rate

  • बिलो पावर्टी लाइन रेशियो Below Poverty Line Ratio

Question 7:

How does the metallic property of an element change in the modern periodic table?

आधुनिक आवर्त सारणी में तत्व का धात्विक गुण किस प्रकार परिवर्तित होता है? 

  • धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर घटता है लेकिन समूह में ऊपर से नीचे जाने पर बढ़ता है Metallic property decreases on moving from left to right in a period but increases on moving from top to bottom in a group

  • धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर बढ़ता है लेकिन समूह में ऊपर से नीचे जाने पर घटता है Metallic property increases on moving from left to right in a period but decreases on moving from top to bottom in a group

  • धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं और समूह में ऊपर से नीचे जाने पर बढ़ता है Metallic property increases on moving from left to right in a period and from top to bottom in a group

  • धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं और समूह में ऊपर से नीचे जाने पर घटता है Metallic property decreases on moving from left to right in a period and from top to bottom in a group

Question 8:

Which are the two chemicals used in black and white photography?

ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटोग्राफी में उपयोग किए जाने वाले दो रसायन कौन से हैं? 

  • AgBr और AgI AgBr and AgI

  • AgCl और AgBr AgCl and AgBr

  • AgNO3 और AgNO3 AgNO3 and AgNO3

  • AgCI और AgNO3 AgCI and AgNO3

Question 9:

Which of the following Acts was classified by Jawaharlal Nehru as 'A New Charter of Slavery'?

जवाहरलाल नेहरू ने निम्नलिखित में से किस अधिनियम को 'दासता का एक नया घेषणा पत्र ( A New Charter of Slavery) के रूप में वर्गीकृत किया था? 

  • चार्टर अधिनियम, 1853 Charter Act, 1853

  • रॉलेट एक्ट Rowlatt Act

  • भारत सरकार अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919

  • भारत सरकार अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935

Question 10:

Three statements are followed by three conclusions I, II and III. Consider the statements to be true even if they do not seem to be true according to the real world knowledge, decide which of the given conclusions/possibilities can be true based on the statements.

तीन कथनों के बाद, तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए विचार करें भले ही वे वास्तविक जगत की जानकारी के अनुरूप न हों, तय कीजिए कि कथनों के आधार पर दिए गए निष्कर्ष / संभावनाओं में से कौन से सत्य हो सकते हैं।

Statements: / कथनः

1. कुछ बिस्कुट, कुकीज हैं। / Some biscuits are cookies.

2. कुछ कुकीज, पेस्ट्री हैं। / Some cookies are pastries.

3. सभी पेस्ट्री, क्रीम हैं। / All pastries are cream

Conclusions: / निष्कर्षः

I. कुछ पेस्ट्री, बिस्कुट हैं। / Some pastries are biscuits.

II. कुछ क्रीम, बिस्कुट हैं। / Some creams are biscuits.

III. कुछ क्रीम, कुकीज हैं। / Some creams are cookies.

  • केवल निष्कर्ष III सत्य है. / Only conclusion III is true.

  • केवल निष्कर्ष I और II सत्य हैं। / Only conclusions I and II are true.

  • केवल निष्कर्ष II सत्य है । / Only conclusion II is true.

  • केवल निष्कर्ष I सत्य है । / Only conclusion I is true.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.