RRB Group D (09 June 2024)
Question 1:
Three numbers are given in which the second number is three times the first and twice the third. If the average of the three numbers is 66. Then find the first number.
तीन संख्याऐं दी गयी हैं जिसमें दूसरी संख्या पहली की तीन गुनी है तथा तीसरी की 2 गुनी है। यदि तीनों संख्याओं का औसत 66 है। तो पहली संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
Question 3:
Pipe A is an inlet pipe which can fill an empty tank in 57 hours. Pipe B can empty the full tank in 38 hours. When the tank is full, both pipes are turned on alternately starting from B, each time for one hour. What is the total time taken to empty the tank?
पाइप A एक इनलेट पाइप है, जो एक खाली टंकी को 57 घंटे में भर सकता है। पाइप B इस भरी हुई टंकी को 38 घंटे में खाली कर सकता है। टंकी भरे होने पर दोनों पाइपों को एकान्तर रूप से B से शुरूआत करते हुए, प्रत्येक बार एक घंटे के लिए चालू किया जाता है। टंकी खाली होने में कुल कितना समय लगेगा?
Question 4:
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc., must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्च्यों की संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, संपूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करने, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ।)
(5, 315, 21)
(9, 486, 18)
Question 8:
Question 9:
Who among the following was the Indian who was hanged by the British at the age of 18 for participating in the freedom struggle?
निम्नलिखित में से वह कौन भारतीय था जिसे अंग्रेजों ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के कारण, 18 वर्ष की आयु में ही फांसी दे दी थी?
Question 10:
Three statements are followed by three conclusions I, II and III. Consider the statements to be true even if they do not seem to be true according to the real world knowledge, decide which of the given conclusions/possibilities can be true based on the statements.
तीन कथनों के बाद, तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए विचार करें भले ही वे वास्तविक जगत की जानकारी के अनुरूप न हों, तय कीजिए कि कथनों के आधार पर दिए गए निष्कर्ष / संभावनाओं में से कौन से सत्य हो सकते हैं।
Statements: / कथनः
1. कुछ बिस्कुट, कुकीज हैं। / Some biscuits are cookies.
2. कुछ कुकीज, पेस्ट्री हैं। / Some cookies are pastries.
3. सभी पेस्ट्री, क्रीम हैं। / All pastries are cream
Conclusions: / निष्कर्षः
I. कुछ पेस्ट्री, बिस्कुट हैं। / Some pastries are biscuits.
II. कुछ क्रीम, बिस्कुट हैं। / Some creams are biscuits.
III. कुछ क्रीम, कुकीज हैं। / Some creams are cookies.