RRB Group D (09 June 2024)

Question 1:

The SI unit of resistivity is.

प्रतिरोधकता की SI इकाई है। 

  • Ampere 

  • Joule 

  • Ohm-m 

  • Ohm 

Question 2:

Which of the following statements about mixed economy is true?

मिश्रित अर्थव्यवस्था के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है? 

  • मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र (सरकारी उद्यमों से युक्त) और निजी क्षेत्र (निजी उद्यमों से युक्त) एक दूसरे के साथ सह - विद्यमान होते हैं Mixed economy is an economy in which the public sector (consisting of government enterprises) and the private sector (consisting of private enterprises) co-exist with each other

  • मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र (सरकारी उद्यमों से युक्त) और निजी क्षेत्र ( निजी उद्यमों से युक्त ) एक दूसरे के साथ सह - विद्यमान नहीं होते हैं। Mixed economy is an economy in which the public sector (consisting of government enterprises) and the private sector (consisting of private enterprises) do not co-exist with each other.

  • मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें केवल निजी क्षेत्र (निजी उद्यमों से युक्त) विद्यमान होता है । Mixed economy is an economy in which only the private sector (consisting of private enterprises) exists.

  • मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें केवल सार्वजनिक क्षेत्र विद्यमान होता है Mixed economy is an economy in which only the public sector exists

Question 3:

Vivekananda Rock Memorial is located in .........?

विवेकानंद शिला स्मारक ......... में स्थित है? 

  • कन्याकुमारी Kanyakumari

  • रामेश्वरम् Rameswaram

  • कोझीकोड Kozhikode

  • तिरुपति Tirupati

Question 4:

The cell walls of the solid tissue are thick due to the deposition of _______.

_______ के जमाव के कारण दृढ ऊतक की कोशिका भित्तियाँ मोटी होती हैं।

  • लिग्निन Lignin

  • पेक्टिन Pectin 

  • क्यूटिकल ( उपचर्म) Cuticle

  • सुबेरिन Suberin

Question 5:

Which is the layer of the atmosphere closest to the Earth's surface?

पृथ्वी की सतह की निकटतम वायुमंडल की परत कौन सी है? 

  • क्षोभमण्डल Troposphere

  • स्थलमंडल Lithosphere

  • दुर्बलमंडल Asthenosphere

  • समतापमण्डल Stratosphere

Question 6:

Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन करें, जो निम्न श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

5, 10, 17, 26, ?

  • 36

  • 34

  • 35

  • 37

Question 7:

The full form of BPLR is

BPLR का पूरा नाम है 

  • बिलो पावर्टी लाइन रेशियो Below Poverty Line Ratio

  • बिलो पावर्टी लेंडिंग रेट Below Poverty Lending Rate

  • बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट Benchmark Prime Lending Rate    

  • बेस प्राइम लेंडिंग रेट Base Prime Lending Rate

Question 8:

हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किस देश की सेना को दो डोर्नियर - 228 विमान सौंपे हैं?

Recently Hindustan Aeronautics Limited has handed over two Dornier-228 aircraft to which country's army? 

  • भूटान Bhutan

  • गुयाना Guyana

  • मॉरीशस Mauritius

  • फिजी Fiji

Question 9: RRB Group D (09 June 2024) 3

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 10:

Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.

(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc., must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्च्यों की संख्याओं के बीच है।

(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, संपूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करने, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ।)

(5, 315, 21)

(9, 486, 18)

  • (7, 294, 21)

  • (12, 560, 11)

  • (10, 480, 16)

  • (8,368, 23)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.