Which of the following statements about mixed economy is true?
मिश्रित अर्थव्यवस्था के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र (सरकारी उद्यमों से युक्त) और निजी क्षेत्र (निजी उद्यमों से युक्त) एक दूसरे के साथ सह - विद्यमान होते हैं Mixed economy is an economy in which the public sector (consisting of government enterprises) and the private sector (consisting of private enterprises) co-exist with each other
मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र (सरकारी उद्यमों से युक्त) और निजी क्षेत्र ( निजी उद्यमों से युक्त ) एक दूसरे के साथ सह - विद्यमान नहीं होते हैं। Mixed economy is an economy in which the public sector (consisting of government enterprises) and the private sector (consisting of private enterprises) do not co-exist with each other.
मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें केवल निजी क्षेत्र (निजी उद्यमों से युक्त) विद्यमान होता है । Mixed economy is an economy in which only the private sector (consisting of private enterprises) exists.
मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें केवल सार्वजनिक क्षेत्र विद्यमान होता है Mixed economy is an economy in which only the public sector exists
संसाधनों के आधार पर अर्थव्यवस्था को पूँजीवादी, समाजवादी तथा मिश्रित, तीन वर्गों में विभाजित किया जाता है। पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन व वितरण के साधनों पर निजी व्यक्तियों और संस्थाओं का नियंत्रण होता है। समाजवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन व वितरण के सभी साधनों पर सरकारी | नियंत्रण होता है। जबकि मिश्रित अर्थव्यवस्था इन दोनों का मिला- II) जुला रूप है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र (सरकारी उद्यमों से युक्त) एवं पर निजी क्षेत्र एक दूसरे के साथ सह विद्यमान होते है ।
Question 3:
Vivekananda Rock Memorial is located in .........?
विवेकानंद शिला स्मारक ......... में स्थित है?
कन्याकुमारी Kanyakumari
रामेश्वरम् Rameswaram
कोझीकोड Kozhikode
तिरुपति Tirupati
विवेकानन्द शिला स्मारक (विवेकानन्द रॉक मेमोरियल) तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित है। सन् 1892 में स्वामी विवेकानन्द कन्याकुमारी आए थे। इस स्थान पर साधना के बाद उन्हें जीवन का लक्ष्य एवं प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वर्ष 1970 में इस शिला पर विवेकानन्द जी का एक भव्य स्मृति भवन का निर्माण किया गया। इस स्थान पर स्वामी विवेकानंद जी की कांस्य की विशाल मूर्ति बनाई गई है।
Question 4:
The cell walls of the solid tissue are thick due to the deposition of _______.
_______ के जमाव के कारण दृढ ऊतक की कोशिका भित्तियाँ मोटी होती हैं।
लिग्निन Lignin
पेक्टिन Pectin
क्यूटिकल ( उपचर्म) Cuticle
सुबेरिन Suberin
लिग्निन के जमाव के कारण दृढ ऊतक (स्क्लेरेनकाइमा) की कोशिका भित्ति मोटी होती है, लिग्निन एक प्राकृतिक गहरा पीला बहुलक है। यह पानी और कार्बनिक विलायक में व्यावहारिक रूप से अघुलनशील है। इस वजह से इसके गुण पौधों में कोशिका भित्ति की जल पारगम्यता को कम करते हैं ।
Question 5:
Which is the layer of the atmosphere closest to the Earth's surface?
पृथ्वी की सतह की निकटतम वायुमंडल की परत कौन सी है?
क्षोभमण्डल Troposphere
स्थलमंडल Lithosphere
दुर्बलमंडल Asthenosphere
समतापमण्डल Stratosphere
क्षोभमंडल, वायुमंडल का सबसे निचली परत है। इसकी ऊंचाई सतह से लगभग 18 km है तथा ध्रुवों के निकट यह 8 km एवं विषुवत् वृत्त पर 18 km की ऊंचाई तक विस्तृत है। इस भाग में धूलकण तथा जलवाष्प मौजूद होते है। इस मंडल में प्रत्येक 165 मीटर की ऊंचाई पर तापमान 1°C घटता है तथा मौसम परिवर्तन इसी मंडल में होता है।
Question 6:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें, जो निम्न श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट Benchmark Prime Lending Rate
बेस प्राइम लेंडिंग रेट Base Prime Lending Rate
BPLR का अर्थ 'बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट' है BPLR का प्रयोग वाणिज्यिक बैंक अपने ग्राहकों को उधार देने में करते हैं। बैंक इन दरों का निर्धारण स्वयं करते हैं। वर्तमान में BPLR का स्थान बेस रेट ने ले लिया है।
Question 8:
हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किस देश की सेना को दो डोर्नियर - 228 विमान सौंपे हैं?
Recently Hindustan Aeronautics Limited has handed over two Dornier-228 aircraft to which country's army?
भूटान Bhutan
गुयाना Guyana
मॉरीशस Mauritius
फिजी Fiji
गुयाना
राजधानी - जॉर्जटाउन
Question 9:
a
c
d
b
Question 10:
Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc., must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्च्यों की संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, संपूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करने, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ।)