RRB Group D (09 June 2024)

Question 1: RRB Group D (09 June 2024) 1

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 2:

In a certain code language, 'SMART' is written as 'VKDPW' and 'FRAUD' is written as 'IPDSG'. How will 'PURGE' be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'SMART' को 'VKDPW' और 'FRAUD' को 'IPDSG' लिखा जाता है । उसी कूट भाषा में 'PURGE' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • RWTIG

  • SSUEH

  • RSTEG

  • QTSFF

Question 3:

Which of the following statements is incorrect?

निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है 

  • जब एक घूर्णन करता हुआ एक पंखा बंद हो जाता है, तो यह कुछ समय तकं घूमता रहता है। When a rotating fan stops, it continues to rotate for some time.

  • जब एक बस अचानक रूकती है तो बस में बैठे एक यात्री को आगे की ओर एक झटका लगता है। When a bus stops suddenly, a passenger sitting in the bus gets a jerk forward.

  • जब एक बस अचानक रूकती है तो बस में बैठे एक यात्री को पीछे की ओर एक झटका लगता है। When a bus stops suddenly, a passenger sitting in the bus gets a jerk backwards.

  • एक व्यक्ति चलती बस से कूदता है, तो वह गिर जाता है। When a person jumps from a moving bus, he falls.

Question 4:

Anupama sold a book at a profit of 10%. If she had sold it at a higher price of ₹ 20, she would have made a profit of 15%, find the purchase price of the book.

अनुपमा ने एक पुस्तक 10% के लाभ पर बेची। यदि उसने इसे ₹20 ज्यादा मूल्य पर बेचा होता, तो 15% का लाभ प्राप्त होता, पुस्तक का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।

  • ₹450

  • ₹375

  • ₹400

  • ₹500

Question 5: RRB Group D (09 June 2024) 5

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 6:

The equation 2Cu + O2 → 2CuO is an example of _______.

समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO _______ का एक उदाहरण है। 

  • विस्थापन अभिक्रिया Displacement reaction

  • अपघटन अभिक्रिया Decomposition reaction

  • दोहरी विस्थापन अभिक्रिया Double displacement reaction

  • संयोजन अभिक्रिया Combination reaction

Question 7:

Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।

27 : 36 :: 39 : 52 : 30 : ?

  • 40

  • 39

  • 42

  • 43

Question 8:

Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.

(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc., must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्च्यों की संख्याओं के बीच है।

(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, संपूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करने, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ।)

(5, 315, 21)

(9, 486, 18)

  • (7, 294, 21)

  • (12, 560, 11)

  • (8,368, 23)

  • (10, 480, 16)

Question 9: RRB Group D (09 June 2024) 8

  • 2

  • 5

  • 6

  • 7

Question 10:

Nuclear fusion reactions occur spontaneously.

परमाणु संलयन प्रतिक्रियाएं स्वचालित रूप से होती हैं। 

  • परमाणु रिएक्टर में In a nuclear reactor

  • धरती के क्रोड़ में In the core of the earth

  • सूर्य में In the sun

  • सागर की लहरें Ocean waves

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.