RRB Group D (09 June 2024)
Question 1:
The ratio of Dinesh's monthly income and expenditure is 17 : 14. His monthly savings are Rs. 12000. If his monthly income increases by Rs. 10000 and expenditure decreases by Rs. 2000, then find the new ratio of his income and expenditure.
दिनेश की मासिक आय और व्यय का अनुपात 17 : 14 है। उसकी
मासिक बचत रु. 12000 है। यदि उसकी मासिक आय में रु.10000 की वृद्धि होती है और व्यय में रु. 2000 की कमी होती है, तो उसकी आय और व्यय का नया अनुपात ज्ञात करें।
Question 2:
Choose the figure from the given options that completes the pattern given below.
दिए गए विकल्पों में से वह आकृति चुनें, जो नीचे दिए गए पैटर्न को पूरा करती हो ।
Question 3:
Question 4:
Which of the following rivers is the westernmost of the Himalayan rivers of India?
निम्न में से कौन सी नदी भारत की हिमालयी नदियों में से सबसे पश्चिमी नदी है?
Question 5:
Question 6:
What is the name of the compound CH3 - CH3?
यौगिक CH3 - CH3 का क्या नाम है?
Question 7:
The full form of BPLR is
BPLR का पूरा नाम है
Question 8:
Question 9:
Ravi got hurt in his knee while playing, due to which blood was flowing. After some time, he observed that the bleeding had stopped, and a dark red clot had filled the wound. Which type of cells help in blood clotting?
खेलते समय रवि के घुटने में चोट लग गई, जिससे खून बह रहा था। कुछ समय बाद, उसने देखा कि खून बहना बंद हो गया था, और एक गहरे लाल रंग के थक्के ने घाव को भर दिया था। किस प्रकार की कोशिकाएं रक्त का थक्का जमाने में मदद करती हैं?
Question 10:
Z is the daughter of W. L is the wife of W. K is the father of L. K will be the _____ of Z.
Z, W की बेटी है। L, W की पत्नी है। K, L के पिता हैं। K, Z का _____ होगा।