RRB Group D (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following statements about carbon is true?

कार्बन के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है? 

  • कार्बन एक उत्कृष्ट गैस है। (noble gas) Carbon is a noble gas.

  • कार्बन प्रकृति में उपधातु हैं।  Carbon is a metalloid in nature.

  • कार्बन प्रकृति में धातु है । Carbon is a metal in nature.

  • कार्बन प्रकृति में अधातु है। Carbon is a non-metal in nature.

Question 2:

The SI unit of resistivity is.

प्रतिरोधकता की SI इकाई है। 

  • Ampere 

  • Ohm-m 

  • Ohm 

  • Joule 

Question 3:

Which are the two chemicals used in black and white photography?

ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटोग्राफी में उपयोग किए जाने वाले दो रसायन कौन से हैं? 

  • AgBr और AgI AgBr and AgI

  • AgNO3 और AgNO3 AgNO3 and AgNO3

  • AgCI और AgNO3 AgCI and AgNO3

  • AgCl और AgBr AgCl and AgBr

Question 4:

Which of the following is not a part of the alimentary canal of humans?

निम्नलिखित में से कौन सा मानव की आहार नाल का हिस्सा नहीं है ?

  • ग्रासनली Esophagus

  • श्वासनली Trachea

  • ग्रसनी Pharynx

  • मलाशय Rectum

Question 5:

Which of the following statements is incorrect?

निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है 

  • जब एक घूर्णन करता हुआ एक पंखा बंद हो जाता है, तो यह कुछ समय तकं घूमता रहता है। When a rotating fan stops, it continues to rotate for some time.

  • जब एक बस अचानक रूकती है तो बस में बैठे एक यात्री को आगे की ओर एक झटका लगता है। When a bus stops suddenly, a passenger sitting in the bus gets a jerk forward.

  • जब एक बस अचानक रूकती है तो बस में बैठे एक यात्री को पीछे की ओर एक झटका लगता है। When a bus stops suddenly, a passenger sitting in the bus gets a jerk backwards.

  • एक व्यक्ति चलती बस से कूदता है, तो वह गिर जाता है। When a person jumps from a moving bus, he falls.

Question 6:

An object of mass 1kg is moving towards east with a uniform velocity of 2m/s. A force of 1.5N is applied on it towards north. Find the displacement of the object after 2 seconds.

1kg के द्रव्यमान वाली एक वस्तु पूर्व की ओर 2m/s के एक समान वेग के साथ गतिमान है। इस पर उत्तर की ओर 1.5N का बल लगाया जाता है। 2 सेकंड के बाद वस्तु के विस्थापन का मान ज्ञात कीजिए। 

  • 7 m 

  • 4m 

  • 3 m

  • -5m

Question 7:

It is a unicellular organism of a definite shape, which has a specific place for consuming food, and uses hair-like structures, called cilia, to carry its food to that place. Name this organism.

यह एक निश्चित आकृति का एककोशिकीय जीव है, जिसमें भोजन ग्रहण करने के लिए एक विशिष्ट स्थान होता है, और अपने भोजन को उस स्थान तक ले जाने के लिए रोम जैसी संरचनाओं, जिन्हें पक्ष्माभिका (cilia) कहा जाता है, का प्रयोग करता है। इस जीव का नाम बताइए

  • पैरामीशियम Paramecium

  • यूग्लीना Euglena

  • जूं Louse

  • प्लाज्मोडियम Plasmodium

Question 8:

The common name of ethanoic acid is-

एथेनोइक अम्ल का साधारण नाम है-

  • एल्कोहल Alcohol

  • एसीटिक अम्ल Acetic acid

  • सोडियम हाइड्रॉक्साइड Sodium hydroxide

  • फ्यूमिंग अम्ल Fuming acid

Question 9:

Pressure is defined as ________.

दाब को ________के रूप में परिभाषित किया गया है। 

  • द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन Mass per unit volume

  • भार प्रति इकाई आयतन Weight per unit volume

  • प्रणोद (थ्रस्ट) प्रति इकाई क्षेत्रफल Thrust per unit area

  • द्रव्यमान और त्वरण का गुणनफल Product of mass and acceleration

Question 10:

Nuclear fusion reactions occur spontaneously.

परमाणु संलयन प्रतिक्रियाएं स्वचालित रूप से होती हैं। 

  • सागर की लहरें Ocean waves

  • परमाणु रिएक्टर में In a nuclear reactor

  • धरती के क्रोड़ में In the core of the earth

  • सूर्य में In the sun

Scroll to Top
What Is Ballistic Missile What is CPSS in Airforce Rajya Sabha Nominated Member Banking Calculation Tricks LT Grade Vacancy