RRB Group D (09 June 2024)

Question 1:

Meet is cleaning a gallery whose entrance is towards the west. On entering the gallery, he starts walking in the opposite direction and then turns his face towards the entrance and starts cleaning to his left. In which direction did he start cleaning?

मीत एक गैलरी की सफाई कर रहा है, जिसका प्रवेश द्वार पश्चिम की ओर है। गैलरी में प्रवेश करने पर, वह विपरीत दिशा में चलना प्रारंभ करता है और फिर अपना मुख प्रवेश द्वार की ओर मोड़कर अपने बायीं ओर सफाई करना शुरू कर देता है। उसने किस दिशा में सफाई की शुरूआत की?

  • उत्तर / North

  • दक्षिण / South

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

Question 2:

Which of the following is not a part of the alimentary canal of humans?

निम्नलिखित में से कौन सा मानव की आहार नाल का हिस्सा नहीं है ?

  • श्वासनली Trachea

  • मलाशय Rectum

  • ग्रासनली Esophagus

  • ग्रसनी Pharynx

Question 3:

AB and CD are two parallel chords on opposite sides of the centre of a circle. If AB = 10cm, CD = 24 cm and the radius of the circle is 13 cm, then what is the distance between the two chords?

AB और CD वृत्त के केन्द्र के विपरीत किनारों पर दो समांतर ज्या हैं। यदि AB = 10cm, CD = 24 cm और वृत्त की त्रिज्या 13 cm है, तो दोनों ज्या के बीच की दूरी कितनी है ?

  • 15 cm

  • 16 cm

  • 17 cm

  • 18 cm

Question 4: RRB Group D (09 June 2024) 3

  • 6

  • 5

  • 7

  • 2

Question 5:

The melting point of _______ is very low.

_______ का गलनांक बहुत ही निम्न होता है। 

  • Ba 

  • Na 

  • Ga 

Question 6:

Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।

27 : 36 :: 39 : 52 : 30 : ?

  • 39

  • 40

  • 42

  • 43

Question 7:

Two men and 7 women can complete a piece of work in 28 days while 6 men and 16 women can complete the same work in 11 days. In how many days can 7 men complete the same work?

दो पुरुष और 7 महिलाएं, किसी कार्य को 28 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 6 पुरुष और 16 महिलाएं, उसी कार्य को 11 दिन में पूरा कर सकते हैं। 7 पुरुष, उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?

  • 12

  • 22

  • 11

  • 24

Question 8:

हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कितने लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया?

How many people were awarded Bharat Ratna by President Draupadi Murmu recently? 

  • 5

  • 6

  • 7

  • 4

Question 9:

Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.

(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc., must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्च्यों की संख्याओं के बीच है।

(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, संपूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करने, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ।)

(5, 315, 21)

(9, 486, 18)

  • (8,368, 23)

  • (10, 480, 16)

  • (7, 294, 21)

  • (12, 560, 11)

Question 10:

The ratio of Dinesh's monthly income and expenditure is 17 : 14. His monthly savings are Rs. 12000. If his monthly income increases by Rs. 10000 and expenditure decreases by Rs. 2000, then find the new ratio of his income and expenditure.

दिनेश की मासिक आय और व्यय का अनुपात 17 : 14 है। उसकी

मासिक बचत रु. 12000 है। यदि उसकी मासिक आय में रु.10000 की वृद्धि होती है और व्यय में रु. 2000 की कमी होती है, तो उसकी आय और व्यय का नया अनुपात ज्ञात करें।

  • 13 : 8

  • 13 : 9

  • 11 : 7

  • 11 : 9

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.