Z is the daughter of W. L is the wife of W. K is the father of L. K will be the _____ of Z.
Z, W की बेटी है। L, W की पत्नी है। K, L के पिता हैं। K, Z का _____ होगा।
पिता / Father
दादा / Grand father
नाना / Maternal grandfather
पोता / Grandson
Question 2:
Which of the following statements is incorrect regarding sex determination?
इनमें से कौन सा कथन लिंग संबंधित निर्धारण के बारे में गलत है?
एक पुरुष में एक X - गुणसूत्र और एक Y गुणसूत्र होता है । A male has one X-chromosome and one Y-chromosome.
एक स्त्री में दो एक समान X - गुणसूत्र और XY होते हैं A woman has two identical X-chromosomes and XY
बच्चे का लिंग, निषेचन के समय निर्धारित किया जाता है जब नर और मादा युग्मक मिलकर एक युग्मनज बनाते हैं Sex of the child is determined at the time of fertilization when male and female gametes fuse to form a zygote
द्विगुणित जीवों, जिन में अलग अलग लिंग होते हैं प्रत्येक द्विगुणित कोशिका में, गुणसूत्रों का एक विशिष्ट जोड़ा, जिसे लिंग गुणसूत्र कहते हैं, व्यक्ति का लिंग निर्धारित करता है। Diploid organisms have different sexes In each diploid cell, a specific pair of chromosomes, called sex chromosomes, determines the sex of the individual
लैंगिक जनन में एकसूत्री नर व मादा युग्मक कोशिकाओं के संयुग्मन से द्विगुणित युग्मनज अर्थात् जाइगोट बनता है। जाइगोट के भ्रूणीय विकास से नये संतान का शरीर बनता है। मानव जाति में 23 जोड़ी अर्थात् 46 गुणसूत्र होते है। इनमें से 22 जोड़ियों के गुणसूत्र स्त्रियों और पुरुषों में समान और अपने-अपने जोड़ीदार के समजात होते है। 23 वीं जोड़ी का गुणसूत्र स्त्रियों और पुरुषों में समान नहीं होते है। स्त्रियों में 23वीं जोड़ी के गुणसूत्र XX होते है जबकि पुरुषों में XY होते है। इसलिए एक पुरुष में एक X गुणसूत्र और एक Y गुणसूत्र बनता है। अतः स्पष्ट है कि एक स्त्री में दो एक समान XX गुणसूत्र होते है। स्त्रियों में XY गुणसूत्र नहीं होते है।
Question 3:
Which of the following statements about mixed economy is true?
मिश्रित अर्थव्यवस्था के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र (सरकारी उद्यमों से युक्त) और निजी क्षेत्र (निजी उद्यमों से युक्त) एक दूसरे के साथ सह - विद्यमान होते हैं Mixed economy is an economy in which the public sector (consisting of government enterprises) and the private sector (consisting of private enterprises) co-exist with each other
मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें केवल सार्वजनिक क्षेत्र विद्यमान होता है Mixed economy is an economy in which only the public sector exists
मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र (सरकारी उद्यमों से युक्त) और निजी क्षेत्र ( निजी उद्यमों से युक्त ) एक दूसरे के साथ सह - विद्यमान नहीं होते हैं। Mixed economy is an economy in which the public sector (consisting of government enterprises) and the private sector (consisting of private enterprises) do not co-exist with each other.
मिश्रित अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जिसमें केवल निजी क्षेत्र (निजी उद्यमों से युक्त) विद्यमान होता है । Mixed economy is an economy in which only the private sector (consisting of private enterprises) exists.
संसाधनों के आधार पर अर्थव्यवस्था को पूँजीवादी, समाजवादी तथा मिश्रित, तीन वर्गों में विभाजित किया जाता है। पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन व वितरण के साधनों पर निजी व्यक्तियों और संस्थाओं का नियंत्रण होता है। समाजवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन व वितरण के सभी साधनों पर सरकारी | नियंत्रण होता है। जबकि मिश्रित अर्थव्यवस्था इन दोनों का मिला- II) जुला रूप है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र (सरकारी उद्यमों से युक्त) एवं पर निजी क्षेत्र एक दूसरे के साथ सह विद्यमान होते है ।
Question 4:
The concept of Parliamentary Government in the Constitution of India was adopted from which country?
भारत के संविधान की संसदीय सरकार की अवधारणा किस देश से गृहित की गई थी ?
आयरलैंड Ireland
इंग्लैड England
चीन China
अमेरिका America
भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है। भारतीय संविधान में विभिन्न देशों से संवैधानिक तत्वों को लिया गया है, जैसे संसदीय सरकार की अवधारणा इंग्लैंड से प्रस्तावना अमेरिका से तथा राज्य के नीति निदेशक तत्व आयरलैंड से।
Question 5:
The total surface area of a cuboid is 376 sq. cm. Find its volume, if its length and breadth are 10 cm and 8 cm respectively?
एक घनाभ के कुल सतह का क्षेत्रफल 376 वर्ग सेमी. है। इसके आयतन का पता लगाएं, अगर इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 सेमी. और 8 सेमी. है ?
480 घन सेमी.
240 घन सेमी.
720 घन सेमी.
960 घन सेमी.
Question 6:
Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?
निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
a
d
c
b
विकल्प (b) में दी गई आकृति, प्रश्न में दिए गए खुले घन से नहीं बनाई जा सकती है।
Question 7:
Choose the odd one out from the given options.
दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनें।
GJOV
HKPW
CGKR
JMRY
Question 8:
The melting point of _______ is very low.
_______ का गलनांक बहुत ही निम्न होता है।
K
Ga
Na
Ba
गैलियम (Ga) एक मुलायम तथा चमकीली धातु है, जिसका गलनांक 29.76 °C होता है अर्थात् अत्यन्त निम्न होता है, इसका परमाणु क्रमांक 31 होता है। इसका प्रयोग अर्द्धचालक तथा मिश्रधातु बनाने के लिए किया जाता है।
Question 9:
Which are the two chemicals used in black and white photography?
ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटोग्राफी में उपयोग किए जाने वाले दो रसायन कौन से हैं?
AgNO3 और AgNO3 AgNO3 and AgNO3
AgCI और AgNO3 AgCI and AgNO3
AgCl और AgBr AgCl and AgBr
AgBr और AgI AgBr and AgI
Question 10:
In which year did the disinvestment process in public sector enterprises start in India?
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में विनिवेश प्रक्रिया किस वर्ष प्रारंभ हुई ?
1990
2000
2018
1991
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) में सरकार की हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया विनिवेश कहलाती है परन्तु विनिवेश के अर्न्तगत सरकार उस उपक्रम पर अपना स्वामित्व बनाए रखती है। भारत में विनिवेश की शुरूआत सबसे पहले वर्ष 1991 में हुई थी । जब सरकार ने कुछ चुनी हुई सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों का 20 प्रतिशत हिस्सा बेचने का निर्णय लिया था ।