RRB Group D (09 June 2024)
Question 1:
Which of the following pattern matches the option given below?
नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा पैटर्न, निम्न पैटर्न से मेल खाता है ?
Question 2:
The SI unit of resistivity is.
प्रतिरोधकता की SI इकाई है।
Question 3:
AB and CD are two parallel chords on opposite sides of the centre of a circle. If AB = 10cm, CD = 24 cm and the radius of the circle is 13 cm, then what is the distance between the two chords?
AB और CD वृत्त के केन्द्र के विपरीत किनारों पर दो समांतर ज्या हैं। यदि AB = 10cm, CD = 24 cm और वृत्त की त्रिज्या 13 cm है, तो दोनों ज्या के बीच की दूरी कितनी है ?
Question 4:
Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc., must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्च्यों की संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, संपूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करने, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ।)
(5, 315, 21)
(9, 486, 18)
Question 5:
Which of the following statements is incorrect?
निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है
Question 6:
If L means +, M means –, N means × and P means ÷, then find the value of 28N5L50P5M4.
यदि L का अर्थ +, M का अर्थ –, N का अर्थ × और P का अर्थ ÷ है, तो 28N5L50P5M4 का मान ज्ञात कीजिए।
Question 7:
Question 8:
Two men and 7 women can complete a piece of work in 28 days while 6 men and 16 women can complete the same work in 11 days. In how many days can 7 men complete the same work?
दो पुरुष और 7 महिलाएं, किसी कार्य को 28 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 6 पुरुष और 16 महिलाएं, उसी कार्य को 11 दिन में पूरा कर सकते हैं। 7 पुरुष, उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
Question 9:
Which of the following is found only in plant cells?
निम्नलिखित में से क्या केवल पादप कोशिकाओं में पाया जाता है?
Question 10:
If a sum of money becomes 4 times in 7 years, in how much time will the same sum become 16 times at the same rate of simple interest?
यदि एक राशि 7 वर्षों में 4 गुनी हो जाती है, कितने समय में यह राशि साधारण ब्याज की समान दर पर 16 गुनी हो जाएगी?