Which of the following is an example of scattering of light?
इनमें से कौन सा प्रकाश के प्रकीर्णन का एक उदाहरण है ?
आकाश का नीला रंग Blue colour of the sky
इंद्रधनुष Rainbow
सफेद प्रकाश का कांच के प्रिज्म से गुजरने पर विभिन्न रंगों में विभक्त होना Splitting of white light into different colours when it passes through a glass prism
तारों का टिमटिमाना Twinkling of stars
जब सूर्य का प्रकाश जो कि विभिन्न रंगों का मिश्रण है, वायुमण्डल से होकर गुजरता है तो वायु में उपस्थित विभिन्न अणुओं, धूल एवं धुएँ के कणों द्वारा उसका प्रकीर्णन हो जाता है चूंकि बैंगनी एवं नीले रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक व लाल रंग का सबसे कम होता है अतः यह नीला व बैंगनी प्रकाश चारों ओर बिखर जाता है और यही कारण है कि आकाश नीला दिखाई देता है।
Question 3:
Study the given pattern carefully and select the letter from the given options that can replace the question mark (?) in it.
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर का चयन करें, जो इसमें प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकता है।
P
N
X
W
Question 4:
Pressure is defined as ________.
दाब को ________के रूप में परिभाषित किया गया है।
द्रव्यमान और त्वरण का गुणनफल Product of mass and acceleration
प्रणोद (थ्रस्ट) प्रति इकाई क्षेत्रफल Thrust per unit area
द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन Mass per unit volume
भार प्रति इकाई आयतन Weight per unit volume
किसी सतह के इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले अभिलम्ब बल को दाब कहते हैं । इसकी इकाई न्यूटन प्रति वर्ग मीटर होती है। दाब एक अदिश राशि है । इसकी SI इकाई (मात्रक) पास्कल है।
Question 5:
In the year ______, the National Consumer Disputes Redressal Commission (NCDRC) was established under the Consumer Protection Act 1986.
वर्ष ______ में, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) की स्थापना हुई थी।
1987
1995
1988
1991
वर्ष 1988 में, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) की स्थापना हुई थी। इस आयोग का नेतृत्व भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा किया जाता है 1986 के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम ने राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरों पर एक त्रिस्तरीय उपभोक्ता विवाद निवारण तंत्र का प्रावधान किया है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
Question 6:
Three of the following options are alike in a certain way and hence form a group. Which one of the following does not belong in that group?
दिए गए विकल्पों में से तीन किसी तरह से संगत है और परिणामतः एक समूह बनाते है। इन चारों में से कौन सा विकल्प उस समूह में संबंधित नहीं है?
नौवहन / Shipping
रेलवे / Railways
मालवाहन / Cargo
सड़क मार्ग / Roadways
नौवहन = किसी वाहन की एक स्थान से दूसरे स्थान पर गति की योजना ।
मालवाहन = माल ले जाने वाला जहाज
सड़क मार्ग = परिवहन के चलने का स्थान
रेलवे = रेल के चलने का स्थान
अतः विकल्प (b) अन्य से असंगत है।
Question 7:
AB and CD are two parallel chords on opposite sides of the centre of a circle. If AB = 10cm, CD = 24 cm and the radius of the circle is 13 cm, then what is the distance between the two chords?
AB और CD वृत्त के केन्द्र के विपरीत किनारों पर दो समांतर ज्या हैं। यदि AB = 10cm, CD = 24 cm और वृत्त की त्रिज्या 13 cm है, तो दोनों ज्या के बीच की दूरी कितनी है ?
15 cm
18 cm
17 cm
16 cm
Question 8:
Ravi got hurt in his knee while playing, due to which blood was flowing. After some time, he observed that the bleeding had stopped, and a dark red clot had filled the wound. Which type of cells help in blood clotting?
खेलते समय रवि के घुटने में चोट लग गई, जिससे खून बह रहा था। कुछ समय बाद, उसने देखा कि खून बहना बंद हो गया था, और एक गहरे लाल रंग के थक्के ने घाव को भर दिया था। किस प्रकार की कोशिकाएं रक्त का थक्का जमाने में मदद करती हैं?
प्लेटलेट्स Platelets
इओसिनोफिल्स Eosinophils
लिम्फोसाइट्स Lymphocytes
लाल रक्त कणिकाएं Red blood cells
प्लेटलेट्स हमारे शरीर की ऐसी कोशिकाएं होती हैं जो खून को बहने से रोकती है। प्लेटलेट्स ही बहते खून को थक्का बनाने में मदद करती हैं। प्लेटलेट्स को होमियो- स्टेसिस के रूप में भी जाना जाता है। रक्त में प्लेटलेट्स का पता CBC [(Complete Blood Count) परीक्षण से चलता है ।
Question 9:
The Andaman and Nicobar Islands of India are the emergent part of which of the following submerged mountain ranges?
भारत का अंडमान और निकोबार द्वीप समूह निम्न में से किस जलमग्न पर्वतमाला का आपातिक भाग (emergent part) है?
अराकान योमा Arakan Yoma
पूर्वी घाट Eastern Ghats
हिमालय Himalayas
कुनलुन शान Kunlun Shan
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अराकान योमा जलमग्न पर्वतमाला का आपातिक भाग उभरा हुआ भाग है। इन द्वीप समूहों का निर्माण सागर के जल में डूबी पर्वतीय चोटियों के जल के ऊपर आने से हुआ है। इनमें से कुछ छोटे द्वीपों की उत्पत्ति ज्वालामुखी क्रिया से हुई हैं। भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी 'बैरन द्वीप' निकोबार द्वीप समूह में स्थित है।
नोटः - अंडमान और निकोबार 'कोको चैनल' के माध्यम से म्यांमार से और 'ग्रेट चैनल' के माध्यम से इंडोनेशिया से अलग होता है।
Question 10:
If '>' means '–' '–' means '+' and '+' means '×', then find the value of [ (5 + 2) – 3] + 4?
यदि '>' का अर्थ '–' '–' का अर्थ '+' और '+' का अर्थ '×' है, तो [ (5 + 2) – 3] + 4 का मान ज्ञात करें ?