RRB Group D (09 June 2024)
Question 1:
हाल ही में कहाँ की प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को जीआई टैग मिला है ?
Where has the famous Sanjhi craft got the GI tag recently?
Question 2:
Two men and 7 women can complete a piece of work in 28 days while 6 men and 16 women can complete the same work in 11 days. In how many days can 7 men complete the same work?
दो पुरुष और 7 महिलाएं, किसी कार्य को 28 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 6 पुरुष और 16 महिलाएं, उसी कार्य को 11 दिन में पूरा कर सकते हैं। 7 पुरुष, उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
Question 3:
Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।
27 : 36 :: 39 : 52 : 30 : ?
Question 4:
Which of the following statements about carbon is true?
कार्बन के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
Question 5:
The total surface area of a cuboid is 376 sq. cm. Find its volume, if its length and breadth are 10 cm and 8 cm respectively?
एक घनाभ के कुल सतह का क्षेत्रफल 376 वर्ग सेमी. है। इसके आयतन का पता लगाएं, अगर इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 सेमी. और 8 सेमी. है ?
Question 6:
6 7 4 8 5 8 8 4 8 3 2 5 8 6 7 8 3 8
Using the above series find out which number does not belong to the group.
उपरोक्त श्रृंखला का उपयोग करते हुए यह ज्ञात कीजिए कि कौन सी संख्या समूह से संबंधित नहीं है।
688, 426, 542, 268
Question 7:
Three of the following options are alike in a certain way and hence form a group. Which one of the following does not belong in that group?
दिए गए विकल्पों में से तीन किसी तरह से संगत है और परिणामतः एक समूह बनाते है। इन चारों में से कौन सा विकल्प उस समूह में संबंधित नहीं है?
Question 8:
Meet is cleaning a gallery whose entrance is towards the west. On entering the gallery, he starts walking in the opposite direction and then turns his face towards the entrance and starts cleaning to his left. In which direction did he start cleaning?
मीत एक गैलरी की सफाई कर रहा है, जिसका प्रवेश द्वार पश्चिम की ओर है। गैलरी में प्रवेश करने पर, वह विपरीत दिशा में चलना प्रारंभ करता है और फिर अपना मुख प्रवेश द्वार की ओर मोड़कर अपने बायीं ओर सफाई करना शुरू कर देता है। उसने किस दिशा में सफाई की शुरूआत की?
Question 9:
What is the wavelength of a sound wave in a medium whose frequency is 840 Hz and speed is 380 m/s?
एक माध्यम में एक ध्वनि तरंग की तरंगदैर्ध्य कितनी है, जिसकी आवृत्ति 840 Hz और गति 380 m/s है?
Question 10:
Which is the layer of the atmosphere closest to the Earth's surface?
पृथ्वी की सतह की निकटतम वायुमंडल की परत कौन सी है?