RRB Group D (09 June 2024)
Question 1:
In the year ______, the National Consumer Disputes Redressal Commission (NCDRC) was established under the Consumer Protection Act 1986.
वर्ष ______ में, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) की स्थापना हुई थी।
Question 2:
Question 3:
Anupama sold a book at a profit of 10%. If she had sold it at a higher price of ₹ 20, she would have made a profit of 15%, find the purchase price of the book.
अनुपमा ने एक पुस्तक 10% के लाभ पर बेची। यदि उसने इसे ₹20 ज्यादा मूल्य पर बेचा होता, तो 15% का लाभ प्राप्त होता, पुस्तक का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 4:
Question 5:
Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?
निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
Question 6:
Three statements are followed by three conclusions I, II and III. Consider the statements to be true even if they do not seem to be true according to the real world knowledge, decide which of the given conclusions/possibilities can be true based on the statements.
तीन कथनों के बाद, तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए विचार करें भले ही वे वास्तविक जगत की जानकारी के अनुरूप न हों, तय कीजिए कि कथनों के आधार पर दिए गए निष्कर्ष / संभावनाओं में से कौन से सत्य हो सकते हैं।
Statements: / कथनः
1. कुछ बिस्कुट, कुकीज हैं। / Some biscuits are cookies.
2. कुछ कुकीज, पेस्ट्री हैं। / Some cookies are pastries.
3. सभी पेस्ट्री, क्रीम हैं। / All pastries are cream
Conclusions: / निष्कर्षः
I. कुछ पेस्ट्री, बिस्कुट हैं। / Some pastries are biscuits.
II. कुछ क्रीम, बिस्कुट हैं। / Some creams are biscuits.
III. कुछ क्रीम, कुकीज हैं। / Some creams are cookies.
Question 7:
Which of the following Acts was classified by Jawaharlal Nehru as 'A New Charter of Slavery'?
जवाहरलाल नेहरू ने निम्नलिखित में से किस अधिनियम को 'दासता का एक नया घेषणा पत्र ( A New Charter of Slavery) के रूप में वर्गीकृत किया था?
Question 8:
If '>' means '–' '–' means '+' and '+' means '×', then find the value of [ (5 + 2) – 3] + 4?
यदि '>' का अर्थ '–' '–' का अर्थ '+' और '+' का अर्थ '×' है, तो [ (5 + 2) – 3] + 4 का मान ज्ञात करें ?
Question 9:
In a certain code language, 'SMART' is written as 'VKDPW' and 'FRAUD' is written as 'IPDSG'. How will 'PURGE' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'SMART' को 'VKDPW' और 'FRAUD' को 'IPDSG' लिखा जाता है । उसी कूट भाषा में 'PURGE' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Question 10:
The cell walls of the solid tissue are thick due to the deposition of _______.
_______ के जमाव के कारण दृढ ऊतक की कोशिका भित्तियाँ मोटी होती हैं।