Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which plant tissue is responsible for transporting water and mineral nutrients from the soil to the stems and leaves?

कौन-सा पादप ऊतक मृदा से जल और खनिज पोषकों को तनों और पत्तियों तक पहुँचाने के लिए उत्तरदायी है?

  • कोलेन्काइमा / Collenchyma

  • फ्लोएम / Phloem

  • जाइलम / Xylem

  • पैरेन्काइमा / Parenchyma

Question 2:

Under the Government of India Act, ……….., the rule of the English East India Company in British India was abolished.

भारत सरकार अधिनियम, ……….. के अंतर्गत ब्रिटिश भारत में अँग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त कर दिया गया था।

  • 1856

  • 1857

  • 1858

  • 1859

Question 3:

Which of the following is found only in plant cells?

निम्नलिखित में से क्या केवल पादप कोशिकाओं में पाया जाता है?

  • कोशिका भित्ति /  Cell wall

  • माइटोकॉन्ड्रिया / Mitochondria

  • कोशिका झिल्ली / Cell Membrabe

  • केंद्रक / Nucleus

Question 4:

The present population of a town is 15,625. It increases by 8% and 12% in two consecutive years, but decreases by 22% in the third year. What will be the population of the town at the end of the third year?

एक कस्बे की वर्तमान जनसंख्या 15,625 है। यह दो क्रमागत वर्षों में 8% और 12% बढ़ती है, लेकिन तीसरे वर्ष में 22% घट जाती है। तीसरे वर्ष के अंत में कस्बे की जनसंख्या कितनी होगी?

  • 14,742

  • 15,120

  • 13,230

  • 14,042

Question 5:

What do you call the transparent part in front of the eye?

आंख के सामने के पारदर्शी भाग को आप क्या कहते हैं?

  • आईरिस / Iris

  • कॉर्निया / Cornea

  • पुतली / Pupil

  • रेटिना / Retina

Question 6:

What is a water soluble alkali called?

जल में घुलनशील क्षार को क्या कहते हैं?

  • एल्कोहल / Alcohol

  • एल्कली / Alkali

  • एल्कीन / Alkene

  • एल्डिहाइड / Aldehyde

Question 7:

Six doctors E, G, I, K, M and O are standing in a row facing north (not necessarily in the same order). M is standing to the immediate right of E. K is standing second to the right of O. Two doctors are standing between I and M. K is to the left of G. Who is standing to the immediate right of K?

छः चिकित्सक E, G, I, K, M  तथा O एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हुए हैं (जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो)| M, E के तुरंत दाई ओर खड़ा हुआ है। K, O के दाई ओर दूसरे स्थान पर खड़ा हुआ है| I तथा M के मध्य दो चिकित्सक खड़े हुए हैं। K, G के बाई ओर है। K के तुरंत दाई ओर कौन खड़ा हुआ है?

  • M

  • E

  • I

  • G

Question 8:

_______ is the best breed among the following cattle animals of India

भारत के निम्नलिखित गोजातीय पशुओं में _______ सबसे अच्छी नस्ल है

  • थारपारकर Tharparkar

  • कांकरेज Kankrej

  • हरियाणा Haryana

  • अमृतमहल Amritmahal

Question 9:

हरियाणा भारत में ______ सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है।

  • 18वाँ 

  • 15वाँ 

  • 14वाँ 

  • 16वाँ 

Question 10:

In a certain code language, 'LIP' is coded as '40', GILT' is coded as '51'. What will be the code for 'ROPE' in the same code language?

किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'LIP' को '40' लिखा जाता है, GILT' को '51' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'ROPE का कोड क्या होगा?

  • 56

  • 57

  • 51

  • 54

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.