CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
Question 2:
The price of diesel increases by 16%. A person wants to increase his diesel expenditure by only 10%. By what percent (correct to one decimal place) must he reduce his consumption?
डीजल की कीमत में 16% की वृद्धि होती है। एक व्यक्ति अपने डीजल के व्यय में केवल 10% की वृद्धि करना चाहता है। उसे अपनी खपत को कितने प्रतिशत (दशमलव के एक स्थान तक शुद्ध) कम करना होगा ?
Question 3:
In ∆ABC, D is a point on side AB such that BD = 3 cm and DA = 4 cm. E is a point on BC such that DE || AC. Area of ∆BDE : Find the area of trapezium ACED.
∆ABC में, भुजा AB पर बिंदु D इस प्रकार है कि BD = 3 सेमी. और DA = 4 सेमी. है। BC पर बिंदु E इस प्रकार है कि DE || AC है | ∆BDE का क्षेत्रफल : समलंब चतुर्भुज ACED का क्षेत्रफल का मान ज्ञात करें।
Question 4:
If the six-digit number 5z3x4y is divisible by 7, 11 and 13, then find the value of (x + y – z).
यदि छ: अंक वाली संख्या 5z3x4y, 7, 11 और 13 से विभाज्य है, तो (x + y – z) का मान ज्ञात करें।
Question 5:
The marked price of an article is Rs 1,000. After giving two successive discounts, it was sold for Rs 600. If the first discount is x% and the second discount is 25%, what is the value of x?
एक वस्तु का अंकित मूल्य 1,000 रु. है। दो क्रमिक छूट देने के बाद, इसे 600 रु. में बेचा गया। यदि पहली छूट x% है और दूसरी छूट 25% है, तो x का मान क्या होगा ?
Question 6:
In ∆ABC, the bisector of ∠BAC is AD, which meets BC at D. If AC = 21 cm, BC = 12 cm and the length of BD is 2 cm less than DC, then the length of side AB is-
∆ABC में, ∠BAC का समद्विभाजक AD है, जो BC से D पर मिलता है। अगर AC = 21 सेमी., BC = 12 सेमी. और BD की लंबाई DC से 2 सेमी. कम है, तो भुजा AB की लंबाई है-
Question 7:
When a certain sum of money is invested at 5% annual compound interest for 2 years, it grows to Rs.1543.50. Find the amount (in Rs).
जब कोई निश्चित राशि 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 2 वर्ष के लिए निवेशित की जाती है, तो यह बढ़कर रु.1543.50 हो जाती है। राशि (रु. में) ज्ञात करें।
Question 8:
Question 9:
4/5 of a number is 12 more than its 3/4. Find that number.
एक संख्या का 4/5 भाग उसके 3/4 भाग से 12 अधिक है । वह संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 10:
A cupboard was sold at a profit of 15%. If its price was 5% less and it was sold for Rs. 1470 less, the profit would have been 10%. Find the purchase price of the cupboard.
किसी अलमारी को 15% लाभ पर बेचा गया। यदि इसकी कीमत 5% कम होती और इसे 1470 रु. कम में बेचा गया होता, तो लाभ 10% होता। आलमारी का क्रय मूल्य ज्ञात करें।