ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1: ALP CBT 1 (09 June 2024) 1

  • B

  • D

  • A

  • C

Question 2:

Which of the following is an indirect tax?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक अप्रत्यक्ष कर है?

  • संपत्ति कर / Wealth tax

  • उपहार कर / Gift tax

  •  

    पूंजीगत लाभ कर / Capital gains tax

  • वस्तु एवं सेवा कर / Goods and Services Tax

Question 3:

Seven boxes A, B, C, D, E, F and G are kept one above the other, but not necessarily in the same order. Box E is the topmost box. Box G is third above box A. Box F is immediately above box G. Box B is immediately below box C. There is only one box between box B and box D. How many boxes are there between D and G?

सात डिब्बे A, B, C, D, E, F और G एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं, लेकिन जरुरी नहीं कि उनका क्रम यही हो । डिब्बा E सबसे ऊपर वाला डिब्बा है। डिब्बा G, डिब्बा A के ऊपर तीसरे स्थान पर है। डिब्बा F, डिब्बा G के ठीक ऊपर है। डिब्बा B डिब्बा C के ठीक नीचे है। डिब्बा B और डिब्बा D के बीच केवल एक डिब्बा है। D और G के बीच में कितने डिब्बे हैं?

  • चार

  • तीन

  • दो

  • एक

Question 4:

Read the following question and decide which of the statements is/are sufficient to answer the question?

निम्नलिखित प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा/से कथन पर्याप्त है / हैं?

Question: / प्रश्न:

Find the average size of the balls.

गेंदों का औसत आकार ज्ञात कीजिए ।

Statements: / कथन:

1) The radii of 6 balls are 3cm, 4cm, 7cm, 5cm, 6cm and 4cm respectively.

1) 6 गेंदों की त्रिज्या क्रमश: 3cm, 4cm, 7cm, 5cm, 6cm और 4cm हैं।

2) The colour of the balls is red.

2) गेंदों का रंग लाल है।

  • Both statements 1 and 2 are sufficient

    दोनों कथन 1 और 2 पर्याप्त हैं ।

  • Only statement 1 is sufficient.

     केवल कथन 1 पर्याप्त है।

  • Either statement 1 or statement 2 is sufficient.

    या तो कथन 1 और या कथन 2 पर्याप्त है।

  •  Only statement 2 is sufficient.

    केवल कथन 2 पर्याप्त है।

Question 5:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

54, 149, 294, 489, ?

  • 596

  • 692

  • 674

  •  734

Question 6: ALP CBT 1 (09 June 2024) 4

  • None of the conclusions is correct.

     कोई निष्कर्ष सही नहीं है।

  • Only conclusion I is correct.

     केवल निष्कर्ष I सही है ।

  • Only conclusion II is correct.

    केवल निष्कर्ष II सही है

  • Only conclusion III is correct.

    केवल निष्कर्ष III सही है ।

Question 7:

 

दो कण जिनका आवेश 11 और 12 है, एक दूसरे से कुछ दूरी पर रखे गये हैं। इनके बीच एक बल F उत्पन्न होता है । यदि दूरी में 1/5 की कमी की जाती है, तो दोनों के बीच बल कितना होगा?

Two particles with charges q1 and q2 are kept at a certain distance to exert force F on each other. If the distance is reduced to one-fifth, then the force between them is: 

  • 25F 

  • F/25 

  • F/5 

  • 5F

Question 8:

 

कैल्शियम फॉस्फेट का आणविक सूत्र क्या होगा ?

What is the molecular formula of Calcium phosphate? 

  •  Ca3 (PO4)2

  • CaPO4 

  • Ca3 (PO4)3 

  • Ca (PO4)2 

Question 9:

 

मटर के पौधे में पाया जाने वाला गुण निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है ?

Which of the following characters is recessive in a pea plant?

  • गोल फली / Round pod 

  • झुर्रीदार बीज / Wrinkled seed

  • गोल बीज / Round Seed 

  • हरी फली /Green pod

Question 10:

मादाओं में अंडाणु उत्पादन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

What is the process of production of ovum in the females called

  • ऋतुस्राव / Menstruation 

  • रजोदर्शन / Menarche 

  • कैशोर / Adolescence

  • अंडजनन / Oogenesis

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.