ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

 

Which of the following forms an irreversible complex with haemoglobin of blood?

निम्नांकित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है?

  • कार्बन डाइ - ऑक्साइड Carbon dioxide

  •  कार्बन डाइ - ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण A mixture of carbon dioxide and helium

  • शुद्ध नाइट्रोजन गैस Pure nitrogen gas

  • कार्बन मोनोऑक्साइड Carbon monoxide

Question 2:

Of the three numbers, the first is four times the second and three times the third. If the average of the three numbers is 95, then what is the third number?

तीन संख्याओं में से पहली संख्या दूसरी की चौगुनी है और तीसरी की तिगुनी है। यदि तीनों संख्याओं का औसत 95 है, तो तीसरी संख्या

कितनी है ?

  • 76

  • 130

  • 57

  • 60

Question 3:

Which of the following is called “Sericulture”?

निम्नलिखित में से किसे "सेरीकल्चर" कहा जाता है?

  • अंगूर की खेती / Farming of grapes

  • फलों को उगाना / Growing fruits

  • मत्स्यपालन / Fisheries

  • रेशम के कीटों का वाणिज्यिक पालन / Commercial rearing of silkworms

Question 4:

 

दो कण जिनका आवेश 11 और 12 है, एक दूसरे से कुछ दूरी पर रखे गये हैं। इनके बीच एक बल F उत्पन्न होता है । यदि दूरी में 1/5 की कमी की जाती है, तो दोनों के बीच बल कितना होगा?

Two particles with charges q1 and q2 are kept at a certain distance to exert force F on each other. If the distance is reduced to one-fifth, then the force between them is: 

  • 25F 

  • F/5 

  • F/25 

  • 5F

Question 5:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

54, 149, 294, 489, ?

  • 692

  •  734

  • 674

  • 596

Question 6:

You are given a question and two statements. Identify which of the statements are necessary/sufficient to answer the question.

आपको एक प्रश्न और दो कथन दिये गये हैं । पहचान करें कि कौन से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक / पर्याप्त हैं।

प्रश्नः

Find the slope of a line if:

एक रेखा की ढाल ( स्लोप) ज्ञात कीजिए, यदिः

कथनः

1) y = 3x + 2

2) x - अक्ष से संबंधित कोण ढाल (स्लोप) है। / The angle relative to the x-axis is the slope.

  • न ही 1 और न ही 2 पर्याप्त है। / Neither 1 nor 2 is sufficient.

  • या तो 1 या 2 पर्याप्त है। / Either 1 or 2 is sufficient

  • केवल 2 पर्याप्त है। / Only 2 is sufficient.

     

  • केवल 1 पर्याप्त है। / Only 1 is sufficient.

Question 7:

 

कैल्शियम फॉस्फेट का आणविक सूत्र क्या होगा ?

What is the molecular formula of Calcium phosphate? 

  • Ca (PO4)2 

  • Ca3 (PO4)3 

  • CaPO4 

  •  Ca3 (PO4)2

Question 8:

 

Which of the following forms an irreversible complex with haemoglobin of blood?

निम्नांकित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है?

  • कार्बन डाइ - ऑक्साइड Carbon dioxide

  •  कार्बन डाइ - ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण A mixture of carbon dioxide and helium

  • कार्बन मोनोऑक्साइड Carbon monoxide

  • शुद्ध नाइट्रोजन गैस Pure nitrogen gas

Question 9: ALP CBT 1 (09 June 2024) 4

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 10:

 

Which one of the following is a bacterial disease?

निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवाणुजनित रोग है? 

  • कण्ठमाला Mumps

  • डिप्थीरिया Diphtheria

  • छोटी चेचक Chickenpox

  • खसरा Measles

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.