ALP CBT 1 (09 June 2024)
Question 1:
The volume of a cuboid is 320 cubic cm. Find its total surface area, if its length and breadth are 10 cm and 8 cm respectively?
एक घनाभ का आयतन 320 घन सेमी. है। इसके कुल सतह का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 सेमी. और 8 सेमी. हैं ?
Question 2:
There are two containers of equal capacity. The first contains milk and water in the ratio 3 : 1 and the second contains 5 : 2. If they are mixed, what will be the ratio of milk and water in the mixture?
समान क्षमता के दो कंटेनर हैं। पहले में दूध और पानी का अनुपात 3 : 1 है और दूसरे में 5 : 2 है। यदि उन्हें मिला दिया जाए तो मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना हो जाएगा ?
Question 3:
series given below.
(Left) N 3 % Y 7 & 3 5 G M Q 1 @ 2 C ^ 9 L 2 B (Right)
नीचे दी गई अक्षर, संख्या, प्रतीक श्रृंखला के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दें।
(बाएं) N 3 % Y 7 & 3 5 G M Q 1 @ 2 C ^ 9 L 2 B (दाएं)
How many such symbols are there in the above series, each of which is immediately preceded by a letter and immediately followed by a number?
उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक है, जिनके ठीक पहले एक अक्षर और ठीक बाद एक संख्या भी है ?
Question 4:
Pointing to a photograph, Ramesh said, “He is the son of the only daughter of my brother’s father”. How is Ramesh related to the man in the photograph?
एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए रमेश ने कहा, " वह मेरे भाई के पिता की एकमात्र बेटी का बेटा है" । तस्वीर के आदमी से रमेश का क्या संबंध है?
Question 5:
Question 6:
Question 7:
If 40% of 4/5 of 3/4 of a number is 48 then what is 1% of the same number?
यदि किसी संख्या के 3/4 के 4/5 का 40%, 48 है तो उसी संख्या का 1% क्या है?
Question 8:
The denominator of a fraction is 3 more than its numerator. If the numerator is increased by 7 and the denominator is decreased by 2, the result is 2. Accordingly, what is the sum of the numerator and denominator of that fraction?
एक भिन्न का हर, उसके अंश से 3 अधिक है। यदि अंश में 7 की वृद्धि कर दी जाए और हर में 2 की कमी कर दी जाए, तो परिणाम में 2 प्राप्त हो जाता है। तदनुसार उस भिन्न के अंश तथा हर दोनों का योग कितना है?
Question 9:
निम्न में से कौन अधिक काम कर सकता है ?
Which of the following can do more work?
Question 10:
Which of the following is called “Sericulture”?
निम्नलिखित में से किसे "सेरीकल्चर" कहा जाता है?