ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

54, 149, 294, 489, ?

  • 596

  • 692

  •  734

  • 674

Question 2:

If x : y : z = 3 : 5 : 8 and 9y – 2x + z = 141, then what is the value of y?

यदि x : y : z = 3 : 5 : 8 तथा 9y – 2x + z = 141 हो, तो y का मान क्या है?

  • 25

  • 10

  • 15

  • 20

Question 3:

Which of the following is called “Sericulture”?

निम्नलिखित में से किसे "सेरीकल्चर" कहा जाता है?

  • मत्स्यपालन / Fisheries

  • अंगूर की खेती / Farming of grapes

  • फलों को उगाना / Growing fruits

  • रेशम के कीटों का वाणिज्यिक पालन / Commercial rearing of silkworms

Question 4: ALP CBT 1 (09 June 2024) 3

  • A

  • D

  • B

  • C

Question 5:

Who among the following wrote 'Indika', which described India during the rule of the Maurya Dynasty?

निम्नलिखित में से किसने 'इंडिका' लिखी थी, जिसमें मौर्य राजवंश के शासन के समय के भारत का वर्णन था?

  • प्लिनी / Pliny

  • मेगस्थनीज / Megasthenes

  • स्ट्रैबो / Strabo

  • डियोडोरस सिकुलस / Diodorus Siculus

Question 6: ALP CBT 1 (09 June 2024) 4

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 7:

 

Which one of the following is a bacterial disease?

निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवाणुजनित रोग है? 

  • डिप्थीरिया Diphtheria

  • छोटी चेचक Chickenpox

  • खसरा Measles

  • कण्ठमाला Mumps

Question 8:

Statement: / कथन : 

Watching cartoon movies is better than reading books.

पुस्तकें पढ़ने से कार्टून चलचित्र देखना बेहतर है।

तर्क / धारणाएँ :

I. Yes, watching cartoon movies is entertaining.

I. हाँ कार्टून चलचित्र देखना मनोरंजक है।

II. No, reading books inculcates a love for knowledge in children and develops a habit of reading books.

II. नहीं पुस्तकें पढ़ना बच्चों में ज्ञान प्राप्ति के प्रति प्रेम जगाता और पुस्तकें पढ़ने की आदत का निर्माण करता है।

  • Only argument I is strong

    केवल तर्क I मजबूत है

  • Both arguments I and II are strong

     दोनों तर्क I एवं II मजबूत हैं

  • Neither I nor II is strong

    न तो I न ही II मजबूत है

  • Only argument II is strong

    केवल तर्क II मजबूत है

Question 9: ALP CBT 1 (09 June 2024) 3

  • D

  • B

  • A

  • C

Question 10:

Read the following information carefully and answer the question given below.

निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

Seven officers T, U, V, W, X, Y and Z are sitting around a circle facing the centre. T is sitting between Z and W. V who sits second to the right of W and between U and Y. U is not sitting next to

सात अधिकारी T, U, V, W, X, Y और Z एक वृत्त के चारों ओर केंद्राभिमुख होकर बैठे हैं। T, Z और W के बीच में बैठा है। V जो W के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और U और Y के बीच में है। U, X के बगल में नहीं बैठा है।

Who is sitting immediate right of U?

U के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?

  • Y

  • V

  • W

  • X

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.