ALP CBT 1 (09 June 2024)
Question 1:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
5, 13, 23, 49, ?, 193
Question 2:
Which of the following statements is true or false?
निम्न में से कौन कथन सही या गलत है?
कथन: Statements:
A) सोडियम का लैटिन नाम नेट्रियम है। The Latin name of sodium is natrium.
B) चांदी का लैटिन नाम अर्जेन्टम है। The Latin name of silver is argentum.
Question 3:
नीचे के विकल्पों में तत्वों के किसी खास लक्षण और उनके आवर्त में बाएं से दायें और समूह में ऊपर से नीचे दिखने वाली विभिन्नता को निम्न रूप से दर्शाया गया
Given in the options are sets of particular characteristics of elements and how they vary across the period and down the group in the following format.
तत्व का लक्षण - आवर्त में बाएं से दायें - समूह में ऊपर से नीचे
Characteristic of an element - Across the period - Down the group.
सही विकल्प का चयन करें / Select the correct set from the given options.
Question 4:
series given below.
(Left) N 3 % Y 7 & 3 5 G M Q 1 @ 2 C ^ 9 L 2 B (Right)
नीचे दी गई अक्षर, संख्या, प्रतीक श्रृंखला के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दें।
(बाएं) N 3 % Y 7 & 3 5 G M Q 1 @ 2 C ^ 9 L 2 B (दाएं)
How many such symbols are there in the above series, each of which is immediately preceded by a letter and immediately followed by a number?
उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक है, जिनके ठीक पहले एक अक्षर और ठीक बाद एक संख्या भी है ?
Question 5:
Which of the following is an indirect tax?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अप्रत्यक्ष कर है?
Question 6:
An object is placed at the centre of curvature of a concave mirror. Where will its image be formed:
एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर एक वस्तु रखी गई है। इसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगा:
Question 7:
यांत्रिक ऊर्जा किसके बराबर है ?
Mechanical energy is equal to:
Question 8:
Read the following information carefully and answer the question given below.
निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
Seven officers T, U, V, W, X, Y and Z are sitting around a circle facing the centre. T is sitting between Z and W. V who sits second to the right of W and between U and Y. U is not sitting next to
सात अधिकारी T, U, V, W, X, Y और Z एक वृत्त के चारों ओर केंद्राभिमुख होकर बैठे हैं। T, Z और W के बीच में बैठा है। V जो W के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और U और Y के बीच में है। U, X के बगल में नहीं बैठा है।
Who is sitting immediate right of U?
U के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?
Question 9:
What will be the molarity of KOH, when 2.8 grams of it is dissolved in 200 ml of water?
KOH की मोलरता कितनी होगी, जब इसका 2.8 ग्राम 200 मिली जल में घोला गया है?
Question 10: