ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following is an indirect tax?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक अप्रत्यक्ष कर है?

  • वस्तु एवं सेवा कर / Goods and Services Tax

  •  

    पूंजीगत लाभ कर / Capital gains tax

  • संपत्ति कर / Wealth tax

  • उपहार कर / Gift tax

Question 2:

Three statements are given followed by three conclusions I, II and III. Consider the statements to be true even if they seem to be at variance with commonly known facts and then decide which of the conclusions logically follow(s) from the statements?

तीन कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए विचार करिये भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, और बताएं कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का पलन करते हैं?

कथनः

1. कुछ पहाड़ियां पठार हैं। / Some hills are plateaus.

2. कुछ पठार मरूस्थल हैं। / Some plateaus are deserts.

3. सभी मरूस्थल मैदान हैं। / All deserts are plains.

Conclusions: / निष्कर्षः

I. कुछ मैदान पठार हैं। / Some plains are plateaus.

II. कुछ मैदान पहाड़ियां हैं। / Some plains are hills.

III. सभी मरूस्थल पहाड़ियां हैं। / All deserts are hills.

  • केवल निष्कर्ष I पालन करते हैं / Only conclusion I follows

  • केवल निष्कर्ष II और III पालन करते हैं। / Only conclusion II and III follow.

  • केवल निष्कर्ष II पालन करता है। / Only conclusion II follows.

  • केवल निष्कर्ष II और III पालन करते हैं। / Only conclusion II and III follow.

Question 3:

 

कैल्शियम फॉस्फेट का आणविक सूत्र क्या होगा ?

What is the molecular formula of Calcium phosphate? 

  •  Ca3 (PO4)2

  • CaPO4 

  • Ca3 (PO4)3 

  • Ca (PO4)2 

Question 4: ALP CBT 1 (09 June 2024) 2

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 5: ALP CBT 1 (09 June 2024) 2

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 6:

 

__________ of the Indian Constitution states that the State shall take steps to organize Gram Panchayats and confer upon them such powers and authority as may be necessary to enable them to function as units of self-government.

भारतीय संविधान के __________ में कहा गया है कि राज्य ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए कदम उठाएगा और उन्हें ऐसी शक्तियां और अधिकार प्रदान करेगा, जो उन्हें स्वशासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक हों।

  • अनुच्छेद 38 / Article 38

  • अनुच्छेद 32 / Article 32

  • अनुच्छेद 40 / Article 40

  • अनुच्छेद 35 / Article 35

Question 7:

Which of the following statements is true or false?

निम्न में से कौन कथन सही या गलत है? 

कथन: Statements:

A) सोडियम का लैटिन नाम नेट्रियम है। The Latin name of sodium is natrium.

B) चांदी का लैटिन नाम अर्जेन्टम है। The Latin name of silver is argentum.

  • दोनों कथन A और B गलत है। Both statements A and B are false.

  • कथन A और B सही है । Both statements A and B are correct. दोनों

  • केवल कथन A सही है Only statement A is correct

  •   केवल कथन B सही है Only statement B is correct

Question 8:

If 40% of 4/5 of 3/4 of a number is 48 then what is 1% of the same number?

यदि किसी संख्या के 3/4 के 4/5 का 40%, 48 है तो उसी संख्या का 1% क्या है?

  • 1

  • 20

  • 2

  • 10

Question 9:

In a certain code language, 'I like holidays' is written as 'sf vg tu', 'summer holidays started' is written as 'nj tu mk', and 'I hate summer' is written as 'sf io nj'. What will be the code for the word 'summer' in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'I like holidays' को 'sf vg tu' लिखा जाता है, 'summer holidays started' को 'nj tu mk' लिखा जाता है, और 'I hate summer' को 'sf io nj' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'summer' शब्द का कूट क्या होगा ?

  • vg

  • tu

  • lo

  • nj

Question 10:

The volume of a cuboid is 320 cubic cm. Find its total surface area, if its length and breadth are 10 cm and 8 cm respectively?

एक घनाभ का आयतन 320 घन सेमी. है। इसके कुल सतह का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 सेमी. और 8 सेमी. हैं ?

  • 608 वर्ग सेमी.

  • 152 वर्ग सेमी.

  • 304 वर्ग सेमी.

  • 456 वर्ग सेमी.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.