ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

 

कैल्शियम फॉस्फेट का आणविक सूत्र क्या होगा ?

What is the molecular formula of Calcium phosphate? 

  •  Ca3 (PO4)2

  • Ca3 (PO4)3 

  • Ca (PO4)2 

  • CaPO4 

Question 2:

65 students of a class are standing in a row facing north. Amrit is 46th from the left end of the row, while Kashvi is 14th from the right end of the row. How many students are standing between Amrit and Kashvi?

एक कक्षा के 65 विद्यार्थी उत्तर दिशा की ओर मुख करके एक पंक्ति में खड़े हैं। अमृत पंक्ति के बाएं सिरे से 46वें स्थान पर है, जबकि काशवी पंक्ति के दाएं सिरे से 14वें स्थान पर है। अमृत और काशवी के बीच कुल कितने विद्यार्थी खड़े हैं?

  • 6

  • 7

  • 4

  • 5

Question 3:

series given below.

(Left) N 3 % Y 7 & 3 5 G M Q 1 @ 2 C ^ 9 L 2 B (Right)

नीचे दी गई अक्षर, संख्या, प्रतीक श्रृंखला के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दें।

(बाएं) N 3 % Y 7 & 3 5 G M Q 1 @ 2 C ^ 9 L 2 B (दाएं)

How many such symbols are there in the above series, each of which is immediately preceded by a letter and immediately followed by a number?

उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक है, जिनके ठीक पहले एक अक्षर और ठीक बाद एक संख्या भी है ?

  • 1

  • 3

  • 4

  • 2

Question 4:

मादाओं में अंडाणु उत्पादन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

What is the process of production of ovum in the females called

  • कैशोर / Adolescence

  • अंडजनन / Oogenesis

  • रजोदर्शन / Menarche 

  • ऋतुस्राव / Menstruation 

Question 5:

नीचे के विकल्पों में तत्वों के किसी खास लक्षण और उनके आवर्त में बाएं से दायें और समूह में ऊपर से नीचे दिखने वाली विभिन्नता को निम्न रूप से दर्शाया गया

Given in the options are sets of particular characteristics of elements and how they vary across the period and down the group in the following format. 

तत्व का लक्षण - आवर्त में बाएं से दायें - समूह में ऊपर से नीचे

Characteristic of an element - Across the period - Down the group. 

सही विकल्प का चयन करें / Select the correct set from the given options. 

  • विद्युत धनात्मकता / धात्विक लक्षण - घटता है / वृद्धि होती / Electropositve character metallic character - Decrease - increase 

  • विद्युत धनात्मकता / धात्विक लक्षण - घटता है / ह्रास होता है घटता है / ह्रास होता है / Electropositive character metallic character - Decrease Decrease 

  • विद्युत धनात्मकता / धात्विक लक्षण - बढ़ता है / वृद्धि होती है बढ़ता है / वृद्धि होती है / Electropositive character metallic character - increase - increase 

  • विद्युत धनात्मकता / धात्विक लक्षण - बढ़ता है / वृद्धि होती है घटता है / ह्रास होता है / Electropositive character metallic character - increase - Decrease 

Question 6:

In a certain code language, 'INATURE' is written as 'QYWSUC' and 'REASON' is written as 'UCDQRL'. How will 'LOTION' be written in the same code language?

किसी निश्चित कूट भाषा में, INATURE' को 'QYWSUC' और 'REASON' को 'UCDQRL' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'LOTION' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • NMVGQL

  • OMWGRL

  • MNGVLQ

  • OLWFRK

Question 7:

65 students of a class are standing in a row facing north. Amrit is 46th from the left end of the row, while Kashvi is 14th from the right end of the row. How many students are standing between Amrit and Kashvi?

एक कक्षा के 65 विद्यार्थी उत्तर दिशा की ओर मुख करके एक पंक्ति में खड़े हैं। अमृत पंक्ति के बाएं सिरे से 46वें स्थान पर है, जबकि काशवी पंक्ति के दाएं सिरे से 14वें स्थान पर है। अमृत और काशवी के बीच कुल कितने विद्यार्थी खड़े हैं?

  • 6

  • 4

  • 5

  • 7

Question 8:

 

मनुष्यों में पाया जाने वाला श्वसन पिगमेंट है :

In human beings, the respiratory pigment is:

  • क्लोरोफिल / Chlorophyll 

  • मेलेनिन / Melanin 

  •  हीमोग्लोबिन / Haemoglobin 

  • रोडोपसिन / Rhodopsin 

Question 9:

What is the minimum age prescribed by the Constitution of India for appointment as the Governor of a state?

किसी राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति के लिए भारत के संविधान द्वारा निर्धारित न्यूनतम आयु क्या है?

  • 30 साल / 30 year

  • 25 साल / 25 year

  • 35 साल / 35 year

  •  21 साल / 21 year

Question 10:

There are two containers of equal capacity. The first contains milk and water in the ratio 3 : 1 and the second contains 5 : 2. If they are mixed, what will be the ratio of milk and water in the mixture?

समान क्षमता के दो कंटेनर हैं। पहले में दूध और पानी का अनुपात 3 : 1 है और दूसरे में 5 : 2 है। यदि उन्हें मिला दिया जाए तो मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना हो जाएगा ?

  • 15 : 41

  • 28 : 41

  • 41 : 15

  • 41 : 28

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.