ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

लंगर डालकर रोकी हुई नाव लहरों से हिल रही है, जिनके तरंगों का ऊपरी सिरा 100 मीटर अलग है। तरंग के ऊपरी सिरों का वेग 25 m/s है। नाव की हिलने की आवृत्ति क्या है?

A boat at anchor is rocked by waves whose consecutive crests are 100m apart. The wave velocity of the moving crests is 25 m/s. What is the frequency of rocking of the boat?

  • 625 हर्ट्ज / 625 HZ 

  • 25 हज/25 Hz 

  • 100 हर्ट्ज / 100Hz 

  • 0.25 हर्ट्ज / 0.25 Hz 

Question 2:

An object is placed at the centre of curvature of a concave mirror. Where will its image be formed:

एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर एक वस्तु रखी गई है। इसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगा: 

  • फोकस पर At the focus

  • वक्रता केंद्र पर At the centre of curvature

  • (a) फोकस और वक्रता केंद्र के बीच किसी बिंदु पर At a point between focus and centre of curvature

  • वक्रता केंद्र से परे Beyond the centre of curvature

Question 3:

 

Which one of the following is a bacterial disease?

निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवाणुजनित रोग है? 

  • कण्ठमाला Mumps

  • छोटी चेचक Chickenpox

  • खसरा Measles

  • डिप्थीरिया Diphtheria

Question 4:

 

Herpetology studies-

हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है- 

  • उभयचरों का Amphibians

  • सरीसृपों और उभयचरों का Reptiles and Amphibians

  • सरीसृपों का Reptiles

  • पक्षियों का Birds

Question 5:

Which of the following statements is true or false?

निम्न में से कौन कथन सही या गलत है? 

कथन: Statements:

A) सोडियम का लैटिन नाम नेट्रियम है। The Latin name of sodium is natrium.

B) चांदी का लैटिन नाम अर्जेन्टम है। The Latin name of silver is argentum.

  • दोनों कथन A और B गलत है। Both statements A and B are false.

  • केवल कथन A सही है Only statement A is correct

  •   केवल कथन B सही है Only statement B is correct

  • कथन A और B सही है । Both statements A and B are correct. दोनों

Question 6:

Three statements are given followed by three conclusions I, II and III. Consider the statements to be true even if they seem to be at variance with commonly known facts and then decide which of the conclusions logically follow(s) from the statements?

तीन कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए विचार करिये भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, और बताएं कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का पलन करते हैं?

कथनः

1. कुछ पहाड़ियां पठार हैं। / Some hills are plateaus.

2. कुछ पठार मरूस्थल हैं। / Some plateaus are deserts.

3. सभी मरूस्थल मैदान हैं। / All deserts are plains.

Conclusions: / निष्कर्षः

I. कुछ मैदान पठार हैं। / Some plains are plateaus.

II. कुछ मैदान पहाड़ियां हैं। / Some plains are hills.

III. सभी मरूस्थल पहाड़ियां हैं। / All deserts are hills.

  • केवल निष्कर्ष II और III पालन करते हैं। / Only conclusion II and III follow.

  • केवल निष्कर्ष II और III पालन करते हैं। / Only conclusion II and III follow.

  • केवल निष्कर्ष I पालन करते हैं / Only conclusion I follows

  • केवल निष्कर्ष II पालन करता है। / Only conclusion II follows.

Question 7:

In a certain code language, 'INATURE' is written as 'QYWSUC' and 'REASON' is written as 'UCDQRL'. How will 'LOTION' be written in the same code language?

किसी निश्चित कूट भाषा में, INATURE' को 'QYWSUC' और 'REASON' को 'UCDQRL' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'LOTION' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • OMWGRL

  • NMVGQL

  • MNGVLQ

  • OLWFRK

Question 8:

You are given a question and two statements. Identify which of the statements are necessary/sufficient to answer the question.

आपको एक प्रश्न और दो कथन दिये गये हैं । पहचान करें कि कौन से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक / पर्याप्त हैं।

प्रश्नः

Find the slope of a line if:

एक रेखा की ढाल ( स्लोप) ज्ञात कीजिए, यदिः

कथनः

1) y = 3x + 2

2) x - अक्ष से संबंधित कोण ढाल (स्लोप) है। / The angle relative to the x-axis is the slope.

  • न ही 1 और न ही 2 पर्याप्त है। / Neither 1 nor 2 is sufficient.

  • केवल 2 पर्याप्त है। / Only 2 is sufficient.

     

  • या तो 1 या 2 पर्याप्त है। / Either 1 or 2 is sufficient

  • केवल 1 पर्याप्त है। / Only 1 is sufficient.

Question 9:

In a certain code language, 'I like holidays' is written as 'sf vg tu', 'summer holidays started' is written as 'nj tu mk', and 'I hate summer' is written as 'sf io nj'. What will be the code for the word 'summer' in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'I like holidays' को 'sf vg tu' लिखा जाता है, 'summer holidays started' को 'nj tu mk' लिखा जाता है, और 'I hate summer' को 'sf io nj' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'summer' शब्द का कूट क्या होगा ?

  • nj

  • lo

  • vg

  • tu

Question 10:

Read the following information carefully and answer the question given below.

निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

Seven officers T, U, V, W, X, Y and Z are sitting around a circle facing the centre. T is sitting between Z and W. V who sits second to the right of W and between U and Y. U is not sitting next to

सात अधिकारी T, U, V, W, X, Y और Z एक वृत्त के चारों ओर केंद्राभिमुख होकर बैठे हैं। T, Z और W के बीच में बैठा है। V जो W के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और U और Y के बीच में है। U, X के बगल में नहीं बैठा है।

Who is sitting immediate right of U?

U के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?

  • X

  • W

  • V

  • Y

Scroll to Top
Madhav National Park – The 58th Tiger Reserve of India Jharkhand Police Vacancy PRATIBHA Setu – A Second Gateway for UPSC Aspirants Elon Musk New Political Party – America Party White Label ATM VS Brown Label ATM