ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

The volume of a cuboid is 320 cubic cm. Find its total surface area, if its length and breadth are 10 cm and 8 cm respectively?

एक घनाभ का आयतन 320 घन सेमी. है। इसके कुल सतह का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 सेमी. और 8 सेमी. हैं ?

  • 608 वर्ग सेमी.

  • 152 वर्ग सेमी.

  • 456 वर्ग सेमी.

  • 304 वर्ग सेमी.

Question 2:

 

यांत्रिक ऊर्जा किसके बराबर है ?

Mechanical energy is equal to: 

  • गतिज ऊर्जा + विद्युत ऊर्जा / Kinetic energy + Electrical energy 

  • गतिज ऊर्जा + रासायनिक ऊर्जा / Kinetic energy+Chemical energy 

  • गतिज ऊर्जा + ऊष्मीय ऊर्जा / Kinetic energy+Heat energy 

  • गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा / Kinetic energy+Potential energy 

Question 3:

Rohan borrows a certain sum of money at simple interest. The rate of interest is 3% per annum for the first 3 years, 4% per annum for the next 5 years and 6% per annum for the next 7 years. If he pays Rs 2059 as interest, what is the amount borrowed (in Rs)?

रोहन एक निश्चित राशि को साधारण ब्याज पर उधार लेता है। ब्याज की दर पहले 3 वर्षों के लिए 3% वार्षिक, अगले 5 वर्षों के लिए 4% वार्षिक तथा अगले 7 वर्षों के लिए 6% वार्षिक है। यदि वह 2059 रुपए ब्याज के रूप में चुकाता है, तो उधार ली गई राशि (रुपए में) क्या है?

  • 3100

  • 2400

  • 2900

  • 2500

Question 4:

Garba is performed during which festival?

गरबा किस त्योहार के दौरान किया जाता है ?

  • बिहू / Bihu

  • दिवाली / Diwali

  • पोंगल / Pongal

  • नवरात्रि / Navratri

Question 5:

निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स बीमारी होती है? 

Rickets is caused due to the deficiency of: 

  • विटामिन / Vitamin B

  • विटामिन / Vitamin D

  • विटामिन / Vitamin A 

  • विटामिन / Vitamin  C

Question 6: ALP CBT 1 (09 June 2024) 3

  • 0

  • 1

  • 4

  • 2

Question 7:

In 1942, the British government sent __________ mission to India.

1942 में ब्रिटिश सरकार ने भारत में __________मिशन भेजा।

  • कैबिनेट / Cabinet

  • लैंसडाउन / Lansdowne

  • लिनलिथगो / Linlithgow

  • क्रिप्स / Cripps

Question 8:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

5, 13, 23, 49, ?, 193

  • 82

  • 105

  • 95

  • 120

Question 9:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

54, 149, 294, 489, ?

  • 596

  •  734

  • 692

  • 674

Question 10:

 

Which of the following forms an irreversible complex with haemoglobin of blood?

निम्नांकित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है?

  • कार्बन मोनोऑक्साइड Carbon monoxide

  •  कार्बन डाइ - ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण A mixture of carbon dioxide and helium

  • शुद्ध नाइट्रोजन गैस Pure nitrogen gas

  • कार्बन डाइ - ऑक्साइड Carbon dioxide

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.