Rohan borrows a certain sum of money at simple interest. The rate of interest is 3% per annum for the first 3 years, 4% per annum for the next 5 years and 6% per annum for the next 7 years. If he pays Rs 2059 as interest, what is the amount borrowed (in Rs)?
रोहन एक निश्चित राशि को साधारण ब्याज पर उधार लेता है। ब्याज की दर पहले 3 वर्षों के लिए 3% वार्षिक, अगले 5 वर्षों के लिए 4% वार्षिक तथा अगले 7 वर्षों के लिए 6% वार्षिक है। यदि वह 2059 रुपए ब्याज के रूप में चुकाता है, तो उधार ली गई राशि (रुपए में) क्या है?
3100
2400
2900
2500
Question 4:
Garba is performed during which festival?
गरबा किस त्योहार के दौरान किया जाता है ?
बिहू / Bihu
दिवाली / Diwali
पोंगल / Pongal
नवरात्रि / Navratri
Sol. (b) नवरात्रि
यह नौ दिनों का त्योहार है जो मां दुर्गा और उनके नौ अवतारों (नवदुर्गा) की पूजा को समर्पित है। गुजरात में लोक नृत्य: हुडो, टिप्पनी, भवाई, डांडिया। तमिलनाडु में त्यौहार - पोंगल त्यौहार, नाट्यांजलि नृत्य महोत्सव, कार्तिगई दीपम । असम में त्यौहार: बिहू - 'बोहाग बिहू' (बैसाख, अप्रैल के मध्य में), माघ बिहू' (जनवरी के मध्य में), और 'कटी बिहू' (कार्तिक, अक्टूबर के मध्य में), देहिंग पटकाई महोत्सव, अंबुबाची मेला, अली ऐ लिगांग।
Question 5:
निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स बीमारी होती है?
Rickets is caused due to the deficiency of:
विटामिन / Vitamin B
विटामिन / Vitamin D
विटामिन / Vitamin A
विटामिन / Vitamin C
व्याख्या - विटामिन D की कमी से रिकेट्स जैसी बिमारी होती है। विटामिन D की सहायता से कैल्शियम को शरीर में बनाए रखने में मदद मिलती है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए अति आवश्यक है।
Question 6:
0
1
4
2
Question 7:
In 1942, the British government sent __________ mission to India.
1942 में ब्रिटिश सरकार ने भारत में __________मिशन भेजा।
कैबिनेट / Cabinet
लैंसडाउन / Lansdowne
लिनलिथगो / Linlithgow
क्रिप्स / Cripps
Sol. (a) क्रिप्स
यह ब्रिटिश युद्ध प्रयासों में भारतीय सहयोग सुनिश्चित करने के लिए भारत भेजा गया था। इसका नेतृत्व सर रिचर्ड स्टैफ़ोर्ड क्रिप्स ने किया था। गांधी जी ने इसे 'एक डूबते बैंक पर लिखा गया उत्तर दिनांकित चेक' कहा था ।
Question 8:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
5, 13, 23, 49, ?, 193
82
105
95
120
Question 9:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
54, 149, 294, 489, ?
596
734
692
674
Question 10:
Which of the following forms an irreversible complex with haemoglobin of blood?
निम्नांकित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है?
कार्बन मोनोऑक्साइड Carbon monoxide
कार्बन डाइ - ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण A mixture of carbon dioxide and helium
शुद्ध नाइट्रोजन गैस Pure nitrogen gas
कार्बन डाइ - ऑक्साइड Carbon dioxide
व्याख्या : कार्बन मोनों ऑक्साइड (CO) एक जहरीली गैस है जो मुख्यतः मोटर गाड़ी के ईंधन जलने पर निकलती है यह रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ मिलकर कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन बनाता है जो शरीर के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन के प्रवाह को रोकता है अन्ततः इससे आदमी की मौत हो सकती है। ज्ञातव्य है कि हीमोग्लोबिन एक लाल रक्त कण के कोशिका द्रव्य में एक प्रोटीन वर्णक और लोहा से बनता है। इसका मुख्य कार्य रक्त संचालन क्रिया के दौरान फुफ्फुस से O2 ग्रहण करना है और आक्सीहीमोग्लोबिन में बदल जाता है तथा पुनः ऊत्तको तक पहुंचने पर ऑक्सीजन अलग हो जाता है। ऊतक ऑक्सीजन ग्रहण कर लेते हैं अर्थात् O2 के संचालन का कार्य करता है।