ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

Statement: / कथन : 

Watching cartoon movies is better than reading books.

पुस्तकें पढ़ने से कार्टून चलचित्र देखना बेहतर है।

तर्क / धारणाएँ :

I. Yes, watching cartoon movies is entertaining.

I. हाँ कार्टून चलचित्र देखना मनोरंजक है।

II. No, reading books inculcates a love for knowledge in children and develops a habit of reading books.

II. नहीं पुस्तकें पढ़ना बच्चों में ज्ञान प्राप्ति के प्रति प्रेम जगाता और पुस्तकें पढ़ने की आदत का निर्माण करता है।

  • Only argument I is strong

    केवल तर्क I मजबूत है

  • Both arguments I and II are strong

     दोनों तर्क I एवं II मजबूत हैं

  • Neither I nor II is strong

    न तो I न ही II मजबूत है

  • Only argument II is strong

    केवल तर्क II मजबूत है

Question 2:

An object is placed at the centre of curvature of a concave mirror. Where will its image be formed:

एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर एक वस्तु रखी गई है। इसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगा: 

  • वक्रता केंद्र से परे Beyond the centre of curvature

  • वक्रता केंद्र पर At the centre of curvature

  • फोकस पर At the focus

  • (a) फोकस और वक्रता केंद्र के बीच किसी बिंदु पर At a point between focus and centre of curvature

Question 3:

 

Which of the following forms an irreversible complex with haemoglobin of blood?

निम्नांकित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है?

  • कार्बन मोनोऑक्साइड Carbon monoxide

  • शुद्ध नाइट्रोजन गैस Pure nitrogen gas

  •  कार्बन डाइ - ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण A mixture of carbon dioxide and helium

  • कार्बन डाइ - ऑक्साइड Carbon dioxide

Question 4:

Statement: / कथन:

Looking at Lime's new watch, Nita remarked, Oh, it is very nice. Where did you buy it from?

लीमे की नई घड़ी को देखते हुए, नीता ने टिप्पणी की, ओह, यह बहुत बढ़िया है। आपने इसे कहाँ से खरीदा?

Conclusions: / निष्कर्षः

I. लीमे की घड़ी आकर्षक है / Lime's watch is attractive

II. नीता जानना चाहती है कि इसी तरह की घड़ी कहाँ से खरीदें। / Nita wants to know where to buy a similar watch.

  • न तो I न ही II अनुसरण करता है । / Neither I nor II follows.

     

  • दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं। / Both conclusions follow.

  • निष्कर्ष II अकेला अनुसरण करता है। / Conclusion II alone follows.

  • निष्कर्ष I अकेला अनुसरण करता है। / Conclusion I alone follows.

Question 5:

Garba is performed during which festival?

गरबा किस त्योहार के दौरान किया जाता है ?

  • दिवाली / Diwali

  • नवरात्रि / Navratri

  • पोंगल / Pongal

  • बिहू / Bihu

Question 6:

 

Which one of the following is a bacterial disease?

निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवाणुजनित रोग है? 

  • डिप्थीरिया Diphtheria

  • छोटी चेचक Chickenpox

  • खसरा Measles

  • कण्ठमाला Mumps

Question 7:

Which of the following statements is true or false?

निम्न में से कौन कथन सही या गलत है? 

कथन: Statements:

A) सोडियम का लैटिन नाम नेट्रियम है। The Latin name of sodium is natrium.

B) चांदी का लैटिन नाम अर्जेन्टम है। The Latin name of silver is argentum.

  • केवल कथन A सही है Only statement A is correct

  •   केवल कथन B सही है Only statement B is correct

  • कथन A और B सही है । Both statements A and B are correct. दोनों

  • दोनों कथन A और B गलत है। Both statements A and B are false.

Question 8:

A man, a woman and a boy together can complete a work in 3 days. If a man alone can complete it in 6 days and a boy alone can complete it in 18 days, then in how many days will a woman alone complete it?

एक पुरुष, एक स्त्री और एक लड़का मिलकर एक काम 3 दिन में पूरा करते हैं। यदि एक पुरुष अकेला उसे 6 दिन में और एक लड़का अकेला 18 दिन में पूरा करता हो, तो एक स्त्री अकेली उसे कितने दिन में पूरा करेगी?

  • 21 दिन

  • 27 दिन

  • 9 दिन

  • 24 दिन

Question 9:

If '+' means '×', '–' means '÷', '×' means ‘–’, and '÷' means '+', then what will come in place of question mark (?) in the following equation?

यदि '+' का अर्थ '×' है, '–' का अर्थ '÷' है, '×' का अर्थ ‘–’ है, और '÷' का अर्थ '+' है, तो निम्न समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

4 × 5 + 3 ÷ 16 – 1 = ?

  • 12

  • 5

  • 10

  • 8

Question 10:

If Mohan goes from his home to his office at a speed of 16 km/hr, he reaches the office 5 minutes late. If he goes at a speed of 20 km/hr, he reaches 10 minutes before office time. The distance of his office from his home is.

यदि मोहन अपने घर से अपने कार्यालय 16 किमी/घंटा की चाल से जाता है, तो वह 5 मिनट की देरी से कार्यालय पहुँचता है। यदि वह 20 किमी./घंटा की चाल से जाता है, तो वह कार्यालय के समय से 10 मिनट पहले पहुँच जाता है। उसके घर से उसके कार्यालय की दूरी है।

  • 16 किमी.

  • 22 किमी.

  • 18 किमी.

  • 20 किमी.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.