ALP CBT 1 (09 June 2024)
Question 1:
Five friends – P, M, Q, S and J have shops in the same market. P’s shop is to the north of M’s shop; which is to the west of Q’s shop; which is to the west of S’s shop. S’s shop is to the north of J’s shop. Due to some reasons, M and J have swapped their shops. Now find the direction of J’s shop with respect to P’s shop.
पाँच दोस्तों – P, M, Q, S और J की दुकानें एक ही बाजार में हैं। P की दुकान M की दुकान के उत्तर में है; जोकि Q की दुकान के पश्चिम में है; जो कि S की दुकान के पश्चिम में है। S की दुकान J की दुकान के उत्तर में है। कुछ कारणों से, M और J ने अपनी दुकानों की अदला-बदली कर ली है। अब P की दुकान के सापेक्ष J की दुकान की दिशा ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
Read the following information carefully and answer the question given below.
निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
Seven officers T, U, V, W, X, Y and Z are sitting around a circle facing the centre. T is sitting between Z and W. V who sits second to the right of W and between U and Y. U is not sitting next to
सात अधिकारी T, U, V, W, X, Y और Z एक वृत्त के चारों ओर केंद्राभिमुख होकर बैठे हैं। T, Z और W के बीच में बैठा है। V जो W के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और U और Y के बीच में है। U, X के बगल में नहीं बैठा है।
Who is sitting immediate right of U?
U के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?
Question 3:
Question 4:
Question 5:
__________ of the Indian Constitution states that the State shall take steps to organize Gram Panchayats and confer upon them such powers and authority as may be necessary to enable them to function as units of self-government.
भारतीय संविधान के __________ में कहा गया है कि राज्य ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए कदम उठाएगा और उन्हें ऐसी शक्तियां और अधिकार प्रदान करेगा, जो उन्हें स्वशासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक हों।
Question 6:
Question 7:
An object is placed at the centre of curvature of a concave mirror. Where will its image be formed:
एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर एक वस्तु रखी गई है। इसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगा:
Question 8:
Of the three numbers, the first is four times the second and three times the third. If the average of the three numbers is 95, then what is the third number?
तीन संख्याओं में से पहली संख्या दूसरी की चौगुनी है और तीसरी की तिगुनी है। यदि तीनों संख्याओं का औसत 95 है, तो तीसरी संख्या
कितनी है ?
Question 9:
Which one of the following is a bacterial disease?
निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवाणुजनित रोग है?
Question 10:
तार की लंबाई दुगुनी करने पर एम्मीटर की रीडिंग किस प्रकार प्रभावित होती है?
What happens to the ammeter reading when the length of the wire is doubled?