ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

Of the three numbers, the first is four times the second and three times the third. If the average of the three numbers is 95, then what is the third number?

तीन संख्याओं में से पहली संख्या दूसरी की चौगुनी है और तीसरी की तिगुनी है। यदि तीनों संख्याओं का औसत 95 है, तो तीसरी संख्या

कितनी है ?

  • 57

  • 76

  • 130

  • 60

Question 2:

An object is placed at the centre of curvature of a concave mirror. Where will its image be formed:

एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर एक वस्तु रखी गई है। इसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगा: 

  • वक्रता केंद्र से परे Beyond the centre of curvature

  • वक्रता केंद्र पर At the centre of curvature

  • (a) फोकस और वक्रता केंद्र के बीच किसी बिंदु पर At a point between focus and centre of curvature

  • फोकस पर At the focus

Question 3:

 

दो कण जिनका आवेश 11 और 12 है, एक दूसरे से कुछ दूरी पर रखे गये हैं। इनके बीच एक बल F उत्पन्न होता है । यदि दूरी में 1/5 की कमी की जाती है, तो दोनों के बीच बल कितना होगा?

Two particles with charges q1 and q2 are kept at a certain distance to exert force F on each other. If the distance is reduced to one-fifth, then the force between them is: 

  • 5F

  • F/5 

  • 25F 

  • F/25 

Question 4:

The volume of a cuboid is 320 cubic cm. Find its total surface area, if its length and breadth are 10 cm and 8 cm respectively?

एक घनाभ का आयतन 320 घन सेमी. है। इसके कुल सतह का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 सेमी. और 8 सेमी. हैं ?

  • 304 वर्ग सेमी.

  • 608 वर्ग सेमी.

  • 456 वर्ग सेमी.

  • 152 वर्ग सेमी.

Question 5:

Five friends – P, M, Q, S and J have shops in the same market. P’s shop is to the north of M’s shop; which is to the west of Q’s shop; which is to the west of S’s shop. S’s shop is to the north of J’s shop. Due to some reasons, M and J have swapped their shops. Now find the direction of J’s shop with respect to P’s shop.

पाँच दोस्तों – P, M, Q, S और J की दुकानें एक ही बाजार में हैं। P की दुकान M की दुकान के उत्तर में है; जोकि Q की दुकान के पश्चिम में है; जो कि S की दुकान के पश्चिम में है। S की दुकान J की दुकान के उत्तर में है। कुछ कारणों से, M और J ने अपनी दुकानों की अदला-बदली कर ली है। अब P की दुकान के सापेक्ष J की दुकान की दिशा ज्ञात कीजिए ।

  • दक्षिण / South

  • पश्चिम / West

  • दक्षिण-पूर्व / South-east

  • पूर्व / East

Question 6:

Seven boxes A, B, C, D, E, F and G are kept one above the other, but not necessarily in the same order. Box E is the topmost box. Box G is third above box A. Box F is immediately above box G. Box B is immediately below box C. There is only one box between box B and box D. How many boxes are there between D and G?

सात डिब्बे A, B, C, D, E, F और G एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं, लेकिन जरुरी नहीं कि उनका क्रम यही हो । डिब्बा E सबसे ऊपर वाला डिब्बा है। डिब्बा G, डिब्बा A के ऊपर तीसरे स्थान पर है। डिब्बा F, डिब्बा G के ठीक ऊपर है। डिब्बा B डिब्बा C के ठीक नीचे है। डिब्बा B और डिब्बा D के बीच केवल एक डिब्बा है। D और G के बीच में कितने डिब्बे हैं?

  • एक

  • चार

  • दो

  • तीन

Question 7:

The perpendicular to the chord from the centre of a circle is 16 cm. If the diameter of the circle is 40 cm, what is the length of the chord?

एक वृत्त के केंद्र से जीवा के लिए लम्ब 16 सेमी है। यदि वृत्त का व्यास 40 सेमी है, तो जीवा की लम्बाई कितनी है ?

  • 16 सेमी

  • 30 सेमी

  • 12 सेमी

  • 24 सेमी

Question 8:

In 1942, the British government sent __________ mission to India.

1942 में ब्रिटिश सरकार ने भारत में __________मिशन भेजा।

  • लैंसडाउन / Lansdowne

  • कैबिनेट / Cabinet

  • क्रिप्स / Cripps

  • लिनलिथगो / Linlithgow

Question 9:

The perpendicular to the chord from the centre of a circle is 16 cm. If the diameter of the circle is 40 cm, what is the length of the chord?

एक वृत्त के केंद्र से जीवा के लिए लम्ब 16 सेमी है। यदि वृत्त का व्यास 40 सेमी है, तो जीवा की लम्बाई कितनी है ?

  • 12 सेमी

  • 24 सेमी

  • 16 सेमी

  • 30 सेमी

Question 10:

 

मनुष्यों में पाया जाने वाला श्वसन पिगमेंट है :

In human beings, the respiratory pigment is:

  • क्लोरोफिल / Chlorophyll 

  •  हीमोग्लोबिन / Haemoglobin 

  • मेलेनिन / Melanin 

  • रोडोपसिन / Rhodopsin 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.