ALP CBT 1 (09 June 2024)
Question 1:
The ratio of the lengths of the parallel sides of a trapezium is 3 : 2. The minimum distance between them is 15 cm and the area of the trapezium is 450 cm 2. Accordingly, what will be the sum of the lengths of the parallel sides?
एक समलंब चतुर्भुज की समानांतर भुजाओं की लंबाई का अनुपात 3: 2 है। उनके बीच की न्यूनतम दूरी 15 सेमी. है तथा समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 450 सेमी 2 है। तदनुसार समानांतर भुजाओं की लंबाई का योग कितना होगा?
Question 2:
मटर के पौधे में पाया जाने वाला गुण निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है ?
Which of the following characters is recessive in a pea plant?
Question 3:
A man, a woman and a boy together can complete a work in 3 days. If a man alone can complete it in 6 days and a boy alone can complete it in 18 days, then in how many days will a woman alone complete it?
एक पुरुष, एक स्त्री और एक लड़का मिलकर एक काम 3 दिन में पूरा करते हैं। यदि एक पुरुष अकेला उसे 6 दिन में और एक लड़का अकेला 18 दिन में पूरा करता हो, तो एक स्त्री अकेली उसे कितने दिन में पूरा करेगी?
Question 4:
The volume of a cuboid is 320 cubic cm. Find its total surface area, if its length and breadth are 10 cm and 8 cm respectively?
एक घनाभ का आयतन 320 घन सेमी. है। इसके कुल सतह का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 सेमी. और 8 सेमी. हैं ?
Question 5:
Which of the following forms an irreversible complex with haemoglobin of blood?
निम्नांकित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है?
Question 6:
Herpetology studies-
हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है-
Question 7:
Seven boxes A, B, C, D, E, F and G are kept one above the other, but not necessarily in the same order. Box E is the topmost box. Box G is third above box A. Box F is immediately above box G. Box B is immediately below box C. There is only one box between box B and box D. How many boxes are there between D and G?
सात डिब्बे A, B, C, D, E, F और G एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं, लेकिन जरुरी नहीं कि उनका क्रम यही हो । डिब्बा E सबसे ऊपर वाला डिब्बा है। डिब्बा G, डिब्बा A के ऊपर तीसरे स्थान पर है। डिब्बा F, डिब्बा G के ठीक ऊपर है। डिब्बा B डिब्बा C के ठीक नीचे है। डिब्बा B और डिब्बा D के बीच केवल एक डिब्बा है। D और G के बीच में कितने डिब्बे हैं?
Question 8:
If 40% of 4/5 of 3/4 of a number is 48 then what is 1% of the same number?
यदि किसी संख्या के 3/4 के 4/5 का 40%, 48 है तो उसी संख्या का 1% क्या है?
Question 9:
An object is placed at the centre of curvature of a concave mirror. Where will its image be formed:
एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर एक वस्तु रखी गई है। इसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगा:
Question 10:
In 1942, the British government sent __________ mission to India.
1942 में ब्रिटिश सरकार ने भारत में __________मिशन भेजा।