ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

The ratio of the lengths of the parallel sides of a trapezium is 3 : 2. The minimum distance between them is 15 cm and the area of ​​the trapezium is 450 cm 2. Accordingly, what will be the sum of the lengths of the parallel sides?

एक समलंब चतुर्भुज की समानांतर भुजाओं की लंबाई का अनुपात 3: 2 है। उनके बीच की न्यूनतम दूरी 15 सेमी. है तथा समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 450 सेमी 2 है। तदनुसार समानांतर भुजाओं की लंबाई का योग कितना होगा?

  • 36 सेमी.

  • 15 सेमी. 

  • 42 सेमी.

  • 60 सेमी.

Question 2:

 

मटर के पौधे में पाया जाने वाला गुण निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है ?

Which of the following characters is recessive in a pea plant?

  • हरी फली /Green pod

  • झुर्रीदार बीज / Wrinkled seed

  • गोल फली / Round pod 

  • गोल बीज / Round Seed 

Question 3:

A man, a woman and a boy together can complete a work in 3 days. If a man alone can complete it in 6 days and a boy alone can complete it in 18 days, then in how many days will a woman alone complete it?

एक पुरुष, एक स्त्री और एक लड़का मिलकर एक काम 3 दिन में पूरा करते हैं। यदि एक पुरुष अकेला उसे 6 दिन में और एक लड़का अकेला 18 दिन में पूरा करता हो, तो एक स्त्री अकेली उसे कितने दिन में पूरा करेगी?

  • 27 दिन

  • 9 दिन

  • 21 दिन

  • 24 दिन

Question 4:

The volume of a cuboid is 320 cubic cm. Find its total surface area, if its length and breadth are 10 cm and 8 cm respectively?

एक घनाभ का आयतन 320 घन सेमी. है। इसके कुल सतह का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 सेमी. और 8 सेमी. हैं ?

  • 456 वर्ग सेमी.

  • 608 वर्ग सेमी.

  • 152 वर्ग सेमी.

  • 304 वर्ग सेमी.

Question 5:

 

Which of the following forms an irreversible complex with haemoglobin of blood?

निम्नांकित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है?

  • कार्बन मोनोऑक्साइड Carbon monoxide

  • शुद्ध नाइट्रोजन गैस Pure nitrogen gas

  •  कार्बन डाइ - ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण A mixture of carbon dioxide and helium

  • कार्बन डाइ - ऑक्साइड Carbon dioxide

Question 6:

 

Herpetology studies-

हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है- 

  • सरीसृपों और उभयचरों का Reptiles and Amphibians

  • सरीसृपों का Reptiles

  • पक्षियों का Birds

  • उभयचरों का Amphibians

Question 7:

Seven boxes A, B, C, D, E, F and G are kept one above the other, but not necessarily in the same order. Box E is the topmost box. Box G is third above box A. Box F is immediately above box G. Box B is immediately below box C. There is only one box between box B and box D. How many boxes are there between D and G?

सात डिब्बे A, B, C, D, E, F और G एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं, लेकिन जरुरी नहीं कि उनका क्रम यही हो । डिब्बा E सबसे ऊपर वाला डिब्बा है। डिब्बा G, डिब्बा A के ऊपर तीसरे स्थान पर है। डिब्बा F, डिब्बा G के ठीक ऊपर है। डिब्बा B डिब्बा C के ठीक नीचे है। डिब्बा B और डिब्बा D के बीच केवल एक डिब्बा है। D और G के बीच में कितने डिब्बे हैं?

  • एक

  • दो

  • चार

  • तीन

Question 8:

If 40% of 4/5 of 3/4 of a number is 48 then what is 1% of the same number?

यदि किसी संख्या के 3/4 के 4/5 का 40%, 48 है तो उसी संख्या का 1% क्या है?

  • 2

  • 1

  • 10

  • 20

Question 9:

An object is placed at the centre of curvature of a concave mirror. Where will its image be formed:

एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर एक वस्तु रखी गई है। इसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगा: 

  • वक्रता केंद्र से परे Beyond the centre of curvature

  • (a) फोकस और वक्रता केंद्र के बीच किसी बिंदु पर At a point between focus and centre of curvature

  • वक्रता केंद्र पर At the centre of curvature

  • फोकस पर At the focus

Question 10:

In 1942, the British government sent __________ mission to India.

1942 में ब्रिटिश सरकार ने भारत में __________मिशन भेजा।

  • लैंसडाउन / Lansdowne

  • कैबिनेट / Cabinet

  • क्रिप्स / Cripps

  • लिनलिथगो / Linlithgow

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.