ALP CBT 1 (09 June 2024)
Question 1:
Which of the following is an indirect tax?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अप्रत्यक्ष कर है?
Question 2:
निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स बीमारी होती है?
Rickets is caused due to the deficiency of:
Question 3:
नीचे के विकल्पों में तत्वों के किसी खास लक्षण और उनके आवर्त में बाएं से दायें और समूह में ऊपर से नीचे दिखने वाली विभिन्नता को निम्न रूप से दर्शाया गया
Given in the options are sets of particular characteristics of elements and how they vary across the period and down the group in the following format.
तत्व का लक्षण - आवर्त में बाएं से दायें - समूह में ऊपर से नीचे
Characteristic of an element - Across the period - Down the group.
सही विकल्प का चयन करें / Select the correct set from the given options.
Question 4:
The ratio of the lengths of the parallel sides of a trapezium is 3 : 2. The minimum distance between them is 15 cm and the area of the trapezium is 450 cm 2. Accordingly, what will be the sum of the lengths of the parallel sides?
एक समलंब चतुर्भुज की समानांतर भुजाओं की लंबाई का अनुपात 3: 2 है। उनके बीच की न्यूनतम दूरी 15 सेमी. है तथा समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 450 सेमी 2 है। तदनुसार समानांतर भुजाओं की लंबाई का योग कितना होगा?
Question 5:
Select the alphanumeric group that can replace the question mark (?) in the following series.
उस अक्षरांकीय- समूह का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आ सकता है।
S-81, Q-64, ?, M-36, K-25
Question 6:
Which of the following statements is true or false?
निम्न में से कौन कथन सही या गलत है?
कथन: Statements:
A) सोडियम का लैटिन नाम नेट्रियम है। The Latin name of sodium is natrium.
B) चांदी का लैटिन नाम अर्जेन्टम है। The Latin name of silver is argentum.
Question 7:
If Mohan goes from his home to his office at a speed of 16 km/hr, he reaches the office 5 minutes late. If he goes at a speed of 20 km/hr, he reaches 10 minutes before office time. The distance of his office from his home is.
यदि मोहन अपने घर से अपने कार्यालय 16 किमी/घंटा की चाल से जाता है, तो वह 5 मिनट की देरी से कार्यालय पहुँचता है। यदि वह 20 किमी./घंटा की चाल से जाता है, तो वह कार्यालय के समय से 10 मिनट पहले पहुँच जाता है। उसके घर से उसके कार्यालय की दूरी है।
Question 8:
यांत्रिक ऊर्जा किसके बराबर है ?
Mechanical energy is equal to:
Question 9:
Question 10:
Arrange the following words in the order in which they would appear in an English language dictionary.
निम्नलिखित शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें, जिस क्रम में वे अंग्रेजी भाषा के शब्दकोश में मौजूद होंगे।
1. Scenery, 2. Science, 3. Scandal, 4. School, 5. Scatter