ALP CBT 1 (09 June 2024)

Question 1:

 

यांत्रिक ऊर्जा किसके बराबर है ?

Mechanical energy is equal to: 

  • गतिज ऊर्जा + ऊष्मीय ऊर्जा / Kinetic energy+Heat energy 

  • गतिज ऊर्जा + रासायनिक ऊर्जा / Kinetic energy+Chemical energy 

  • गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा / Kinetic energy+Potential energy 

  • गतिज ऊर्जा + विद्युत ऊर्जा / Kinetic energy + Electrical energy 

Question 2:

 

NaCl एक लवण है, जो बनता है –

NaCl is a salt which is made up of: 

  • तीव्र अम्ल और तीव्र क्षार से / Strong acid and strong base 

  •  मंद अम्ल और मंद क्षार से/ Weak acid and weak base

  • मंद अम्ल और तीव्र क्षार से/ Weak acid and strong base 

  • तीव्र अम्ल और मंद क्षार से /Strong acid and weak base 

Question 3:

 

दो कण जिनका आवेश 11 और 12 है, एक दूसरे से कुछ दूरी पर रखे गये हैं। इनके बीच एक बल F उत्पन्न होता है । यदि दूरी में 1/5 की कमी की जाती है, तो दोनों के बीच बल कितना होगा?

Two particles with charges q1 and q2 are kept at a certain distance to exert force F on each other. If the distance is reduced to one-fifth, then the force between them is: 

  • 5F

  • F/5 

  • F/25 

  • 25F 

Question 4:

 

मटर के पौधे में पाया जाने वाला गुण निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है ?

Which of the following characters is recessive in a pea plant?

  • हरी फली /Green pod

  • गोल बीज / Round Seed 

  • गोल फली / Round pod 

  • झुर्रीदार बीज / Wrinkled seed

Question 5:

 

Which of the following forms an irreversible complex with haemoglobin of blood?

निम्नांकित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है?

  •  कार्बन डाइ - ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण A mixture of carbon dioxide and helium

  • कार्बन डाइ - ऑक्साइड Carbon dioxide

  • कार्बन मोनोऑक्साइड Carbon monoxide

  • शुद्ध नाइट्रोजन गैस Pure nitrogen gas

Question 6:

 

मनुष्यों में पाया जाने वाला श्वसन पिगमेंट है :

In human beings, the respiratory pigment is:

  • मेलेनिन / Melanin 

  • रोडोपसिन / Rhodopsin 

  • क्लोरोफिल / Chlorophyll 

  •  हीमोग्लोबिन / Haemoglobin 

Question 7:

 

कैल्शियम फॉस्फेट का आणविक सूत्र क्या होगा ?

What is the molecular formula of Calcium phosphate? 

  • Ca3 (PO4)3 

  • CaPO4 

  •  Ca3 (PO4)2

  • Ca (PO4)2 

Question 8:

 

तार की लंबाई दुगुनी करने पर एम्मीटर की रीडिंग किस प्रकार प्रभावित होती है?

What happens to the ammeter reading when the length of the wire is doubled? 

  •  यह समान रहती है / It remains the same 

  • यह तीन-चौथाई तक घट जाती है / It decreases to three-fourth 

  •  यह दुगुनी हो जाती है / It increases two times 

  • यह आधी रह जाती है / It decreases to one half 

Question 9:

What will be the molarity of KOH, when 2.8 grams of it is dissolved in 200 ml of water?

KOH की मोलरता कितनी होगी, जब इसका 2.8 ग्राम 200 मिली जल में घोला गया है?

  • 0.125 M

  • 0.25 M

  • 0.05 M

  • 0.50 M

Question 10:

किस कोशिका ऑर्गनेल को कोशिका का मास्टर कहा जाता है?

Which cell organelle is called the Master of the Celll ? 

  • एंडोप्लाज़मिक रेटिक्युलम / Endoplasmic reticulum

  • नाभिक / Nucleus 

  • न्यूक्लिओलस / Nucleolus 

  • माइटोकॉन्ड्रिया / Mitochondria 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit