Naturally grown perennial grass, known as '_____' in the local dialect, is found in the Terai areas of Amethi district. Local people make many types of decorative items and household products from this grass which are called Munj products.
प्राकृतिक रूप से उगने वाली बहुवर्षीय घास जिसे स्थानीय बोली में ‘_____’ के रूप में जाना जाता है, अमेठी जिले के तराई क्षेत्रों में पाई जाती है। स्थानीय लोग इस घास से कई प्रकार के सजावटी सामान और घरेलू उत्पाद बनाते हैं जिन्हें मूंज उत्पाद कहा जाता है।
दूर्वा Durva
सरपत Sarpat
दूब Doob
बहिया Bahia
प्राकृतिक रूप से उगने वाली बहुवर्षीय घास जिसे स्थानीय बोली में 'सरपत या मूंज घास' के रूप में जाना जाता है। यह मुख्यतः उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के तराई क्षेत्रों में पाई जाती है। स्थानीय लोग इससे कई प्रकार के सजावटी सामान और उत्पाद बनाते है । 'सरपत' कुश की तरह की एक घास होती है, जिसमें टहनियाँ नहीं होती हैं ।
Question 2:
According to the 2011 census, which district of Uttar Pradesh has the highest population?
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक है?
गाजियाबाद Ghaziabad
आगरा Agra
इलाहाबाद Allahabad
मुरादाबाद Moradabad
जनगणना 2011 के अनुसार उ.प्र. का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इलाहाबाद तथा सबसे कम जनसंख्या वाला जिला महोबा है। उ.प्र. का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला गाजियाबाद है तथा सबसे कम जनसंख्या घनत्व ललितपुर का है।
Question 3:
What is Firozabad famous for in Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है?
सीमेंट Cement
काँच की चूड़ियाँ Glass bangles
मिट्टी के बर्तन Pottery
मीनाकारी काम Meenakari work
फिरोजाबाद (उ0प्र0) मुख्य रूप से काँच की चूड़ियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। रंग-बिरंगी चूड़ियों के अतिरिक्त यहाँ अन्य काँच के सामान (जैसे काँच के झूमर आदि) भी बनाए जाते हैं। फिरोजाबाद प्राचीन काल में 'चंदवार' के नाम से जाना जाता था।
Question 4:
Which district in Uttar Pradesh state is famous for oil refinery?
उत्तर प्रदेश राज्य में कौन-सा जनपद तेल रिफाइनरी के लिए प्रसिद्ध है?
बरेली Bareilly
मथुरा Mathura
महोबा Mahoba
वाराणसी Varanasi
मथुरा शहर में उत्तर प्रदेश में स्थित एकमात्र तेल रिफाइनरी है। मथुरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है और यमुना नदी पर गंगा - यमुना दोआब में स्थित है।
Question 5:
Which city of Uttar Pradesh is called 'Ceramic City'?
उत्तर प्रदेश के किस शहर को 'सिरैमिक सिटी' कहा जाता है?
प्रयागराज (इलाहाबाद) Prayagraj (Allahabad)
लखनऊ Lucknow
मुरादाबाद Moradabad
खुर्जा Khurja
खुर्जा-भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर जिले में स्थित है। खुर्जा को सिरैमिक सिटी के नाम से भी जाना जाता है ।
प्रयागराज (इलाहाबाद) — यह प्राचीन नगर गंगा और यमुना के संगम के लिए प्रसिद्ध है ।
लखनऊ—इसे 'नवाबों का शहर' कहा जाता है।
मुंबई - इसे 'सपनों का शहर' के नाम से जाना जाता है।
आगरा-यमुना नदी के तट पर स्थित आगरा शहर ऐतिहासिक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है, जिसे 'सिटी ऑफ ताज' के नाम से जाना जाता है।
Question 6:
The Atala Mosque built by ________ in Jaunpur became a model for the construction of other mosques.
जौनपुर में ________के द्वारा निर्मित अटाला मस्जिद अन्य मस्जिदों के निर्माण के लिए एक मिसाल (मॉडल) बन गई।
इब्राहिम शर्की Ibrahim Sharqi
हुसैन शाह Hussain Shah
मलिक सरवर Malik Sarwar
मुबारक शाह Mubarak Shah
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में स्थित अटाला मस्जिद जो भारत का प्रमुख पर्यटक एवं आकर्षक स्थल है। अटाला मस्जिद की वास्तुकला की शैली को शर्की शैली के रूप में जाना जाता है। इसका निर्माण इब्राहिम शर्की के द्वारा करवाया गया था। जौनपुर शहर को 'शिराज-ए-हिन्द' के नाम से भी जाना जाता है। हुसैन शाह शर्की इसका अंतिम शासक था। जौनपुर का प्राचीन नाम यवनपुर था।
Question 7:
Which of the following dances has its origin in Uttar Pradesh, which is part of 8 forms of classical dance?
निम्नलिखित में से किस नृत्य का मूल उत्तर प्रदेश है, जो शास्त्रीय नृत्य के 8 रूपों का हिस्सा है?
सत्रीया Sattriya
मोहिनीअट्टम Mohiniyattam
कथक Kathak
कथकली Kathakali
शास्त्रीय नृत्य ‘कथक' मूलतः उत्तर प्रदेश राज्य से संबद्ध है । अंग-प्रत्यंग एवं मनोभावों के साथ की गई नियंत्रित यति-गति को नृत्य कहा जाता है। भरतमुनि (द्वितीय शताब्दी ईसा पूर्व) का नाट्यशास्त्र शास्त्रीय नृत्य पर प्राचीन ग्रंथ के रूप में उपलब्ध है, जो नाटक, नृत्य और संगीत कला की स्रोत पुस्तक है। भारतीय नृत्यकला को दो वर्गों में बाँटा जाता है - 1. शास्त्रीय नृत्य 2. लोक एवं जनजातीय नृत्य ।
भारतीय शास्त्रीय नृत्य की 8 प्रमुख शैलियाँ हैं- 1. कथक (उत्तर प्रदेश) 2. भरतनाट्यम (तमिलनाडु) 3. कथकली (केरल) 4. कुचिपुड़ी (आंध्र प्रदेश) 5. मोहिनीअट्टम (केरल) 6. ओडिसी (ओडिशा) 7. मणिपुरी (मणिपुर) 8. सत्रीया नृत्य (असम) ।
Question 8:
The main folk song of Uttar Pradesh is?
उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत है?
धमार Dhamar
टप्पा Tappa
बिरहा Birha
कव्वाली Qawwali
सही उत्तर बिरहा है।
बिरहा उत्तर प्रदेश की एक लोकप्रिय लोक गीत शैली है।
Key Points
यह शैली मूड-आधारित है और मूल विषय प्रेमी और उसके प्रिय के अलगाव के इर्द-गिर्द घूमता है।
दरअसल अंग्रेजी में 'बिरहा' का मतलब अलगाव होता है।
इस शैली का इतिहास बहुत पुराना नहीं है और सबसे प्राचीन संदर्भ 17वीं शताब्दी का है।
इस लोक शैली की संभावित उत्पत्ति का श्रेय उन घटनाओं को दिया जाता है जहाँ ज्यादातर छोटे गाँवों के पुरुष आजीविका की तलाश में शहरों की ओर पलायन करते थे।
अक्सर उन्हें अपने नवविवाहित जोड़े को गांव में ही छोड़ना पड़ता था।
गाँव की महिलाओं के बीच अलगाव और कामुक इच्छा के विलाप के कारण बिरहा का जन्म हुआ।
यह शैली पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों और मजदूरों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
Question 9:
In which of the following cities of Uttar Pradesh is the Government College of Arts and Crafts located?
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस शहर में राजकीय कला एवं शिल्प महाविद्यालय (गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स) स्थित है?
वाराणसी Varanasi
लखनऊ Lucknow
गोरखपुर Gorakhpur
कानपुर Kanpur
उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में राजकीय कला एवं शिल्प महाविद्यालय (गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स) स्थित है।
लखनऊ में स्थित प्रमुख संग्रहालय और संस्थान निम्नलिखित हैं-
संस्थान/संगठन स्थान
आयुर्वेद रिसर्च सेन्टर लखनऊ
सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च सेन्टर लखनऊ
भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ
उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी लखनऊ
राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ
भातखण्डे संगीत संस्थान लखनऊ
मोती लाल नेहरू बाल संग्रहालय लखनऊ
उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान लखनऊ
संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ
ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक वि. वि. लखनऊ
Question 10:
Where is the university for disabled persons located in Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश में विकलांग व्यक्तियों के लिए विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
लखनऊ Lucknow
कानपुर Kanpur
सुल्तानपुर Sultanpur
चित्रकूट Chitrakoot
उत्तर प्रदेश में विकलांग व्यक्तियों के लिये चित्रकूट में विश्वविद्यालय स्थित है। इसकी स्थापना 2001 में जगदगुरु रामभद्राचार्य द्वारा की गयी थी इसे जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग शिक्षण संस्थान नामक संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है।
कानपुर - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ।
लखनऊ - बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, (केन्द्रीय विश्वविद्यालय), लखनऊ विश्वविद्यालय आदि ।