UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following is the state animal of Uttar Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु है? 

  • जंगली भैंसा Wild Buffalo

  • बारहसिंगा Barasingha

  • भारतीय जंगली गौर Indian Wild Gaur

  • लाल पांडा Red Panda

Question 2:

'Microsoft Word' is an example of-

'माइक्रोसॉफ्ट वर्ड' उदाहरण है- 

  • एक इनपुट डिवाइस का an input device

  • एक प्रोसेसिंग डिवाइस का a processing device

  • एक ऑपरेशन सिस्टम का an operation system

  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का application software

Question 3:

व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है?

  • उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होन की आशा है।

Question 4:

Which two numbers must be interchanged to make the following equation correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को आपस में बदलना होगा?

5 × 8 + 7 – 3 = 14

  • 8 तथा 5

  • 7 तथा 8

  • 8 तथा 3

  • 3 तथा 7

Question 5:

'चिड़िया आकाश में उड़ रही है।' इस वाक्य में 'उड़ रही' क्रिया किस प्रकार की है?

  • समापिका

  • सकर्मक

  • असमापिका

  • अकर्मक

Question 6:

हाल ही में केंद्र सरकार ने ड्रोन दीदी योजना के लिए किसके साथ समझौता किया है?

Recently, with whom has the Central Government signed an agreement for the Drone Didi Scheme? 

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज Reliance Industries

  • बजाज ऑटो Bajaj Auto

  • महिंद्रा ऐंड महिंद्रा Mahindra & Mahindra

  • टाटा ग्रुप Tata Group

Question 7:

हे भगवान..................... मेरी रक्षा करो।

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन  कर रिक्त स्थान भरिए।

  • सर्वनाम

  • संज्ञा

  • विस्मयादिबोधक चिह्न

  • क्रिया

Question 8: UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024) 1

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 9:

NCSM is an autonomous body under the Ministry of Culture. What is its full form?

NCSM संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है । इसका पूर्ण रूप क्या है ? 

  • नेशनल काउंसिल ऑफ स्पेस म्यूजियम National Council of Space Museum

  • नेशनल काउंसिल ऑफ सैटेलाइट म्यूजियम National Council of Satellite Museum

  • नेशनल काउंसिल ऑफ सोशल म्यूजियम National Council of Social Museum

  • नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स National Council of Science Museums

Question 10:

इनमें से कौन-सा शब्द बहुवचन है?

  • किताब

  • माता

  • प्राण

  • लड़का

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.