UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)

Question 1:

Alisha is an athlete who runs 10 km towards south, and then turns left. After running 6km , she again turns left, and runs 10 km. Now, in which direction is she from the starting point?

अलीशा एक एथलीट है, जो दक्षिण की ओर 10 km दौड़ती है, और फिर बाईं ओर मुड़ जाती है। 6km दौड़ने के बाद, वह फिर से बाई ओर मुड़ती है, और 10 km दौड़ती है। अब, वह आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है ?

  • पूर्व / East

  • पश्चिम / West

  • उत्तर / North

  • दक्षिण / South

Question 2:

Naturally grown perennial grass, known as '_____' in the local dialect, is found in the Terai areas of Amethi district. Local people make many types of decorative items and household products from this grass which are called Munj products.

प्राकृतिक रूप से उगने वाली बहुवर्षीय घास जिसे स्थानीय बोली में ‘_____’ के रूप में जाना जाता है, अमेठी जिले के तराई क्षेत्रों में पाई जाती है। स्थानीय लोग इस घास से कई प्रकार के सजावटी सामान और घरेलू उत्पाद बनाते हैं जिन्हें मूंज उत्पाद कहा जाता है। 

  • सरपत Sarpat

  • बहिया Bahia

  • दूर्वा Durva

  • दूब Doob

Question 3:

'कोकिला' का पर्यायवाची शब्द है-

  • तनय

  • कोयल

  • पपीहा

  • चातक

Question 4:

व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है?

  • उसे अनुत्तीर्ण होन की आशा है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।

Question 5:

हे भगवान..................... मेरी रक्षा करो।

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन  कर रिक्त स्थान भरिए।

  • क्रिया

  • विस्मयादिबोधक चिह्न

  • सर्वनाम

  • संज्ञा

Question 6:

'जो पीने योग्य नहीं हो' - इस वाक्यांश के लिए सही शब्द कौन-सा है?

  • नापेय

  •  अमृत

  • जहर

  • अपेय

Question 7:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

हमारे बाल्यकाल के संस्कार ही जीवन का ध्येय निर्धारित करते हैं, अतः यदि शैशव में हमारी संतान ऐसे व्यक्तियों की छाया में ज्ञान प्राप्त करेगी, जिनमें चरित्र तथा सिद्धांत की विशेषता नहीं है, जिनमें संस्कारजनित अनेक दोष हैं, तो फिर उनके चरित्र पर भी उसी की छाप पड़ेगी और भविष्य में उनके ध्येय भी उसी के अनुसार स्वार्थमय तथा अस्थिर होंगे। शिक्षा एक ऐसा कर्तव्य नहीं है जो किसी पुस्तक को प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ तक पढ़ाने से ही पूर्ण हो जाता हो, वरन् वह ऐसा कर्तव्य है जिसकी परिधि सारे जीवन को घेरे हुए है और पुस्तकें ऐसे साँचे हैं जिनमें डालकर उसे सुडौल बनाया जा सकता है।

आत्मनिर्भरता का अर्थ है अपने ऊपर निर्भर रहना। जो व्यक्ति दूसरे के मुँह को नहीं ताकते वे ही आत्मनिर्भर होते हैं। वस्तुतः आत्मविश्वास के बल पर कार्य करते रहना आत्मनिर्भरता है। आत्मनिर्भरता का अर्थ है- समाज, निज तथा राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करना। व्यक्ति, समाज तथा राष्ट्र में आत्मविश्वास की भावना, आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। स्वावलंबन जीवन की सफलता की पहली सीढ़ी है। सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को स्वावलंबी अवश्य होना चाहिए। स्वावलंबन व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के जीवन में सर्वांगीण सफलता प्राप्ति का महामंत्र है। स्वावलंबन जीवन का अमूल्य आभूषण है, वीरों तथा कर्मयोगियों का इष्टदेव है। सर्वांगीण उन्नति का आधार है।

जब व्यक्ति स्वावलंबी होगा, उसमें आत्मनिर्भरता होगी, तो ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे वह न कर सके। स्वाबलंबी मनुष्य के सामने कोई भी कार्य आ जाए, वह अपने दृढ़ विश्वास से, अपने आत्मबल से उसे अवश्य ही पूर्ण कर लेगा। स्वावलंबी मनुष्य जीवन में कभी भी असफलता का मुँह नहीं देखता। वह जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर कामयाब होता जाता है। सफलता तो स्वावलंबी मनुष्य की दासी बनकर रहती है। जिस व्यक्ति का स्वयं अपने आप पर ही विश्वास नहीं, वह भला क्या कर पाएगा? परंतु इसके विपरीत जिस व्यक्ति में आत्मनिर्भरता होगी, वह कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा। वह जो करेगा सोच समझकर धैर्य से करेगा। मनुष्य में सबसे बड़ी कमी स्वावलंबन का न होना है। सबसे बड़ा गुण भी मनुष्य की आत्मनिर्भरता ही है।

शैशव के शिक्षकों का बच्चे पर क्या असर पड़ता है?

  • शिक्षकों के चरित्र के गुण-दोष सहज ही बच्चे में आ जाते हैं।

  • शिक्षक को बच्चे का पाठ्यक्रम पूरा करना है, और बच्चे से कुछ लेना-देना नहीं है।

  • बच्चों को पढ़ाई से मतलब होना चाहिए, शिक्षक की व्यक्तिगत जिन्दगी से उन्हें क्या लेना-देना।

  • बच्चे निर्दोष और अबोध होते हैं और शिक्षकों के स्वभावगत गुण-दोषों का खास असर नहीं होता।

Question 8:

Red soil is found in some areas of India - What is the main reason for the red colour of the soil?

भारत के कोई-कोई क्षेत्रों में लाल मिट्टी पाई जाती है- मिट्टी के लाल रंग होने का मुख्य कारण क्या है?

  • मैग्नीशियम की बहुतायत Abundance of magnesium

  • संचित हृयुमस Accumulated humus

  • फेरस ऑक्साइड की उपस्थिति Presence of ferrous oxide

  • फास्फेट की बहुतायत Abundance of phosphate

Question 9:

आगरा शहर का संस्थापक कौन था?

Who was the founder of Agra city?

  • मुबारक शाह Mubarak Shah

  • फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq

  • अकबर Akbar

  • सिकंदर लोदी Sikandar Lodi

Question 10:

Eight officials J, K, L, M, N, O, P and Q are sitting around a circle for a meeting. J is second to the right of P, who is third to the right of K. M is second to the left of O, who sits between P and J. L is not a neighbour of K or N. Who is seated to the immediate left of L?

आठ अधिकारी J, K, L, M, N, O, P और Q एक सभा के लिए गोलाकार के चारों ओर बैठे हैं। J, P के दायें दूसरे स्थान पर है, जो K के दायें तीसरे स्थान पर है। M, O के बायें दूसरे स्थान पर है, जो P और J के बीच बैठता है। L, K या N का पड़ोसी नहीं है। L के तुरन्त बायें कौन बैठा है?

  • Q

  • J

  • N

  • K

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.