UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)

Question 1:

'देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है।' इस वाक्य में किस प्रकार के क्रियाविशेषण का प्रयोग हुआ है?

  • परिमाणवाचक

  • स्थानवाचक

  • कालवाचक

  • रीतिवाचक

Question 2:

What is the full form of UPSIDA?

यूपीएसआईडीए का फुल फॉर्म क्या है? 

  • उत्तर प्रदेश राज्य सूचना-विज्ञान विकास प्राधिकरण Uttar Pradesh State Informatics Development Authority

  • उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास एजेंसी Uttar Pradesh State Industrial Development Agency

  • उत्तर प्रदेश राज्य बुनियादी ढाँचा विकास प्राधिकरण Uttar Pradesh State Infrastructure Development Authority

  • उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण Uttar Pradesh State Industrial Development Authority

Question 3:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

हमारे बाल्यकाल के संस्कार ही जीवन का ध्येय निर्धारित करते हैं, अतः यदि शैशव में हमारी संतान ऐसे व्यक्तियों की छाया में ज्ञान प्राप्त करेगी, जिनमें चरित्र तथा सिद्धांत की विशेषता नहीं है, जिनमें संस्कारजनित अनेक दोष हैं, तो फिर उनके चरित्र पर भी उसी की छाप पड़ेगी और भविष्य में उनके ध्येय भी उसी के अनुसार स्वार्थमय तथा अस्थिर होंगे। शिक्षा एक ऐसा कर्तव्य नहीं है जो किसी पुस्तक को प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ तक पढ़ाने से ही पूर्ण हो जाता हो, वरन् वह ऐसा कर्तव्य है जिसकी परिधि सारे जीवन को घेरे हुए है और पुस्तकें ऐसे साँचे हैं जिनमें डालकर उसे सुडौल बनाया जा सकता है।

आत्मनिर्भरता का अर्थ है अपने ऊपर निर्भर रहना। जो व्यक्ति दूसरे के मुँह को नहीं ताकते वे ही आत्मनिर्भर होते हैं। वस्तुतः आत्मविश्वास के बल पर कार्य करते रहना आत्मनिर्भरता है। आत्मनिर्भरता का अर्थ है- समाज, निज तथा राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करना। व्यक्ति, समाज तथा राष्ट्र में आत्मविश्वास की भावना, आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। स्वावलंबन जीवन की सफलता की पहली सीढ़ी है। सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को स्वावलंबी अवश्य होना चाहिए। स्वावलंबन व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के जीवन में सर्वांगीण सफलता प्राप्ति का महामंत्र है। स्वावलंबन जीवन का अमूल्य आभूषण है, वीरों तथा कर्मयोगियों का इष्टदेव है। सर्वांगीण उन्नति का आधार है।

जब व्यक्ति स्वावलंबी होगा, उसमें आत्मनिर्भरता होगी, तो ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे वह न कर सके। स्वाबलंबी मनुष्य के सामने कोई भी कार्य आ जाए, वह अपने दृढ़ विश्वास से, अपने आत्मबल से उसे अवश्य ही पूर्ण कर लेगा। स्वावलंबी मनुष्य जीवन में कभी भी असफलता का मुँह नहीं देखता। वह जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर कामयाब होता जाता है। सफलता तो स्वावलंबी मनुष्य की दासी बनकर रहती है। जिस व्यक्ति का स्वयं अपने आप पर ही विश्वास नहीं, वह भला क्या कर पाएगा? परंतु इसके विपरीत जिस व्यक्ति में आत्मनिर्भरता होगी, वह कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा। वह जो करेगा सोच समझकर धैर्य से करेगा। मनुष्य में सबसे बड़ी कमी स्वावलंबन का न होना है। सबसे बड़ा गुण भी मनुष्य की आत्मनिर्भरता ही है।

सर्वांगीण सफलता-प्राप्ति का महामंत्र लेखक के अनुसार क्या है?

  • आत्मनिर्भरता और आत्मबल

  • आत्मविश्वास और सहनशीलता

  • अच्छे संस्कार और कर्तव्यनिष्ठता

  • धैर्य और स्नेहयुक्त व्यवहार

Question 4:

Which of the following menu items is used to create a chart in MS Excel 2016?

एम.एस. एक्सेल 2016 में चार्ट बनाने के लिए निम्न में से किस मेनू आइटम का उपयोग किया जाता है? 

  • इंसर्ट Insert

  • डेटा Data

  • फॉर्मूला Formula

  • होम Home

Question 5:

इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है?

  • आर्शीवाद

  • असीरवाद

  • आशीर्वाद

  • असिर्वाद

Question 6:

In which of the following applications can we use deep learning to solve a problem?

निम्नलिखित में से किस एप्लिकेशन में हम समस्या को हल करने के लिए गहन शिक्षणद का उपयोग कर सकतें हैं? 

  • रासायनिक प्रतिक्रियाओं की भविष्यवाणी Prediction of chemical reactions

  • प्रोटीन संरचना की भविष्यवाणी Protein structure prediction

  • विदेशी कणों का पता लगाना Detection of foreign particles

  • ऊपर के सभी All of the above

Question 7:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

15  30  33

16  26  19

62  112  ?

  • 117

  • 124

  • 128

  • 104

Question 8:

Servers are computers that provide resources which are connected to a ……..

सर्वर वे कम्प्यूटर हैं जो संसाधन उपलब्ध कराते हैं जोकि ______ से जुड़े होते हैं। 

  • Mainframe / मेनफ्रेम 

  • client / क्लाइंट 

  • supercomputer / सुपर कम्प्यूटर

  • network / नेटवर्क 

Question 9:

Which of the following is the capital of Israel?

निम्नलिखित में से कौन-सी इजराइल की राजधानी है?

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • जेरूसलम Jerusalem

  • डबलिन Dublin

  • बगदाद Baghdad

Question 10:

इनमें से कौन-सा शब्द बहुवचन है?

  • प्राण

  • लड़का

  • माता

  • किताब

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.