UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित में कौन-सा ऊष्म व्यंजन है?

Question 2:

हे भगवान..................... मेरी रक्षा करो।

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन  कर रिक्त स्थान भरिए।

  • संज्ञा

  • क्रिया

  • सर्वनाम

  • विस्मयादिबोधक चिह्न

Question 3:

इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है?

  • आर्शीवाद

  • असिर्वाद

  • असीरवाद

  • आशीर्वाद

Question 4:

'परिवार' संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?

  • समूहवाचक संज्ञा

  • जातिवाचक संज्ञा

  • भाववाचक संज्ञा

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा

Question 5:

'आप भला तो जग भला '  वाक्य में रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है?

  • निश्चयवाचक 

  • अनिश्चयवाचक

  • पुरुषवाचक

  • निजवाचक

Question 6:

"मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।" वाक्य में 'सुहावना' शब्द किसका परिचायक शब्द है?

  • विशेष्य

  • क्रियाविशेषण

  •  संज्ञा

  • विशेषण

Question 7:

'चिड़िया आकाश में उड़ रही है।' इस वाक्य में 'उड़ रही' क्रिया किस प्रकार की है?

  • असमापिका

  • सकर्मक

  • अकर्मक

  • समापिका

Question 8:

'देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है।' इस वाक्य में किस प्रकार के क्रियाविशेषण का प्रयोग हुआ है?

  • परिमाणवाचक

  • रीतिवाचक

  • कालवाचक

  • स्थानवाचक

Question 9:

इनमें कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?

  • उपन्यास

  • कहानी

  • कविता

  •  जीवनी

Question 10:

इनमें से कौन-सा शब्द बहुवचन है?

  • प्राण

  • लड़का

  • किताब

  • माता

Scroll to Top
4 December 1971 : A Bold Military Operation That Shaped History ! BTSC ITI Vacancy Released : Big Opportunity for Technical Candidates ! Repo Rate Revised : RBI’s Big Move Shakes the Market ! Arvind Ghosh : Azadi ke Yoddha se Atmabodh Ke Rishi Tak! Karan Singh : A story of Passion , Growth, and Success !