Who was the leader of Kanpur in the revolt of 1857?
वर्ष 1857 के विद्रोह में कानपुर के नेता कौन थे?
तात्या टोपे Tatya Tope
कुंवर जगदीश सिंह Kunwar Jagdish Singh
नाना साहेब Nana Saheb
वाजिद अली शाह Wajid Ali Shah
वर्ष 1857 के विद्रोह में कानपुर के नेता नाना साहेब थे। वर्ष 1857 के भारतीय विद्रोह, जिसे प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सिपाही विद्रोह के नाम से जाना जाता है। इस विद्रोह के विभिन्न राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक, सैनिक तथा सामाजिक कारण बताए जाते हैं। यह ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ प्रथम व्यापक विद्रोह था। इस विद्रोह के कुछ भारतीय नेता रानी लक्ष्मी बाई (झांसी), कुँवर सिंह (बिहार), बहादुर शाह (दिल्ली), नाना साहेब (कानपुर), बेगम हजरत महल (लखनऊ) आदि थे।
Question 2:
आगरा शहर का संस्थापक कौन था?
Who was the founder of Agra city?
सिकंदर लोदी Sikandar Lodi
फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
अकबर Akbar
मुबारक शाह Mubarak Shah
सही उत्तर सिकंदर लोदी है।
Question 3:
Which place does Uttar Pradesh state hold in India in terms of area?
उत्तर प्रदेश राज्य का भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन-सा स्थान है?
पहला First
चौथा Fourth
तीसरा Third
दूसरा Second
उत्तर प्रदेश भारत के उत्तर मध्य में स्थित एक सीमान्त राज्य है। पूर्व से पश्चिम इसकी लम्बाई 650 किमी. तथा उत्तर से दक्षिण तक चौड़ाई 240 किमी. है, इसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किमी है। जो कि सम्पूर्ण भारत के क्षेत्रफल का 7.33 प्रतिशत है, क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में राजस्थान प्रथम, मध्य प्रदेश द्वितीय, महाराष्ट्र तृतीय तथा उत्तर प्रदेश चौथे स्थान पर है ।
Question 4:
Which of the following is the state animal of Uttar Pradesh?
निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु है?
भारतीय जंगली गौर Indian Wild Gaur
लाल पांडा Red Panda
जंगली भैंसा Wild Buffalo
बारहसिंगा Barasingha
उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु बारहसिंगा है।
राजकीय पक्षी - सारस
राजकीय वृक्ष - अशोक
राजकीय चिन्ह - 1 वृत में 2 मछलियाँ, तीर-धनुष
राजकीय पुष्प - पलाश
Question 5:
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य का समग्र लिंगानुपात क्या है?
As per Census 2011, what is the overall sex ratio of Uttar Pradesh state?
सर्वाधिक लिंगानुपात उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में है।
लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 1018 महिलाएं हैं।
जौनपुर के बाद आजमगढ़ (1017 : 1000) और देवरिया (1013 : 1000) हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी, जौनपुर का लिंगानुपात सबसे अधिक अर्थात 1027 : 1000 है।
Question 6:
'Microsoft Word' is an example of-
'माइक्रोसॉफ्ट वर्ड' उदाहरण है-
एक इनपुट डिवाइस का an input device
एक प्रोसेसिंग डिवाइस का a processing device
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का application software
एक ऑपरेशन सिस्टम का an operation system
'माइक्रोसॉफ्ट वर्ड' एप्लीकेशन साफ्टवेयर का उदाहरण । माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित वर्ड प्रोसेसर है। इसका मुख्य कार्य टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट को संचालित करना है। माइक्रोसॉफ्ट वर्डडॉक्यूमेंट को बनाने तथा शेयर करने के लिए शक्तिशाली उपकरण प्रदान करता है।
Question 7:
Which of the following menu items is used to create a chart in MS Excel 2016?
एम.एस. एक्सेल 2016 में चार्ट बनाने के लिए निम्न में से किस मेनू आइटम का उपयोग किया जाता है?
डेटा Data
होम Home
फॉर्मूला Formula
इंसर्ट Insert
एम. एस एक्सेल 2016 में चार्ट बनाने के लिए इंसर्ट मेनू का उपयोग किया जाता है इसके लिए निम्न स्टेप हैं-
1. चार्ट के लिए डाटा सेलेक्ट करें।
2. Insert सेलेक्ट करें > Recommended Charts
3. चार्ट का पूर्वावलोकन के लिए Recommended Chart टैब से चार्ट सेलेक्ट करें।
4. चार्ट सेलेक्ट करें।
5. OK सेलेक्ट करें।
Question 8:
______ is a powerful software used to create business presentations.
______ एक शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग व्यावसायिक प्रस्तुतियाँ बनाने के लिए किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट Microsoft PowerPoint
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड Microsoft Word
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस Microsoft Access
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट एक प्रजेंटेशन प्रोग्राम जिसका उपयोग छोटे-छोटे स्लाइड बनाने, प्रजेन्टेशन बनाने में किया जाता है।
Question 9:
In which of the following countries was the first Electronic Numerical Integrator and Computer, the first programmable general purpose electronic digital computer, developed?
पहला इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर ऐंड कम्प्यूटर, पहला प्रोग्रामेबल जनरल पर्पज इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर, निम्नलिखित में से किस देश में विकसित किया गया था?
United States of America/ संयुक्त राज्य अमेरिका
Japan / जापान
China / चीन
United Kingdom/यूनाइटेड किंगडम
पहला इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कम्प्यूटर ( ENIAC ) तथा पहला प्रोग्रामेबल जनरल पर्पज इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्यूटर को संयुक्त राज्य अमेरिका ने विकसित किया था। ENIAC का अविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिक जे. पी. एकर्ट व जॉन मौचली ने किया था। सर्वप्रथम इस कम्प्यूटर का प्रयोग हाइड्रोजन बम की गणना हेतु किया गया ENIAC पहला प्रोग्रामेबल सामान्य उद्देश्य (जनरल पर्पज) इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है।
Question 10:
Fourth generation computers are made using-
चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है-
आईसी चिप्स का IC chips
ट्रांजिस्टरों का Transistors
निर्वात ट्यूबों का Vacuum tubes
सूक्ष्म संधारित्रों का Micro capacitors
चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर का काल 1976-1989 है। इस समय के कम्प्यूटर में LSI IC की जगह VLSI तथा ULSI का प्रयोग आरम्भ हुआ जिससे एक चिप में लगभग लाखों चीजों को संग्रहित किया जा सकता है। VLSI के तकनीकी उपयोग से माइक्रोप्रोसेसर का निर्माण होने लगा जिससे कम्प्यूटर का आकार कम हो गया और क्षमता बढ़ गयी ।