UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)

Question 1:

The relation between 'inflation' and 'deflation' is the same as the relation between 'accelerated' and '______'.

'मुद्रास्फीति' का जो संबंध 'अपस्फीति' से है वही संबंध 'त्वरित' का ‘______’ से है।

  • प्रतिवर्त / Reverse

  • दौड़ / Race

  • तीव्र / Rapid

  • मंदी / Recession

Question 2:

In a certain code language, 'NATURE' is written as 'MASUQE'. How will 'POTATO' be written in that code language?

निश्चित कूट भाषा में, 'NATURE' को 'MASUQE' लिखा जाता है। उस कूट भाषा  में 'POTATO' को कैसे लिखा जाएगा?

  •  OOSASO

  • OSSASO

  • OPSAOS

  • OSPAOS

Question 3:

Three of the following four words are alike in some way and one is different. Choose the odd letter group.

निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान है और एक असमान है। असमान अक्षर- समूह का चयन कीजिए।

  • Silver

  •  Indigo

  •  Orange

  • Violet

Question 4:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

5, 7, 11, 13, 17, 19, 23, ?

  • 42

  • 39

  • 56

  • 29

Question 5:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

15  30  33

16  26  19

62  112  ?

  • 117

  • 124

  • 128

  • 104

Question 6:

Alisha is an athlete who runs 10 km towards south, and then turns left. After running 6km , she again turns left, and runs 10 km. Now, in which direction is she from the starting point?

अलीशा एक एथलीट है, जो दक्षिण की ओर 10 km दौड़ती है, और फिर बाईं ओर मुड़ जाती है। 6km दौड़ने के बाद, वह फिर से बाई ओर मुड़ती है, और 10 km दौड़ती है। अब, वह आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है ?

  • पूर्व / East

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

  • पश्चिम / West

Question 7:

Which two numbers must be interchanged to make the following equation correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को आपस में बदलना होगा?

5 × 8 + 7 – 3 = 14

  • 7 तथा 8

  • 3 तथा 7

  • 8 तथा 3

  • 8 तथा 5

Question 8: Upsssc Junior Assistant (23 June 2024) 4

  • प्रिंटर, टीवी, वाशिंग मशीन / Printers, TVs, washing machines

  • महिलाएं, ड्राइवर, आक्रिटेक्ट / Women, drivers, architects

  • डॉक्टर, करदाता, नर्स / Doctors, taxpayers, nurses

  • कार, वाहन, स्कूटर / Cars, vehicles, scooters

Question 9:

Two statements are given followed by two conclusions numbered I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follow(s) from the statements.

नीचे दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं?

Statements:/कथन:

Some plates are cups. / कुछ प्लेट कप हैं।

All cups are spoon / सभी कप चम्मच हैं।

Conclusions: / निष्कर्षः

I.Some spoons are plates. / कुछ चम्मच प्लेट हैं।

II. All spoons are plates. / सभी चम्मच प्लेट हैं।

  • Neither conclusion I nor II follows / न तो निष्कर्ष I और न ही II पालन करता है

  • Only conclusion II follows / केवल निष्कर्ष II पालन करता है ।

  • Only conclusion I follows / केवल निष्कर्ष I पालन करता है

  • Both conclusions I and II follow/ निष्कर्ष I और II दोनों पालन करते हैं

Question 10:

Eight officials J, K, L, M, N, O, P and Q are sitting around a circle for a meeting. J is second to the right of P, who is third to the right of K. M is second to the left of O, who sits between P and J. L is not a neighbour of K or N. Who is seated to the immediate left of L?

आठ अधिकारी J, K, L, M, N, O, P और Q एक सभा के लिए गोलाकार के चारों ओर बैठे हैं। J, P के दायें दूसरे स्थान पर है, जो K के दायें तीसरे स्थान पर है। M, O के बायें दूसरे स्थान पर है, जो P और J के बीच बैठता है। L, K या N का पड़ोसी नहीं है। L के तुरन्त बायें कौन बैठा है?

  • N

  • J

  • K

  • Q

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit