सिंधु घाटी सभ्यता की खोज सबसे पहले 1921में पाकिस्तान में पश्चिम पंजाब प्रांत में स्थित हड़प्पा के आधुनिक स्थल पर हुई थी।
शहर रावी नदी के तट पर स्थित है, जो सिंधु नदी की एक बाएँ किनारे की सहायक नदी है।
हड़प्पा सभ्यता को सिंधु नदी के तट पर और उसके आसपास स्थित होने के कारण सिंधु घाटी सभ्यता के रूप में भी जाना जाता है।
यह समकालीन पाकिस्तान, पश्चिमी भारत और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में दक्षिण एशिया के पश्चिमी भाग में लगभग 2,500 ईसा पूर्व में फला-फूला।
Question 2:
During the reign of Akbar, ________ was the Finance Minister of the Mughal Empire-
अकबर के शासनकाल में ________ मुगल साम्राज्य के वित्त मंत्री थे-
राजा टोडरमल Raja Todarmal
तानसेन Tansen
राजा मान सिंह प्रथम Raja Man Singh I
बीरबल Birbal
अकबर के शासनकाल में राजा टोडरमल को मुगल साम्राज्य के वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था ।
Question 3:
Three popular freedom fighters including Bipin Chandra Pal were known as 'Lal-Bal-Pal'. Who were the other two among them?
विपिन चन्द्र पाल सहित तीन लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी 'लाल-बाल-पाल' के रूप में जाने जाते थे। उनमें से अन्य दो कौन थे?
लाला लाजपत राय और भगत सिंह Lala Lajpat Rai and Bhagat Singh
राम प्रसाद बिस्मिल और भीकाजी कामा Ram Prasad Bismil and Bhikaji Cama
सुभाष चन्द्र बोस और बाल गंगाधर तिलक Subhash Chandra Bose and Bal Gangadhar Tilak
बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय Bal Gangadhar Tilak and Lala Lajpat Rai
विपिनचन्द्र पाल, बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय सहित तीन लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी थे, जो 'लाल- बाल-पाल' के रूप में जाने जाते थे । भारतीय स्वतंत्रता के संघर्ष में 1905 से 1918 ई. तक वे गरम राष्ट्रवादी विचारों के पक्षधर और प्रतीक बने रहे। वे स्वदेशी वस्तुओं के पक्षधर थे ।
Question 4:
Who among the following first proposed the formation of a Constituent Assembly for India?
निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के लिए संविधान सभा के गठन का प्रस्ताव रखा था?
के. एम. मुंशी K. M. Munshi
बी. एन. राव B. N. Rao
एम. एन. रॉय M. N. Roy
सच्चिदानंद सिन्हा Sachchidanand Sinha
भारत में औपचारिक रूप से 'एम एन रॉय' द्वारा भारत के लिए संविधान सभा के गठन (1934 में) का प्रस्ताव रखा गया था। 31 दिसंबर 1929 को पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा लाहौर अधिवेशन में संविधान सभा के बारे में जिक्र किया गया था। साल 1942 में क्रिप्स मिशन ने भारत में संविधान सभा के गठन की बात को पूरी तरह से स्वीकार किया था लेकिन 1946 में कैबिनेट मिशन प्रस्ताव द्वारा इसे व्यावहारिक रूप दिया गया।
Question 5:
The feature of the semi-federal system of governance in the Indian Constitution has been taken from the Constitution of which country?
भारत के संविधान में अर्द्ध संघीय शासन प्रणाली की विशेषता किस देश के संविधान से ली गई है?
यूएस US
दक्षिण अफ्रीका South Africa
यूके UK
कनाडा Canada
भारतीय संविधान में अर्द्ध संघीय शासन प्रणाली कनाडा के संविधान से ली गई है। इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय का सलाहकारी क्षेत्राधिकार, केन्द्र द्वारा राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति आदि विशेषताएँ भी कनाडा के संविधान से ली गयी है। मौलिक अधिकार अमेरिकी संविधान तथा संविधान संशोधन की प्रक्रिया दक्षिण अफ्रीका के संविधान से लिया गया है।
Question 6:
According to which of the following features, the people of India have a direct role in the election of their representatives?
निम्नलिखित में से किस विशेषता के अनुसार, भारत की जनता को अपने प्रतिनिधियों के निर्वाचन में प्रत्यक्ष भूमिका है?
धर्मनिरपेक्षता Secularism
सरकार का संसदीय स्वरूप Parliamentary form of government
शक्तियों का पृथक्करण Separation of powers
मौलिक अधिकार Fundamental rights
सरकार के संसदीय स्वरूप के कारण भारत की जनता की अपने प्रतिनिधियों के निर्वाचन में प्रत्यक्ष भूमिका है। भारत में प्रतिनिधि मूलक लोकतंत्र की प्रणाली अपनाई गई है। शक्तियों का पृथक्करण संघीय प्रणाली की प्रमुख विशेषता है।
Question 7:
Which part of the Indian Constitution deals with the citizenship rights of people who have migrated to India from Pakistan?
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग ऐसे व्यक्तियों के नागरिकता अधिकारों से सम्बन्धित है, जो पाकिस्तान से भारत में प्रवास कर चुके हैं?
भाग I Part I
भाग III Part III
भाग IV Part IV
भाग II Part II
भारतीय संविधान का भाग-II (अनुच्छेद 5 से 11 ) नागरिकता अधिकारों से सम्बन्धित है। इसी के अन्तर्गत जो पाकिस्तान से भारत में प्रवास कर चुके हैं, उनके लिए नागरिकता के प्रावधान का भी उल्लेख है।
संविधान के प्रमुख भाग - सम्बन्धित अध्याय
भाग I - संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र
भाग III - मौलिक अधिकार
भाग IV - राज्य के नीति निर्देशक तत्व
भाग IV (A) - मौलिक कर्तव्य
भाग IX - पंचायत
भाग IX (A) - नगर पालिका
भाग IX (B) - सहकारी समितियाँ
भाग XV - निर्वाचन
भाग XX - संविधान संशोधन
Question 8:
NCSM is an autonomous body under the Ministry of Culture. What is its full form?
NCSM संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है । इसका पूर्ण रूप क्या है ?
नेशनल काउंसिल ऑफ सोशल म्यूजियम National Council of Social Museum
नेशनल काउंसिल ऑफ सैटेलाइट म्यूजियम National Council of Satellite Museum
नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स National Council of Science Museums
नेशनल काउंसिल ऑफ स्पेस म्यूजियम National Council of Space Museum
NCSM का पूर्ण रूप नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स (National Council of Science Museums) हैं। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वशासित संगठन है। इसका गठन 4 अप्रैल, 1978 को किया गया था। इनका मुख्यालय कोलकाता में है। जिनका मूल उद्देश्य विज्ञान का संचार हैं।
Question 9:
Where is the Physical Research Laboratory (PRL), a national research institute for space and allied sciences, located?
भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL), जो अंतरिक्ष एवं इससे संबद्ध विज्ञान के लिए एक राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान है, कहां स्थित है?
अहमदाबाद Ahmedabad
हैदराबाद Hyderabad
तिरुवनंतपुरम् Thiruvananthapuram
बैंगलोर Bangalore
संस्थान - स्थान / मुख्यालय
भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला - अहमदाबाद
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - बेंगलुरू
इसरो का अंतरिक्ष संग्रहालय - हैदराबाद
राकेट अनुसंधान केन्द्र - तिरुवनंतपुरम्
Question 10:
Where is 'Mrignayani Ka Mahal' located?
मृगनयनी का महल' कहां स्थित है?
जबलपुर Jabalpur
भोपाल Bhopal
जयपुर Jaipur
ग्वालियर Gwalior
'मृगनयनी का महल' मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मौजूद है इस किले का निर्माण 8वीं शताब्दी में राजा मान सिंह तोमर के द्वारा किया गया था। यह किला मध्यकालीन स्थापत्य के अद्भुत नमूनों में से एक है। लाल बलुए पत्थर से निर्मित यह किला देश के सबसे बड़े किले में से एक है।