UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)

Question 1:

'चिड़िया आकाश में उड़ रही है।' इस वाक्य में 'उड़ रही' क्रिया किस प्रकार की है?

  • अकर्मक

  • सकर्मक

  • असमापिका

  • समापिका

Question 2:

According to which of the following features, the people of India have a direct role in the election of their representatives?

निम्नलिखित में से किस विशेषता के अनुसार, भारत की जनता को अपने प्रतिनिधियों के निर्वाचन में प्रत्यक्ष भूमिका है? 

  • सरकार का संसदीय स्वरूप Parliamentary form of government

  • मौलिक अधिकार Fundamental rights

  • धर्मनिरपेक्षता Secularism

  • शक्तियों का पृथक्करण Separation of powers

Question 3:

Two statements are given followed by two conclusions numbered I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follow(s) from the statements.

नीचे दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं?

Statements:/कथन:

Some plates are cups. / कुछ प्लेट कप हैं।

All cups are spoon / सभी कप चम्मच हैं।

Conclusions: / निष्कर्षः

I.Some spoons are plates. / कुछ चम्मच प्लेट हैं।

II. All spoons are plates. / सभी चम्मच प्लेट हैं।

  • Only conclusion II follows / केवल निष्कर्ष II पालन करता है ।

  • Both conclusions I and II follow/ निष्कर्ष I और II दोनों पालन करते हैं

  • Only conclusion I follows / केवल निष्कर्ष I पालन करता है

  • Neither conclusion I nor II follows / न तो निष्कर्ष I और न ही II पालन करता है

Question 4:

The relation between 'inflation' and 'deflation' is the same as the relation between 'accelerated' and '______'.

'मुद्रास्फीति' का जो संबंध 'अपस्फीति' से है वही संबंध 'त्वरित' का ‘______’ से है।

  • मंदी / Recession

  • तीव्र / Rapid

  • दौड़ / Race

  • प्रतिवर्त / Reverse

Question 5:

'शायद कल बाजार बन्द रहेगा' में कौन-सा भविष्य काल है?

  • सम्भाव्य

  • हेतुहेतुमद्

  • सामान्य

  • इसमें भविष्यकाल का वर्णन नहीं है

Question 6:

Where is the Physical Research Laboratory (PRL), a national research institute for space and allied sciences, located?

भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL), जो अंतरिक्ष एवं इससे संबद्ध विज्ञान के लिए एक राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान है, कहां स्थित है? 

  • हैदराबाद Hyderabad

  • बैंगलोर Bangalore

  • तिरुवनंतपुरम् Thiruvananthapuram

  • अहमदाबाद Ahmedabad

Question 7:

'परिवार' संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?

  • भाववाचक संज्ञा

  • समूहवाचक संज्ञा

  • जातिवाचक संज्ञा

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा

Question 8:

व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है?

  • उसे अनुत्तीर्ण होन की आशा है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।

Question 9:

Red soil is found in some areas of India - What is the main reason for the red colour of the soil?

भारत के कोई-कोई क्षेत्रों में लाल मिट्टी पाई जाती है- मिट्टी के लाल रंग होने का मुख्य कारण क्या है?

  • फास्फेट की बहुतायत Abundance of phosphate

  • फेरस ऑक्साइड की उपस्थिति Presence of ferrous oxide

  • संचित हृयुमस Accumulated humus

  • मैग्नीशियम की बहुतायत Abundance of magnesium

Question 10:

The relation between 'inflation' and 'deflation' is the same as the relation between 'accelerated' and '______'.

'मुद्रास्फीति' का जो संबंध 'अपस्फीति' से है वही संबंध 'त्वरित' का ‘______’ से है।

  • दौड़ / Race

  • मंदी / Recession

  • तीव्र / Rapid

  • प्रतिवर्त / Reverse

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.