UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

हमारे बाल्यकाल के संस्कार ही जीवन का ध्येय निर्धारित करते हैं, अतः यदि शैशव में हमारी संतान ऐसे व्यक्तियों की छाया में ज्ञान प्राप्त करेगी, जिनमें चरित्र तथा सिद्धांत की विशेषता नहीं है, जिनमें संस्कारजनित अनेक दोष हैं, तो फिर उनके चरित्र पर भी उसी की छाप पड़ेगी और भविष्य में उनके ध्येय भी उसी के अनुसार स्वार्थमय तथा अस्थिर होंगे। शिक्षा एक ऐसा कर्तव्य नहीं है जो किसी पुस्तक को प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ तक पढ़ाने से ही पूर्ण हो जाता हो, वरन् वह ऐसा कर्तव्य है जिसकी परिधि सारे जीवन को घेरे हुए है और पुस्तकें ऐसे साँचे हैं जिनमें डालकर उसे सुडौल बनाया जा सकता है।

आत्मनिर्भरता का अर्थ है अपने ऊपर निर्भर रहना। जो व्यक्ति दूसरे के मुँह को नहीं ताकते वे ही आत्मनिर्भर होते हैं। वस्तुतः आत्मविश्वास के बल पर कार्य करते रहना आत्मनिर्भरता है। आत्मनिर्भरता का अर्थ है- समाज, निज तथा राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करना। व्यक्ति, समाज तथा राष्ट्र में आत्मविश्वास की भावना, आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। स्वावलंबन जीवन की सफलता की पहली सीढ़ी है। सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को स्वावलंबी अवश्य होना चाहिए। स्वावलंबन व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के जीवन में सर्वांगीण सफलता प्राप्ति का महामंत्र है। स्वावलंबन जीवन का अमूल्य आभूषण है, वीरों तथा कर्मयोगियों का इष्टदेव है। सर्वांगीण उन्नति का आधार है।

जब व्यक्ति स्वावलंबी होगा, उसमें आत्मनिर्भरता होगी, तो ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे वह न कर सके। स्वाबलंबी मनुष्य के सामने कोई भी कार्य आ जाए, वह अपने दृढ़ विश्वास से, अपने आत्मबल से उसे अवश्य ही पूर्ण कर लेगा। स्वावलंबी मनुष्य जीवन में कभी भी असफलता का मुँह नहीं देखता। वह जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर कामयाब होता जाता है। सफलता तो स्वावलंबी मनुष्य की दासी बनकर रहती है। जिस व्यक्ति का स्वयं अपने आप पर ही विश्वास नहीं, वह भला क्या कर पाएगा? परंतु इसके विपरीत जिस व्यक्ति में आत्मनिर्भरता होगी, वह कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा। वह जो करेगा सोच समझकर धैर्य से करेगा। मनुष्य में सबसे बड़ी कमी स्वावलंबन का न होना है। सबसे बड़ा गुण भी मनुष्य की आत्मनिर्भरता ही है।

सर्वांगीण सफलता-प्राप्ति का महामंत्र लेखक के अनुसार क्या है?

  • आत्मनिर्भरता और आत्मबल

  • धैर्य और स्नेहयुक्त व्यवहार

  • आत्मविश्वास और सहनशीलता

  • अच्छे संस्कार और कर्तव्यनिष्ठता

Question 2:

'स्वर्गारोहण' का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है?

  • स्वर + गारोहण

  • स्वर्गा + रोहण

  • स्वर्ग + आरोहण

  • स्व + गारोहण

Question 3:

निम्नलिखित में से कौन-सा ताजे पानी का स्रोत नहीं है?

Which of the following is not a source of fresh water?

  • हिमनद Glacier

  • नदियाँ Rivers

  • महासागर Ocean

  • तालाब Pond

Question 4:

हड़प्पा किस नदी के तट पर स्थित था?

Harappa was situated on the banks of which river?

  • भोगवा Bhogva

  • लूनी Looni

  • सिंधु Sindhu

  • रावी Raavi

Question 5:

व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है?

  • उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।

  • उसे अनुत्तीर्ण होन की आशा है।

Question 6:

"मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।" वाक्य में 'सुहावना' शब्द किसका परिचायक शब्द है?

  • क्रियाविशेषण

  • विशेष्य

  • विशेषण

  •  संज्ञा

Question 7:

What is the full form of UPSIDA?

यूपीएसआईडीए का फुल फॉर्म क्या है? 

  • उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास एजेंसी Uttar Pradesh State Industrial Development Agency

  • उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण Uttar Pradesh State Industrial Development Authority

  • उत्तर प्रदेश राज्य बुनियादी ढाँचा विकास प्राधिकरण Uttar Pradesh State Infrastructure Development Authority

  • उत्तर प्रदेश राज्य सूचना-विज्ञान विकास प्राधिकरण Uttar Pradesh State Informatics Development Authority

Question 8:

Red soil is found in some areas of India - What is the main reason for the red colour of the soil?

भारत के कोई-कोई क्षेत्रों में लाल मिट्टी पाई जाती है- मिट्टी के लाल रंग होने का मुख्य कारण क्या है?

  • फास्फेट की बहुतायत Abundance of phosphate

  • फेरस ऑक्साइड की उपस्थिति Presence of ferrous oxide

  • मैग्नीशियम की बहुतायत Abundance of magnesium

  • संचित हृयुमस Accumulated humus

Question 9:

करुण रस का स्थायी भाव है-

  • जुगुप्सा

  • विस्मय

  • शोक

  • भय

Question 10:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

15  30  33

16  26  19

62  112  ?

  • 128

  • 104

  • 117

  • 124

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.