UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)

Question 1:

इनमें से कौन-सा शब्द बहुवचन है?

  • किताब

  • लड़का

  • प्राण

  • माता

Question 2:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

5, 7, 11, 13, 17, 19, 23, ?

  • 39

  • 56

  • 42

  • 29

Question 3:

हे भगवान..................... मेरी रक्षा करो।

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन  कर रिक्त स्थान भरिए।

  • क्रिया

  • संज्ञा

  • सर्वनाम

  • विस्मयादिबोधक चिह्न

Question 4:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

हमारे बाल्यकाल के संस्कार ही जीवन का ध्येय निर्धारित करते हैं, अतः यदि शैशव में हमारी संतान ऐसे व्यक्तियों की छाया में ज्ञान प्राप्त करेगी, जिनमें चरित्र तथा सिद्धांत की विशेषता नहीं है, जिनमें संस्कारजनित अनेक दोष हैं, तो फिर उनके चरित्र पर भी उसी की छाप पड़ेगी और भविष्य में उनके ध्येय भी उसी के अनुसार स्वार्थमय तथा अस्थिर होंगे। शिक्षा एक ऐसा कर्तव्य नहीं है जो किसी पुस्तक को प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ तक पढ़ाने से ही पूर्ण हो जाता हो, वरन् वह ऐसा कर्तव्य है जिसकी परिधि सारे जीवन को घेरे हुए है और पुस्तकें ऐसे साँचे हैं जिनमें डालकर उसे सुडौल बनाया जा सकता है।

आत्मनिर्भरता का अर्थ है अपने ऊपर निर्भर रहना। जो व्यक्ति दूसरे के मुँह को नहीं ताकते वे ही आत्मनिर्भर होते हैं। वस्तुतः आत्मविश्वास के बल पर कार्य करते रहना आत्मनिर्भरता है। आत्मनिर्भरता का अर्थ है- समाज, निज तथा राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करना। व्यक्ति, समाज तथा राष्ट्र में आत्मविश्वास की भावना, आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। स्वावलंबन जीवन की सफलता की पहली सीढ़ी है। सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को स्वावलंबी अवश्य होना चाहिए। स्वावलंबन व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के जीवन में सर्वांगीण सफलता प्राप्ति का महामंत्र है। स्वावलंबन जीवन का अमूल्य आभूषण है, वीरों तथा कर्मयोगियों का इष्टदेव है। सर्वांगीण उन्नति का आधार है।

जब व्यक्ति स्वावलंबी होगा, उसमें आत्मनिर्भरता होगी, तो ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे वह न कर सके। स्वाबलंबी मनुष्य के सामने कोई भी कार्य आ जाए, वह अपने दृढ़ विश्वास से, अपने आत्मबल से उसे अवश्य ही पूर्ण कर लेगा। स्वावलंबी मनुष्य जीवन में कभी भी असफलता का मुँह नहीं देखता। वह जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर कामयाब होता जाता है। सफलता तो स्वावलंबी मनुष्य की दासी बनकर रहती है। जिस व्यक्ति का स्वयं अपने आप पर ही विश्वास नहीं, वह भला क्या कर पाएगा? परंतु इसके विपरीत जिस व्यक्ति में आत्मनिर्भरता होगी, वह कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा। वह जो करेगा सोच समझकर धैर्य से करेगा। मनुष्य में सबसे बड़ी कमी स्वावलंबन का न होना है। सबसे बड़ा गुण भी मनुष्य की आत्मनिर्भरता ही है।

शैशव के शिक्षकों का बच्चे पर क्या असर पड़ता है?

  • बच्चों को पढ़ाई से मतलब होना चाहिए, शिक्षक की व्यक्तिगत जिन्दगी से उन्हें क्या लेना-देना।

  • बच्चे निर्दोष और अबोध होते हैं और शिक्षकों के स्वभावगत गुण-दोषों का खास असर नहीं होता।

  • शिक्षकों के चरित्र के गुण-दोष सहज ही बच्चे में आ जाते हैं।

  • शिक्षक को बच्चे का पाठ्यक्रम पूरा करना है, और बच्चे से कुछ लेना-देना नहीं है।

Question 5:

The relation between 'inflation' and 'deflation' is the same as the relation between 'accelerated' and '______'.

'मुद्रास्फीति' का जो संबंध 'अपस्फीति' से है वही संबंध 'त्वरित' का ‘______’ से है।

  • दौड़ / Race

  • तीव्र / Rapid

  • मंदी / Recession

  • प्रतिवर्त / Reverse

Question 6:

"मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।" वाक्य में 'सुहावना' शब्द किसका परिचायक शब्द है?

  • विशेषण

  • क्रियाविशेषण

  •  संज्ञा

  • विशेष्य

Question 7:

The primary colours are-

प्राथमिक रंग है- 

  • उपरोक्त सभी All of the above

  • हरा Green

  •  लाल Red

  • नीला Blue

Question 8:

Which of the following is the state animal of Uttar Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु है? 

  • लाल पांडा Red Panda

  • बारहसिंगा Barasingha

  • जंगली भैंसा Wild Buffalo

  • भारतीय जंगली गौर Indian Wild Gaur

Question 9:

In which of the following countries was the first Electronic Numerical Integrator and Computer, the first programmable general purpose electronic digital computer, developed? 

पहला इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर ऐंड कम्प्यूटर, पहला प्रोग्रामेबल जनरल पर्पज इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर, निम्नलिखित में से किस देश में विकसित किया गया था? 

  • United States of America/ संयुक्त राज्य अमेरिका 

  • China / चीन 

  • United Kingdom/यूनाइटेड किंगडम 

  • Japan / जापान 

Question 10:

'आप भला तो जग भला '  वाक्य में रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है?

  • पुरुषवाचक

  • अनिश्चयवाचक

  • निश्चयवाचक 

  • निजवाचक

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.