UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)
Question 1:
Three popular freedom fighters including Bipin Chandra Pal were known as 'Lal-Bal-Pal'. Who were the other two among them?
विपिन चन्द्र पाल सहित तीन लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी 'लाल-बाल-पाल' के रूप में जाने जाते थे। उनमें से अन्य दो कौन थे?
Question 2:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
हमारे बाल्यकाल के संस्कार ही जीवन का ध्येय निर्धारित करते हैं, अतः यदि शैशव में हमारी संतान ऐसे व्यक्तियों की छाया में ज्ञान प्राप्त करेगी, जिनमें चरित्र तथा सिद्धांत की विशेषता नहीं है, जिनमें संस्कारजनित अनेक दोष हैं, तो फिर उनके चरित्र पर भी उसी की छाप पड़ेगी और भविष्य में उनके ध्येय भी उसी के अनुसार स्वार्थमय तथा अस्थिर होंगे। शिक्षा एक ऐसा कर्तव्य नहीं है जो किसी पुस्तक को प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ तक पढ़ाने से ही पूर्ण हो जाता हो, वरन् वह ऐसा कर्तव्य है जिसकी परिधि सारे जीवन को घेरे हुए है और पुस्तकें ऐसे साँचे हैं जिनमें डालकर उसे सुडौल बनाया जा सकता है।
आत्मनिर्भरता का अर्थ है अपने ऊपर निर्भर रहना। जो व्यक्ति दूसरे के मुँह को नहीं ताकते वे ही आत्मनिर्भर होते हैं। वस्तुतः आत्मविश्वास के बल पर कार्य करते रहना आत्मनिर्भरता है। आत्मनिर्भरता का अर्थ है- समाज, निज तथा राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करना। व्यक्ति, समाज तथा राष्ट्र में आत्मविश्वास की भावना, आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। स्वावलंबन जीवन की सफलता की पहली सीढ़ी है। सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को स्वावलंबी अवश्य होना चाहिए। स्वावलंबन व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के जीवन में सर्वांगीण सफलता प्राप्ति का महामंत्र है। स्वावलंबन जीवन का अमूल्य आभूषण है, वीरों तथा कर्मयोगियों का इष्टदेव है। सर्वांगीण उन्नति का आधार है।
जब व्यक्ति स्वावलंबी होगा, उसमें आत्मनिर्भरता होगी, तो ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे वह न कर सके। स्वाबलंबी मनुष्य के सामने कोई भी कार्य आ जाए, वह अपने दृढ़ विश्वास से, अपने आत्मबल से उसे अवश्य ही पूर्ण कर लेगा। स्वावलंबी मनुष्य जीवन में कभी भी असफलता का मुँह नहीं देखता। वह जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर कामयाब होता जाता है। सफलता तो स्वावलंबी मनुष्य की दासी बनकर रहती है। जिस व्यक्ति का स्वयं अपने आप पर ही विश्वास नहीं, वह भला क्या कर पाएगा? परंतु इसके विपरीत जिस व्यक्ति में आत्मनिर्भरता होगी, वह कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा। वह जो करेगा सोच समझकर धैर्य से करेगा। मनुष्य में सबसे बड़ी कमी स्वावलंबन का न होना है। सबसे बड़ा गुण भी मनुष्य की आत्मनिर्भरता ही है।
सर्वांगीण सफलता-प्राप्ति का महामंत्र लेखक के अनुसार क्या है?
Question 3:
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य का समग्र लिंगानुपात क्या है?
As per Census 2011, what is the overall sex ratio of Uttar Pradesh state?
Question 4:
Three of the following four words are alike in some way and one is different. Choose the odd letter group.
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान है और एक असमान है। असमान अक्षर- समूह का चयन कीजिए।
Question 5:
'परिवार' संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?
Question 6:
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अपादान कारक का प्रयोग हुआ है?
Question 7:
निम्न में भाववाच्य है:
Question 8:
Question 9:
Question 10:
Alisha is an athlete who runs 10 km towards south, and then turns left. After running 6km , she again turns left, and runs 10 km. Now, in which direction is she from the starting point?
अलीशा एक एथलीट है, जो दक्षिण की ओर 10 km दौड़ती है, और फिर बाईं ओर मुड़ जाती है। 6km दौड़ने के बाद, वह फिर से बाई ओर मुड़ती है, और 10 km दौड़ती है। अब, वह आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है ?