Where is the Physical Research Laboratory (PRL), a national research institute for space and allied sciences, located?
भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL), जो अंतरिक्ष एवं इससे संबद्ध विज्ञान के लिए एक राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान है, कहां स्थित है?
बैंगलोर Bangalore
अहमदाबाद Ahmedabad
हैदराबाद Hyderabad
तिरुवनंतपुरम् Thiruvananthapuram
संस्थान - स्थान / मुख्यालय
भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला - अहमदाबाद
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - बेंगलुरू
इसरो का अंतरिक्ष संग्रहालय - हैदराबाद
राकेट अनुसंधान केन्द्र - तिरुवनंतपुरम्
Question 2:
The Atala Mosque built by ________ in Jaunpur became a model for the construction of other mosques.
जौनपुर में ________के द्वारा निर्मित अटाला मस्जिद अन्य मस्जिदों के निर्माण के लिए एक मिसाल (मॉडल) बन गई।
मुबारक शाह Mubarak Shah
हुसैन शाह Hussain Shah
मलिक सरवर Malik Sarwar
इब्राहिम शर्की Ibrahim Sharqi
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में स्थित अटाला मस्जिद जो भारत का प्रमुख पर्यटक एवं आकर्षक स्थल है। अटाला मस्जिद की वास्तुकला की शैली को शर्की शैली के रूप में जाना जाता है। इसका निर्माण इब्राहिम शर्की के द्वारा करवाया गया था। जौनपुर शहर को 'शिराज-ए-हिन्द' के नाम से भी जाना जाता है। हुसैन शाह शर्की इसका अंतिम शासक था। जौनपुर का प्राचीन नाम यवनपुर था।
Question 3:
The relation between 'inflation' and 'deflation' is the same as the relation between 'accelerated' and '______'.
'मुद्रास्फीति' का जो संबंध 'अपस्फीति' से है वही संबंध 'त्वरित' का ‘______’ से है।
मंदी / Recession
दौड़ / Race
प्रतिवर्त / Reverse
तीव्र / Rapid
'मुद्रास्फीति' का जो संबंध 'अपस्फीति' से है। वही संबंध
'त्वरित' का 'मंदी' से है ।
Question 4:
The region called Bundelkhand falls under which of the following boundaries?
बुंदेलखंड नामक क्षेत्र निम्नलिखित किस सीमा के अंतर्गत आता है?
उत्तर प्रदेश - बिहार सीमा Uttar Pradesh - Bihar border
उत्तर प्रदेश - उत्तराखण्ड सीमा Uttar Pradesh - Uttarakhand border
उत्तर प्रदेश - मध्य प्रदेश सीमा Uttar Pradesh - Madhya Pradesh border
उत्तर प्रदेश - नेपाल सीमा Uttar Pradesh - Nepal border
उत्तर प्रदेश राज्य के सर्वाधिक (11) जिलों की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है, जो निम्न हैं- इटावा, जालौन, झाँसी, आगरा, ललितपुर, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के दक्षिण में 7 जनपद (2 संभाग) और मध्य प्रदेश के उत्तर में 13 जनपद (3 संभाग) में लगभग 1.5 लाख वर्ग किमी में फैले क्षेत्र को बुन्देलखण्ड के नाम से जाना जाता है।
Which of the following is known as temporary memory or volatile memory?
निम्न में से कौन-सा अस्थायी मैमोरी या अस्थिर मैमोरी के रूप में जाना जाता है?
हार्ड डिस्क Hard Disk
रोम ROM
ब्लू रे Blu Ray
रैम RAM
RAM, रैंडम एक्सेस मेमोरी का संक्षिप्त रूप है। यह प्राइमरी मेमोरी के अन्तर्गत आता है तथा यह एक अस्थायी या अस्थिर मेमोरी है अर्थात् इसमें डेटा अस्थायी रूप से स्टोर होता है, पॉवर सप्लाई बंद होने के बाद इसमें स्टोर डेटा नष्ट हो जाता है।
Question 6:
Servers are computers that provide resources which are connected to a ……..
सर्वर वे कम्प्यूटर हैं जो संसाधन उपलब्ध कराते हैं जोकि ______ से जुड़े होते हैं।
network / नेटवर्क
supercomputer / सुपर कम्प्यूटर
Mainframe / मेनफ्रेम
client / क्लाइंट
सर्वर वह कंप्यूटर प्रोग्राम या कंप्यूटर मशीन है जो नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर को विभिन्न सेवायें प्रदान करता है। एक सर्वर का उद्देश्य उसके उपयोग-कर्ताओं के बीच डेटा या हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संसाधनों को साझा करना है
Question 7:
इनमें कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
कविता
कहानी
उपन्यास
जीवनी
'उपन्यास' शब्द स्त्रीलिंग नहीं हैं। शेष शब्द कविता, कहानी, जीवनी स्त्रीलिंग हैं। वे संज्ञा शब्द जो हमें स्त्री जाति का बोध कराते हैं, स्त्रीलिंग शब्द कहलाते हैं।
Question 8:
According to which of the following features, the people of India have a direct role in the election of their representatives?
निम्नलिखित में से किस विशेषता के अनुसार, भारत की जनता को अपने प्रतिनिधियों के निर्वाचन में प्रत्यक्ष भूमिका है?
धर्मनिरपेक्षता Secularism
मौलिक अधिकार Fundamental rights
शक्तियों का पृथक्करण Separation of powers
सरकार का संसदीय स्वरूप Parliamentary form of government
सरकार के संसदीय स्वरूप के कारण भारत की जनता की अपने प्रतिनिधियों के निर्वाचन में प्रत्यक्ष भूमिका है। भारत में प्रतिनिधि मूलक लोकतंत्र की प्रणाली अपनाई गई है। शक्तियों का पृथक्करण संघीय प्रणाली की प्रमुख विशेषता है।
Question 9:
______ is a powerful software used to create business presentations.
______ एक शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग व्यावसायिक प्रस्तुतियाँ बनाने के लिए किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट Microsoft PowerPoint
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस Microsoft Access
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड Microsoft Word
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट एक प्रजेंटेशन प्रोग्राम जिसका उपयोग छोटे-छोटे स्लाइड बनाने, प्रजेन्टेशन बनाने में किया जाता है।
Question 10:
Select the option that best represents the arrangement of the given words in the correct order in which they appear in the English dictionary.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो दिए गए शब्दों के उस सही क्रम में व्यवस्थापन को दर्शाता है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।
1. Demography
2. Denial
3. Demonstrate
4. Dense
5. Demolish
1, 5, 3, 4, 2
1, 3, 5, 2, 4
1, 5, 3, 2, 4
1, 5, 2, 3, 4
: अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार शब्दों का क्रम निम्नवत्