UPP SI (16 June 2024)
Question 1:
A police officer arrested a girl and detained her in the lockup even after presenting a bail order. The police officer will be guilty of __________.
एक पुलिस अधिकारी ने एक लड़की को जमानत का आदेश प्रस्तुत करने के बाद भी गिरफ्तार किया और हवालात में निरुद्ध किया। पुलिस अधिकारी __________ का दोषी होगा।
Question 2:
Vijay bought a fridge and a washing machine together for Rs. 38,200. He sold the fridge at a profit of 15% and the washing machine at a loss of 24% and sold both at the same price. Find the cost price of the washing machine.
विजय ने फ्रिज और वाशिंग मशीन एक साथ 38,200 रु. में खरीदा। वह फ्रिज को 15% के लाभ पर बेचता है और वाशिंग मशीन को 24% की हानि पर बेचता है और दोनों को समान मूल्य पर बेचता है। वाशिंग मशीन का क्रय मूल्य ज्ञात करें।
Question 3:
दी गए संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर कौन सा अंक आएगा जो इस अनुक्रम को पूरा करेगा
Which number will come in place of the question mark (?) in the given number series which will complete the sequence
97, 131, 165, 199, 233, ?
Question 4:
The ratio of acid and water in a solution is 4: 5. If 20% of the solution is replaced by water, what will be the ratio of acid and water in the new solution?
किसी विलयन में अम्ल और पानी का अनुपात 4:5 है। यदि 20% विलयन, पानी द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो नए विलयन में अम्ल और पानी का अनुपात कितना होगा?
Question 5:
What is the maximum punishment of imprisonment prescribed in IPC for fraudulent use of false weight or measure?
गलत वज़न या माप के छलपूर्ण उपयोग के लिए आईपीसी में निर्धारित कारावास की अधिकतम सजा कितनी है?
Question 6:
Who is the Chairman of "National Institute for Transforming India"?
"राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान" के अध्यक्ष कौन होते हैं?
Question 7:
A pipe can fill a tank in 140 hours. But because of a hole in the bottom of the tank, it takes 160 hours to fill the tank. If the tank is full, then in how many hours can that hole empty the tank?
एक पाईप एक टंकी को 140 घंटे में भर सकता है। परंतु टंकी के तली में छेद होने के कारण, टंकी को भरने में 160 घंटे लगते हैं। यदि टंकी पूरी भरी हो, तो वह छेद टंकी को कितने घंटे में खाली कर सकता है ?
Question 8:
In this question, a passage is followed by a statement. Read the passage carefully and assess the statement based on the given passage.
इस प्रश्न में, एक गद्यांश के बाद एक कथन दिया गया है । गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए गद्यांश के आधार पर कथन का आकलन करें।
Google has removed a total of 85 malicious apps from the Play Store, as security researchers found these apps to be similar to an adware family. These apps were available on the Android Play Store in the form of game, TV and remote control simulator apps. These adware are capable of displaying full screen advertisements, hiding themselves, monitoring the screen unlocking functionality of the device and running in the background of the mobile device. These apps have been downloaded more than 9 million times from the Play Store, out of which an app named “Easy Universal TV Remote” alone has been downloaded more than 5 million times. It is the most downloaded app in the list of 85 adware apps. Despite being signed by different developers and by different AP’s public key certificates, the apps displayed the same source code and shared the same source code.
गूगल ने प्ले स्टोर से कुल 85 द्वेषपूर्ण ऐप हटा दिए हैं, क्योंकि सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इस ऐप को एक एडवेयर परिवार के सदृश माना है। ये ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर गैम, टीवी और रिमोट कंट्रोल सिम्युलेटर ऐप के रूप में उपलब्ध थे । ये एडवेयर फुल स्क्रीन विज्ञापन प्रदर्शित करने, स्वयं को छिपाने, डिवाइस की स्क्रीन अनलॉकिंग कार्यक्षमता की निगरानी करने और मोबाइल डिवाइस की पृष्ठभूमि में चलने में सक्षम हैं। इन एप को प्लेट स्टोर से 9 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है, जिनमें से सिर्फ "ईजी यूनिवर्सल टीवी रिमोट" नामक ऐप को 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। यह 85 एडवेयर ऐप की सूची में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। विभिन्न डेवलपर्स द्वारा और विभिन्न ए.पी. के. सार्वजनिक कुंजी प्रमाणपत्रों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के बावजूद, ऐप्स द्वारा समान स्रोत कोड प्रदर्शित किया गया और समान स्रोत कोड साझा किया गया है।
Statement: / कथन :
These malicious apps can neither monitor the screen unlocking functionality of the device nor run in the background of the device.
ये द्वेषपूर्ण ऐप न तो डिवाइस की स्क्रीन अनलॉकिंग कार्यक्षमता की निगरानी कर सकते हैं और न ही डिवाइस की पृष्ठभूमि में चल सकते हैं।
Choose the correct option from the following options
निम्नलिखित विकल्पों में से उपर्युक्त विकल्प चुनें
A - The statement is definitely true.
A - कथन निश्चित रूप से सत्य है ।
B - The statement is probably true.
B - कथन संभवतः सत्य है ।
C. The statement cannot be determined.
C. कथन निर्धारित नहीं किया जा सकता।
D - The statement is definitely false.
D - कथन निश्चित रूप से गलत है।
Question 9:
Question 10:
'डाकघर' एक …………….. शब्द है।