UPP SI (16 June 2024)
Question 1:
Question 2:
निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है?
Question 3:
अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
मनुष्य की 70-80 प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती है। बाकी 20-30 प्रतिशत के लिए अनेक कारक उत्तरदायी होते हैं। पहला पोपण, जिसमें आहार में प्रोटीन की कुल मात्रा, खनिज खासकर विटामिन प्रमुख योगदान देते हैं। दूसरे हॉर्मोन, जिनमें मानव- वृद्धि हॉर्मोन (ग्रोथ हॉर्मोन ), यौन हॉर्मोन, एंड्रोजन व ईस्ट्रोज तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता है। किसी व्यक्ति के शरीर में मानव - वृद्धि हॉर्मोन किस मात्रा में बनता है, इस प्रक्रिया को भी बहुत से कारक प्रभावित करते हैं। व्यक्ति कितनी शारीरिक कसरत करता है, उसे रात में पूरी नींद मिल पाती है या नहीं; ये दो कारक मानव - वृद्धि हार्मोन के नैसर्गिक उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य का भी लंबे होने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है, जो बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं या जिन्हें कोई दीर्घकालिक रोग हो जाता है, उनकी लंबाई अपेक्षानुसार नहीं बढ़ पाती।
मनुष्य की कितनी प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती है?
Question 4:
Question 5:
A person borrowed a certain sum of money at 10% per annum for three years, with interest compounded annually. After two years he paid Rs. 6634 and at the end of the third year he repaid the entire loan by paying Rs. 13200. The amount borrowed by him was-
किसी व्यक्ति ने एक निश्चित राशि 10% वार्षिक दर पर तीन वर्ष के लिए उधार ली, जबकि ब्याज वार्षिक संयोजित था। दो वर्ष पश्चात उसने 6634 रु. का भुगतान किया और तीसरे वर्ष के अंत में उसने 13200 रु. भुगतान करके पूरा ऋण चुका दिया। उसके द्वारा उधार ली गई राशि थी-
Question 6:
Question 7:
Question 8:
Which of the following diseases causes memory loss?
निम्नलिखित में से किस रोग के कारण स्मृति लोप होता है?
Question 9:
Which of the following judges paved the way for Public Interest Litigation in India?
निम्नलिखित में से किस न्यायाधीश ने भारत में जनहित याचिका का मार्ग प्रशस्त किया?
1. वी. आर. कृष्ण अय्यर / V. R. Krishna Iyer
2. एम. एन. वेंकटचेलैया / M.N. Venkatachelaiah
3. एस. पी. साठे / S. P. Sathe
कूट : / Code:
Question 10:
Who has the right to remove the Chairman of the Union Public Service Commission?
संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को हटाने का अधिकार किसके पास है?