UPP SI (16 June 2024)

Question 1:

Who among the following was the founder of Aligarh Movement in India?

निम्नलिखित में से कौन, भारत में अलीगढ़ आन्दोलन के संस्थापक थे?

  • मौलाना अबुल कलाम आजाद / Maulana Abul Kalam Azad

  • सैयद अहमद खान / Syed Ahmed Khan

  • मोहम्मद अली जिन्ना / Mohammad Ali Jinnah

  • एम.ए. अंसारी / MA. Ansari

Question 2:

इनमें से ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता नहीं हैं

  • कमलेश्वर

  • कुँवर नारायण

  • दिनकर

  • नरेश मेहता

Question 3:

In this question, a passage is followed by a statement. Read the passage carefully and assess the statement based on the given passage.

इस प्रश्न में, एक गद्यांश के बाद एक कथन दिया गया है । गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए गद्यांश के आधार पर कथन का आकलन करें।

Google has removed a total of 85 malicious apps from the Play Store, as security researchers found these apps to be similar to an adware family. These apps were available on the Android Play Store in the form of game, TV and remote control simulator apps. These adware are capable of displaying full screen advertisements, hiding themselves, monitoring the screen unlocking functionality of the device and running in the background of the mobile device. These apps have been downloaded more than 9 million times from the Play Store, out of which an app named “Easy Universal TV Remote” alone has been downloaded more than 5 million times. It is the most downloaded app in the list of 85 adware apps. Despite being signed by different developers and by different AP’s public key certificates, the apps displayed the same source code and shared the same source code.

गूगल ने प्ले स्टोर से कुल 85 द्वेषपूर्ण ऐप हटा दिए हैं, क्योंकि सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इस ऐप को एक एडवेयर परिवार के सदृश माना है। ये ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर गैम, टीवी और रिमोट कंट्रोल सिम्युलेटर ऐप के रूप में उपलब्ध थे । ये एडवेयर फुल स्क्रीन विज्ञापन प्रदर्शित करने, स्वयं को छिपाने, डिवाइस की स्क्रीन अनलॉकिंग कार्यक्षमता की निगरानी करने और मोबाइल डिवाइस की पृष्ठभूमि में चलने में सक्षम हैं। इन एप को प्लेट स्टोर से 9 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है, जिनमें से सिर्फ "ईजी यूनिवर्सल टीवी रिमोट" नामक ऐप को 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। यह 85 एडवेयर ऐप की सूची में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। विभिन्न डेवलपर्स द्वारा और विभिन्न ए.पी. के. सार्वजनिक कुंजी प्रमाणपत्रों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के बावजूद, ऐप्स द्वारा समान स्रोत कोड प्रदर्शित किया गया और समान स्रोत कोड साझा किया गया है।

Statement: / कथन :

These malicious apps can neither monitor the screen unlocking functionality of the device nor run in the background of the device.

ये द्वेषपूर्ण ऐप न तो डिवाइस की स्क्रीन अनलॉकिंग कार्यक्षमता की निगरानी कर सकते हैं और न ही डिवाइस की पृष्ठभूमि में चल सकते हैं।

Choose the correct option from the following options

निम्नलिखित विकल्पों में से उपर्युक्त विकल्प चुनें

A - The statement is definitely true.

A - कथन निश्चित रूप से सत्य है ।

B - The statement is probably true.

B - कथन संभवतः सत्य है ।

C. The statement cannot be determined.

C. कथन निर्धारित नहीं किया जा सकता।

D - The statement is definitely false.

D - कथन निश्चित रूप से गलत है।

  • D

  • B

  • C

  • A

Question 4:

इनमें से सही विलोम शब्द युग्म कौन-सा है?

  • आदान- निदान

  • प्रदान - विदान

  • आदान-प्रदान

  • आदान-समाधान

Question 5:

A can complete one-sixth of a work in 5 days and B can complete one-fourth of the same work in 15 days. In how many days will both of them together complete the work?

A किसी कार्य का एक छठा हिस्सा 5 दिनों में पूरा कर सकता है और B उसी कार्य का एक-चौथाई हिस्सा 15 दिनों में पूरा कर सकता है। दोनों मिलकर कितने दिनों में उस कार्य को पूरा करेंगे ?

  • 25 दिन

  • 12 दिन

  • 10 दिन

  • 20 दिन

Question 6:

The Board of Revenue (Uttar Pradesh) was established in 1831 AD in ___________.

राजस्व बोर्ड (उत्तर प्रदेश) की स्थापना 1831 ई. में ___________ की गई थी ।

  • कुशीनगर / Kushinagar

  • इलाहाबाद / Allahabad

  • वाराणसी / Varanasi

  • मिर्जापुर / Mirzapur

Question 7:

अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-

मनुष्य की 70-80 प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती है। बाकी 20-30 प्रतिशत के लिए अनेक कारक उत्तरदायी होते हैं। पहला पोपण, जिसमें आहार में प्रोटीन की कुल मात्रा, खनिज खासकर विटामिन प्रमुख योगदान देते हैं। दूसरे हॉर्मोन, जिनमें मानव- वृद्धि हॉर्मोन (ग्रोथ हॉर्मोन ), यौन हॉर्मोन, एंड्रोजन व ईस्ट्रोज तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता है। किसी व्यक्ति के शरीर में मानव - वृद्धि हॉर्मोन किस मात्रा में बनता है, इस प्रक्रिया को भी बहुत से कारक प्रभावित करते हैं। व्यक्ति कितनी शारीरिक कसरत करता है, उसे रात में पूरी नींद मिल पाती है या नहीं; ये दो कारक मानव - वृद्धि हार्मोन के नैसर्गिक उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य का भी लंबे होने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है, जो बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं या जिन्हें कोई दीर्घकालिक रोग हो जाता है, उनकी लंबाई अपेक्षानुसार नहीं बढ़ पाती।

मनुष्य की कितनी प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती है?

  • 100

  • 50

  • 20-30

  • 70-80

Question 8:

'वीप्सा' में कौन-सा अलंकार है?

  • इनमें से कोई नहीं

  • अर्थालंकार

  • उभयालंकार

  • शब्दालंकार

Question 9:

A sum of money becomes 3 times in 4 years when invested in a simple interest scheme. In how many years will it become 21 times?

एक धनराशि साधारण ब्याज वाली योजना में निवेश करने पर 4 वर्ष में 3 गुना हो जाती है। वह 21 गुना कितने वर्षों में हो जाएगी ?

  • 30

  • 20

  • 36

  • 40

Question 10:

If any person does not wear safety belt while driving a motor vehicle, he shall be punishable with a fine amounting to _________.

यदि कोई व्यक्ति मोटर वाहन चलाते समय सुरक्षा बेल्ट नहीं पहनता है, तो वह _________ की जुर्माना राशि के साथ दण्डनीय होगा।

  • ₹1000

  • ₹500

  • ₹5000

  • 2000

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.