UPP SI (16 June 2024)

Question 1:

Statement: / कथन:

X said to Y, “I want to do a research on the effect of cigarette smoke on children below 5 years of age.”

X ने Y से कहा, "मैं 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ। "

Assumptions: / पूर्वधारणाएं:

I. 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव को शोध के माध्यम से जाना जा सकता है। / The effect of cigarette smoke on children below 5 years of age can be known through research.

II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और योग्यता है। / X has the skill and ability to do such research.

 

  • (a) Only assumption I is implicit.

    (a) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है ।

  • (d) Only assumption II is implicit.

    (d) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

  • (c) Neither I nor II is implicit.

    (c) न तो I और न ही II अंतर्निहित है ।

  • (b) Both I and II are implicit.

    (b) I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

Question 2:

If any person does not wear safety belt while driving a motor vehicle, he shall be punishable with a fine amounting to _________.

यदि कोई व्यक्ति मोटर वाहन चलाते समय सुरक्षा बेल्ट नहीं पहनता है, तो वह _________ की जुर्माना राशि के साथ दण्डनीय होगा।

  • ₹1000

  • ₹5000

  • ₹500

  • 2000

Question 3:

If P means '×', Q means '÷', R means '+', and S means '–' then what will come in place of '?' in the following equation?

यदि P का अर्थ '×' है, Q का अर्थ '÷' है, R का अर्थ '+' है, और S का अर्थ '–' है तो निम्नलिखित समीकरण में ?' के स्थान पर क्या आएगा ?

94 R 16 Q 2 P 7 S 64 R 13 P 2 = ?

  • 112

  • 108

  • 118

  • 120

Question 4: UPP SI (16 June 2024) 1

  • 22%

  • 20%

  • 25%

  • 32%

Question 5:

Replace the question mark with the option that follows the logic applied in the first pair.

प्रश्नचिह्न को उस विकल्प से प्रतिस्थापित कीजिए जो प्रथम युग्म में लागू तर्क का अनुसरण करता है ।

Bleak : Shielded :: Clement : ? ?

  • Moderate

  • Mild

  • Harsh

  • Gentle

Question 6:

A thief is stopped by a policeman  at a distance of 150 m. When the policeman starts chasing the thief, thief  also starts running. Assuming that the speed of the thief is 7 km/hr and the speed of the policeman is 9 km/hr, then what is the distance covered by the thief before the policeman reaches him and catches him?

एक चोर को एक पुलिसकर्मी 150 मीटर की दूरी से रोक लेता  है। पुलिसकर्मी जब चोर का पीछा करना शुरू करता है, तो चोर भी दौड़ना शुरू करता है। यह मानते हुए कि चोर की गति 7 किमी./घंटा है और पुलिसकर्मी की गति 9 किमी / घंटा है, तो पुलिसकर्मी के द्वारा चोर तक पहुंचकर उसे पकड़ने से पहले चोर द्वारा तय की हुई दूरी कितनी है ?

  • 420 मीटर

  • 525 मीटर

  • 630 मीटर

  • 315 मीटर

Question 7:

What does “self-incrimination” mean in the criminal justice system?

आपराधिक न्याय प्रणाली में " आत्म दोष लगाना " का क्या अर्थ है?

  • अपराध स्वीकार करने का कार्य / The act of admitting guilt

  • न्याय से बचने का कार्य / The act of escaping justice

  • अपराध को नकारने का कार्य / The act of denying guilt

  • अपील दायर करने का कार्य / The act of filing an appeal

Question 8: UPP SI (16 June 2024) 4

  • 31.2 प्रतिशत कम

  • 38.9 प्रतिशत अधिक

  • 31.2 प्रतिशत अधिक

  • 38.9 प्रतिशत कम

Question 9:

Passive euthanasia was legalized in India in the case of __________.

भारत में निष्क्रिय इच्छामृत्यु को __________ के मामले में वैध बनाया गया था ।

  • अरुणा रामचन्द्र शानबाग बनाम भारतीय संघ /Aruna Ramchandra Shanbaug vs Union of India

  • सहेली बनाम पुलिस आयुक्त / Saheli vs Police Commissioner

  • लिली थॉमस बनाम भारतीय संघ / Lily Thomas vs Union of India

  • जियान कौर बनाम पंजाब राज्य / Jian Kaur vs. State of Punjab

Question 10:

निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

  • सौभाग्य

  • सुन्दरता

  • काव्य

  • चन्द्र

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.