Question 1:
Statements: / कथनः
I. सभी डॉक्टर, लॉयर हैं। / All doctors are lawyers.
II. कुछ लॉयर, इंजीनियर हैं। / Some lawyers are engineers.
III. सभी इंजीनियर, ब्रोकर हैं। / All engineers are brokers.
Conclusions: / निष्कर्ष:
(1) Some engineers are doctors.
(1) कुछ इंजीनियर, डॉक्टर हैं।
(2) Some brokers are lawyers.
(2) कुछ ब्रोकर, लॉयर हैं।
(3) Some brokers are doctors.
(3) कुछ ब्रोकर, डॉक्टर हैं।
(4) Some lawyers are doctors.
(4) कुछ लॉयर, डॉक्टर हैं।
Question 2:
Jai is the husband of Geetanjali who is Deepali's sister. Deepali is Vijay's daughter. Sarita is Rohit's mother-in-law. Harish Chandra is Jai's father and Sarita is Vijay's wife. Vijay and Sarita have only two daughters. How is Rohit related to Vijay?
जय गीतांजलि का पति है जो की दीपाली की बहन है | दीपाली विजय की बेटी है । सरिता रोहित की सासु माँ है । हरीश चन्दर जय के पिता है और सरिता विजय की पत्नी है। विजय और सरिता के केवल दो बेटियां है। रोहित विजय से किस प्रकार सम्बंधित है ?
Question 3:
Question 4:
Question 5:
Question 6:
Eight friends P, Q, R, S, T, U, V and W are sitting in a row facing north.
आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं।
I. Q sits immediate right of P, who sits at one of the extreme ends of the row.
I. Q, P के ठीक दायें बैठा है, जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है।
II. Q sits third to the left of T.
II. Q, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है ।
III. There are two persons between W and T.
III. W और T के मध्य दो व्यक्ति हैं।
IV.U is not the immediate neighbour of S and sits immediate left of V.
IV.U, S का निकटतम पडोसी नहीं है और V के ठीक बायें बैठा है.
V. There are three persons between V and R.
V. V और R के बीच तीन व्यक्ति हैं।
Who sits between Q and T?
Q और T के मध्य कौन बैठा है?
Question 7:
Vimala starts from her house and walks 30 m towards north and then turns right and walks 40 m. Then, she turns left and walks 35 m. After that, she turns right and walks 40 m. From there, she turns right and walks 85 m. Then, she again turns right and walks 50 m. From there, she finally turns right and walks 20 m. How far is she from her house and in which direction with respect to her house?’
विमला अपने घर से शुरू होती है और 30 मीटर उत्तर की ओर चलती है और फिर दाईं ओर मुड़ती है और 40 मीटर चलती है । फिर, वह बाएं मुड़ती है और 35 मीटर चलती है। उसके बाद, वह दाईं ओर मुड़ती है और 40 मीटर चलती है। वहां से, वह दाएं मुड़ती है और 85 मीटर चलती है। फिर, वह फिर से दाईं ओर मुड़ती है और 50 मीटर चलती है। वहां से, वह अंत में दाईं ओर मुड़ती है और 20 मीटर चलती है। वह अपने घर से कितनी दूर है और अपने घर के संदर्भ में किस दिशा में है ?
Question 8:
Which two numbers and which two signs should be interchanged to balance the given equation?
दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो संख्याओं और किन दो चिह्नों को परस्पर बदलना होगा?
189 ÷ 2 × 30 + 18 – 5 = 159
Question 9:
Arrange the given words on the basis of logic and meaning.
दिए गए शब्दों को तर्क और अर्थ के आधार पर व्यवस्थित कीजिए ।
1. Decameter 2. Millimeter 3. Hectometer 4. Centimeter 5. Decimeter
1. डेकामीटर 2 मिलीमीटर 3. हेक्टोमीटर 4. सेंटीमीटर 5. डेसीमीटर
Question 10: