UPP SI (16 June 2024)
Question 1:
The ratio of the areas of two equilateral triangles is 36 : 64. The ratio of their heights will be-
दो समबाहु त्रिभुजों का क्षेत्रफल का अनुपात 36 : 64 है। उनकी ऊंचाई का अनुपात होगा-
Question 2:
Question 3:
The mean of 100 items is 47. Later it is discovered that three items, which should have been 60, 70, 80, were wrongly read as 40, 20, 50 respectively. What is the correct mean?
100 वस्तुओं का माध्य 47 है। बाद में यह पता चला कि तीन वस्तुएं, जो कि 60, 70, 80 होनी चाहिए थी, उन्हें गलती से क्रमश: 40, 20, 50 पढ़ लिया गया था। सही माध्य कितना है ?
Question 4:
If the perimeter of a rectangle is 50 units and its area is 150 square units, then what will be the length of its smaller side?
यदि किसी आयत का परिमाप 50 इकाई है और इसका क्षेत्रफल 150 वर्ग इकाई है, तो इसकी छोटी भुजा की लंबाई कितनी इकाई होगी ?
Question 5:
खल की दवा, पीठ की पूजा दिए गए विकल्पों में से कौन - सा विकल्प प्रस्तुत मुहावरे का उचित अर्थ दर्शाता है?
Question 6:
अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
मनुष्य की 70-80 प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती है। बाकी 20-30 प्रतिशत के लिए अनेक कारक उत्तरदायी होते हैं। पहला पोपण, जिसमें आहार में प्रोटीन की कुल मात्रा, खनिज खासकर विटामिन प्रमुख योगदान देते हैं। दूसरे हॉर्मोन, जिनमें मानव- वृद्धि हॉर्मोन (ग्रोथ हॉर्मोन ), यौन हॉर्मोन, एंड्रोजन व ईस्ट्रोज तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता है। किसी व्यक्ति के शरीर में मानव - वृद्धि हॉर्मोन किस मात्रा में बनता है, इस प्रक्रिया को भी बहुत से कारक प्रभावित करते हैं। व्यक्ति कितनी शारीरिक कसरत करता है, उसे रात में पूरी नींद मिल पाती है या नहीं; ये दो कारक मानव - वृद्धि हार्मोन के नैसर्गिक उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य का भी लंबे होने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है, जो बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं या जिन्हें कोई दीर्घकालिक रोग हो जाता है, उनकी लंबाई अपेक्षानुसार नहीं बढ़ पाती।
मनुष्य की कितनी प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती है?
Question 7:
National Security Act is related to _________.
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम _________ से सम्बन्धित है।
Question 8:
Recently in discussion, where is 'Vivekananda Rock Memorial' located?
हाल ही में चर्चा में रहा, 'विवेकानंद रॉक मेमोरियल' कहाँ स्थित है ?
Question 9:
Which of the following statements is/are correct?
निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सत्य है / हैं ?
I. (2/3)> (4/5)
II. (3/5) > (1/3)
Question 10: