UPP SI (16 June 2024)

Question 1:

The average weight of 30 boys is 5 kg more than the average weight of 20 girls. If the total weight of 30 boys is 1050 kg, then find the total weight of 20 girls.

30 लड़कों का औसत भार, 20 लड़कियों के औसत भार से 5 किग्रा. अधिक है। यदि 30 लड़कों का कुल भार 1050 किग्रा. है, तो 20 लड़कियों का कुल भार ज्ञात करें।

  • 400 किग्रा.

  • 650 किग्रा.

  • 600 किग्रा.

  • 550 किग्रा.

Question 2:

Which of the following statements is/are correct?

निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सत्य है / हैं ?

I. (2/3)> (4/5)

II. (3/5) > (1/3)

  • केवल I

  • I तथा II दोनों

  • केवल II

  • न तो I न ही II

Question 3:

Each of the questions below consists of a statement followed by two arguments numbered I and II. You have to decide which of the two arguments is a 'strong' argument and which of the two is a 'weak' argument. Answer:

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन है, जिसके है। बाद I और II से संख्यांकित दो तर्क दिए गए आपको यह निर्णय लेना है कि कौन-सा तर्क एक 'प्रबल' तर्क है और कौन-सा तर्क 'दुर्बल' तर्क है। उत्तर दीजिए

(A) If only argument I is strong

(A) यदि केवल तर्क I प्रबल

(B) If only argument II is strong

(B) यदि केवल तर्क II प्रबल है

(C) If either argument I or argument II is strong

(C) यदि या तो तर्क I या तर्क II प्रबल है

(D) If neither argument I nor argument II is strong and

(D) यदि न तो तर्क I प्रबल है तथा न ही तर्क II प्रबल है और

(E) If both I and II are strong.

(E) यदि I और II दोनों प्रबल हैं।

Statement: Should the government be involved in internet censorship?

कथन: क्या सरकार को इंटरनेट सेंसरशिप में शामिल होना चाहिए?

तर्क :

(i) Yes, if most of the content is closely monitored by the government, it can cut down a large amount of fraudulent information including false advertising.

(i) हां, यदि सरकार द्वारा अधिकतर सामग्री की बारीकी से निगरानी की जाती है, तो यह झूठे विज्ञापन सहित धोखाधड़ी वाली जानकारी की बड़ी मात्रा में कटौती कर सकता है।

(ii) No, the government should focus on other sensitive issues.

(ii) नहीं, सरकार को अन्य संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

  • D

  • B

  • A

  • C

Question 4:

सुहावना, लिखाई व छलिया में निहित प्रत्यय के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये:

  • अवना, खायी, या

  • आवना, ई, या

  • वना, आई ,इया

  • आवना, आई, इया

Question 5: UPP SI (16 June 2024) 3

  • b

  • d

  • c

  • a

Question 6:

When is International Women's Day celebrated?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

  • 16th अगस्त

  • 8th सितंबर

  • 25th नवंबर

  • 8th मार्च

Question 7:

खल की दवा, पीठ की पूजा दिए गए विकल्पों में से कौन - सा विकल्प प्रस्तुत मुहावरे का उचित अर्थ दर्शाता है?

  • दुष्ट लोग पीटने से ही ठीक रहते हैं ।

  • लज्जित होकर बहुत क्रोध करना ।

  • हर बीमारी का एक ही इलाज़ ।

  • केवल रूप बदलने से गुण नहीं बदलते ।

Question 8:

The Supreme Court of India decriminalized adultery, striking down Section 497 of the Indian Penal Code, 1860, in the case of ___________.

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने, ___________ के मामले में भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 497 को हटाते हुए, व्याभिचार को अपराध मुक्त किया।

  • फजल रब चौधरी बनाम बिहार राज्य / Fazal Rab Choudhary vs. State of Bihar

  • नितिन वालिया बनाम भारत संघ / Nitin Walia vs Union of India

  • जोसेफ शाइन बनाम भारत संघ / Joseph Shine vs. Union of India

  • नन्दिनी सुन्दर बनाम छत्तीसगढ़ राज्य / Nandini Sundar vs. State of Chhattisgarh

Question 9:

'डाकघर' एक …………….. शब्द है।

  • तद्भव

  • देशज

  • संकर

  • विदेशी

Question 10:

Who invented the computer mouse?

कम्प्यूटर माउस का आविष्कार किसने किया?

  • सेमूर क्रे / Seymour Cray

  • टिम बर्नर्स ली / Tim Berners Lee

  • चार्ल्स बैबेज / Charles Babbage

  • डगलस एंजेलबर्ट / Douglas Engelbart

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.