राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम _________ से सम्बन्धित है।
असामाजिक तत्त्व / Anti-social elements
आतंकवाद नियन्त्रण / Terrorism control
सार्वजनिक सुरक्षा / Public safety
निवारक निरोध / Preventive detention
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, निवारक निरोध से सम्बन्धित है। निवारक निरोध राज्य की सुरक्षा, लोक व्यवस्था बनाए रखने या भारत की सुरक्षा सम्बन्धी कारणों से हो सकता है। इस कानून के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति अपराध के पूर्व ही गिरफ्तार किया जा सकता है। भारत में एक गिरफ्तार व्यक्ति को संविधान का अनुच्छेद 22 (1) एवं (2), गिरफ्तारी का कारण जानने एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष 24 घण्टे के भीतर प्रस्तुत करने की सुरक्षा प्रदान करता है।
Question 2:
Passive euthanasia was legalized in India in the case of __________.
भारत में निष्क्रिय इच्छामृत्यु को __________ के मामले में वैध बनाया गया था ।
सहेली बनाम पुलिस आयुक्त / Saheli vs Police Commissioner
लिली थॉमस बनाम भारतीय संघ / Lily Thomas vs Union of India
अरुणा रामचन्द्र शानबाग बनाम भारतीय संघ /Aruna Ramchandra Shanbaug vs Union of India
जियान कौर बनाम पंजाब राज्य / Jian Kaur vs. State of Punjab
भारत में निष्क्रिय इच्छामृत्यु को अरुणा रामचन्द्र शानबाग बनाम भारतीय संघ (2011) के मामले में वैध बनाया गया था। निष्क्रिय इच्छामृत्यु से तात्पर्य ऐसे मामले से है, जहाँ लाइलाज बीमारी से पीड़ित व्यक्ति लम्बे समय से कौमा में हो एवं जीवन रक्षक उपकरण के सहारे हो तब परिवार जनों की सहमति से जीवन रक्षक उपकरण बन्द करके इच्छामृत्यु को कारित किया जाता है।
Question 3:
In which year was the battle of Buxar fought?
बक्सर का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था ?
1764 ई. / 1764 AD
1762 ई. / 1762 AD
1757 ई. / 1757 AD
1760 ई. 1760 AD
बक्सर का युद्ध 1764 ई. में लड़ा गया था। यह युद्ध ईस्ट इण्डिया कम्पनी और मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा बादशाह शाहआलम द्वितीय की संयुक्त सेना के मध्य हुआ था। इस युद्ध में अंग्रेजों की विजय हुई तथा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी प्राप्त हुई। इस युद्ध में अंग्रेज सेनापति हेक्टर मुनरो था ।
Question 4:
'Rajamannar Committee (1969)' was appointed by __________.
'राजमन्नार समिति (1969) ' को __________ द्वारा नियुक्त किया गया था।
तमिलनाडु सरकार / Tamil Nadu Government
गुजरात सरकार / Gujarat Government
केन्द्र सरकार Central Government
पश्चिम बंगाल सरकार / West Bengal Government
राजमन्नार समिति (1969) को 'तमिलनाडु सरकार' द्वारा नियुक्त किया गया। इस समिति को तमिलनाडु सरकार एवं केन्द्र सरकार के बीच सम्बन्धों पर विचार करने के लिए नियुक्त किया गया था। इस समिति की प्रमुख सिफारिशें निम्न थीं।
• अवशिष्ट विषय या तो समाप्त कर दिए जाएँ अथवा राज्य सरकार को दे दिए जाएँ
• अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त किया जाए।
• अन्तर्राज्यीय परिषद् का गठन किया जाना चाहिए।
Question 5:
Recently, 5 years of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM- KISAN) has been completed, how much financial assistance is provided to the farmers under it ?
हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के 5 साल पूरे हुए हैं, इसके अंतर्गत किसानों को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
6,000 रुपये प्रतिवर्ष / Rs 6,000 per year
7,000 रुपये प्रतिवर्ष / Rs 7,000 per year
5,000 रुपये प्रतिवर्ष / Rs 5,000 per year
4,000 रुपये प्रतिवर्ष / Rs 4,000 per annum
6,000 रुपये प्रतिवर्ष
शुरुआत - 24 फरवरी, 2019 (उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से)
योजना के 5 साल पूरे हो गये हैं।
उद्देश्य - किसानों की आय में वृद्धि करना
Question 6:
Which of the following pairs best describes Rabi crops?
निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी रबी फसलों का सबसे अच्छा वर्णन करती है?
मूँगफली और सरसों / Peanuts and mustard
गेहूँ और जौ / Wheat and barley
कपास और जूट / Cotton and jute
धान और मकई / Paddy and corn
गेहूँ और जौ की जोड़ी रबी की फसलों का सबसे अच्छा वर्णन करती है। रबी की फसल सामान्यतः अक्टूबर और नवम्बर माह में बोई जाती है तथा इन फसलों की कटाई मार्च-अप्रैल माह में की जाती है। गेहूँ और जौ के अतिरिक्त रबी की अन्य प्रमुख फसलों में चना एवं मटर सम्मिलित हैं।
Question 7:
Which article of the Indian Constitution defines 'Money Bill'?
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद 'धन विधेयक' को परिभाषित करता है?
अनुच्छेद 120 / Article 120
अनुच्छेद 116 / Article 116
अनुच्छेद 101 / Article 101
अनुच्छेद 110 / Article 110
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 में धन विधेयक को परिभाषित किया गया है। कोई विधेयक धन विधेयक माना जाएगा यदि वह-
• किसी कर का अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन अथवा विनियमन करता हो।
• केन्द्र सरकार द्वारा उधार लिए गए धन के विनियमन से सम्बन्धित हो ।
• भारत की संचित निधि या आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा या ऐसी किसी निधि में धन जमा या उसके निकासी से सम्बन्धित हो।
Question 8:
Which constitutional amendment reduced the voting age for Lok Sabha and Assembly elections from 21 to 18?
किस संवैधानिक संशोधन ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की आयु को 21 से घटाकर 18 कर दिया था ?
51 वें संशोधन / 51th amendment
61वें संशोधन / 61th amendment
71 वें संशोधन / 71th amendment
41वें संशोधन / 41th amendment
61वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1989 द्वारा लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की आयु को घटाकर 21 से 18 वर्ष कर दिया। यह संविधान के अनुच्छेद 326 में वर्णित है, जो वयस्क मताधिकार का प्रावधान करता है।
Question 9:
Which of the following articles of the Indian Constitution is related to the annual financial statement of the state legislature?
भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य विधायिका के वार्षिक वित्तीय विवरण से सम्बन्धित है ?
अनुच्छेद 202 / Article 202
अनुच्छेद 156 / Article 156
अनुच्छेद 370 / Article 370
अनुच्छेद 366 / Article 366
अनुच्छेद 202 राज्य विधायिका के वार्षिक वित्तीय विवरण से सम्बन्धित है। अनुच्छेद 202 (1) के अन्तर्गत राज्यपाल प्रत्येक वित्तीय वर्ष के सम्बन्ध में राज्य के विधानमण्डल के सदन या सदनों के समक्ष उस वर्ष के लिए राज्य की अनुमति, प्राप्तियों और व्यय का एक विवरण रखवाएगा, इस भाग में जिसे वार्षिक वित्तीय विवरण कहा जाता है। अनुच्छेद 202 (2) वित्तीय विवरण सन्निहित व्यय का अनुमान अलग से दिखाया जाएगा।
Question 10:
Who invented the computer mouse?
कम्प्यूटर माउस का आविष्कार किसने किया?
डगलस एंजेलबर्ट / Douglas Engelbart
चार्ल्स बैबेज / Charles Babbage
सेमूर क्रे / Seymour Cray
टिम बर्नर्स ली / Tim Berners Lee
डगलस एंजेलबर्ट ने कम्प्यूटर माउस का आविष्कार वर्ष 1960 में किया। शुरुआत में यह माउस लकड़ी का बनाया गया था, जिसे चलाने के लिए दो पहियों का उपयोग किया जाता था। डगलस एंजेलबर्ट का जन्म जनवरी, 1925 में ओरेगन ( पोर्टलैण्ड) में हुआ था।