UPP SI (16 June 2024)

Question 1:

Which police force guards India's border with Pakistan and Bangladesh?

पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा की रक्षा कौन - सा पुलिस बल करता है?

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल / Central Industrial Security Force

  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल / Indo-Tibetan Border Police Force

  • सीमा सुरक्षा बल / Border Security Force

  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल / Central Reserve Police Force

Question 2:

When is International Women's Day celebrated?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

  • 16th अगस्त

  • 25th नवंबर

  • 8th सितंबर

  • 8th मार्च

Question 3:

In this question, a passage is followed by a statement. Read the passage carefully and assess the statement based on the given passage.

इस प्रश्न में, एक गद्यांश के बाद एक कथन दिया गया है । गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए गद्यांश के आधार पर कथन का आकलन करें।

Google has removed a total of 85 malicious apps from the Play Store, as security researchers found these apps to be similar to an adware family. These apps were available on the Android Play Store in the form of game, TV and remote control simulator apps. These adware are capable of displaying full screen advertisements, hiding themselves, monitoring the screen unlocking functionality of the device and running in the background of the mobile device. These apps have been downloaded more than 9 million times from the Play Store, out of which an app named “Easy Universal TV Remote” alone has been downloaded more than 5 million times. It is the most downloaded app in the list of 85 adware apps. Despite being signed by different developers and by different AP’s public key certificates, the apps displayed the same source code and shared the same source code.

गूगल ने प्ले स्टोर से कुल 85 द्वेषपूर्ण ऐप हटा दिए हैं, क्योंकि सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इस ऐप को एक एडवेयर परिवार के सदृश माना है। ये ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर गैम, टीवी और रिमोट कंट्रोल सिम्युलेटर ऐप के रूप में उपलब्ध थे । ये एडवेयर फुल स्क्रीन विज्ञापन प्रदर्शित करने, स्वयं को छिपाने, डिवाइस की स्क्रीन अनलॉकिंग कार्यक्षमता की निगरानी करने और मोबाइल डिवाइस की पृष्ठभूमि में चलने में सक्षम हैं। इन एप को प्लेट स्टोर से 9 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है, जिनमें से सिर्फ "ईजी यूनिवर्सल टीवी रिमोट" नामक ऐप को 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। यह 85 एडवेयर ऐप की सूची में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। विभिन्न डेवलपर्स द्वारा और विभिन्न ए.पी. के. सार्वजनिक कुंजी प्रमाणपत्रों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के बावजूद, ऐप्स द्वारा समान स्रोत कोड प्रदर्शित किया गया और समान स्रोत कोड साझा किया गया है।

Statement: / कथन :

These malicious apps can neither monitor the screen unlocking functionality of the device nor run in the background of the device.

ये द्वेषपूर्ण ऐप न तो डिवाइस की स्क्रीन अनलॉकिंग कार्यक्षमता की निगरानी कर सकते हैं और न ही डिवाइस की पृष्ठभूमि में चल सकते हैं।

Choose the correct option from the following options

निम्नलिखित विकल्पों में से उपर्युक्त विकल्प चुनें

A - The statement is definitely true.

A - कथन निश्चित रूप से सत्य है ।

B - The statement is probably true.

B - कथन संभवतः सत्य है ।

C. The statement cannot be determined.

C. कथन निर्धारित नहीं किया जा सकता।

D - The statement is definitely false.

D - कथन निश्चित रूप से गलत है।

  • A

  • C

  • D

  • B

Question 4:

If in the number sequence 5 9 3 2 4 6 7 3 2 9 5, two is subtracted from all the odd numbers and two is subtracted from all the even numbers, then the new number sequence is arranged in ascending order, then which number will be 8th from the right?

यदि संख्या अनुक्रम 5 9 3 2 4 6 7 3 2 9 5 में, सभी विषम संख्याओं में से दो घटाया जाता है और सभी सम संख्याओं में से दो घटाया जाता है, फिर नए संख्या अनुक्रम को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो दाईं ओर से आठवीं संख्या कौन सी होगी ?

  • 5

  • 4

  • 3

  • 1

Question 5:

Replace the question mark with the option that follows the logic applied in the first pair.

प्रश्नचिह्न को उस विकल्प से प्रतिस्थापित कीजिए जो प्रथम युग्म में लागू तर्क का अनुसरण करता है ।

Bleak : Shielded :: Clement : ? ?

  • Harsh

  • Mild

  • Moderate

  • Gentle

Question 6: Upp Si (16 June 2024) 2

  • 15.75%

  • 8.35%

  • 2.65%

  • 7.65%

Question 7:

Y's 7th birthday is on 10th May which falls on Thursday of a leap year. What day will be his 10th birthday?

Y का 7वां जन्मदिन 10 मई को है जो एक लीप वर्ष के बृहस्पतिवार को आता है। उसके 10वें जन्मदिन पर कौन-सा दिन होगा?

  • शनिवार / Saturday

  • रविवार / Sunday

  • मंगलवार / Tuesday

  • सोमवार / Monday

Question 8:

Each of the questions below consists of a statement followed by two arguments numbered I and II. You have to decide which of the two arguments is a 'strong' argument and which of the two is a 'weak' argument. Answer:

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन है, जिसके है। बाद I और II से संख्यांकित दो तर्क दिए गए आपको यह निर्णय लेना है कि कौन-सा तर्क एक 'प्रबल' तर्क है और कौन-सा तर्क 'दुर्बल' तर्क है। उत्तर दीजिए

(A) If only argument I is strong

(A) यदि केवल तर्क I प्रबल

(B) If only argument II is strong

(B) यदि केवल तर्क II प्रबल है

(C) If either argument I or argument II is strong

(C) यदि या तो तर्क I या तर्क II प्रबल है

(D) If neither argument I nor argument II is strong and

(D) यदि न तो तर्क I प्रबल है तथा न ही तर्क II प्रबल है और

(E) If both I and II are strong.

(E) यदि I और II दोनों प्रबल हैं।

Statement: Should the government be involved in internet censorship?

कथन: क्या सरकार को इंटरनेट सेंसरशिप में शामिल होना चाहिए?

तर्क :

(i) Yes, if most of the content is closely monitored by the government, it can cut down a large amount of fraudulent information including false advertising.

(i) हां, यदि सरकार द्वारा अधिकतर सामग्री की बारीकी से निगरानी की जाती है, तो यह झूठे विज्ञापन सहित धोखाधड़ी वाली जानकारी की बड़ी मात्रा में कटौती कर सकता है।

(ii) No, the government should focus on other sensitive issues.

(ii) नहीं, सरकार को अन्य संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

  • C

  • D

  • A

  • B

Question 9:

Select a suitable set of sequence of mathematical operators to replace all the * signs in the following equation and balance it.

निम्नलिखित समीकरण में सभी * चिह्नों को बदलने तथा इसे संतुलित करने के लिए गणितीय संकारकों के अनुक्रम के उपयुक्त समुच्चय का चयन करें।

20 * 84 * 7 * 8

  • – × =

  • × + =

  • + × =

  • – ÷ =

Question 10:

When 131 × 145 × 151 × 166 × 181 is divided by 31, find the remainder.

जब 131 × 145 × 151 × 166 × 181 को 31 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल ज्ञात कीजिए।

  • 3

  • 5

  • 1

  • 7

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed